पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम की एक मूर्ति पाकिस्तान के हैदराबाद में लगाई गयई है। यह मूर्ति उनके सम्मान में लगाई गई लेकिन अब यह मजाक बनकर रह गई है। इस मूर्ति की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस मूर्ति में वसीम अकरम को गेंदबाजी करते दिखाया गया है लेकिन उनका चेहरा कुछ ऐसा बना दिया गया है कि उसको देखकर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
इस मूर्ति का अनावरण अप्रैल 2025 में हुआ था। इसमें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वसीम अकरम को उनकी खास गेंदबाजी शैली में दिखाया गया है। इसमें उन्हें आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 1999 की जर्सी पहने हुए हैं। इस मूर्ति में वसीम अकरम का चेहरा कुछ ऐसा बनाया गया है कि उसको देखकर लोग हंस रहे हैं। इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसके बाद से यह मूर्ति सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड लायंस पर खलील अहमद का कहर! ताश के पत्तों की तरह ढहा दी टीम
मूर्ति देख फैंस ने लिए मजे
सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक शख्स ने लिखा, 'वसीम अकरम को सिल्वेस्टर स्टेलोन ने बनाया है।' एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, 'हैदराबाद के नियाज़ स्टेडियम में वसीम अकरम की मूर्ति, ऐसा बताया गया है कि इस बेहतरीन कलाकृति को देखने के बाद वसीम अकरम ने सुबह अपने लड़कों से बातचीत करना बंद कर दिया।' कई लोगों ने इस मूर्ति की फोटो लेकर खूब Memes भी बनाए हैं।
एक व्यक्ति ने X पर लिखा कि हैदराबाद स्टेडियम में वसीम अकरम की मूर्ति देखकर खुद वसीम अकरम ही बेहोश हो जाएंगे।
एक्स पर एक यूजर ने वसीम अकरम के मूर्ति के बहाने पाकिस्तान की गरीबी का मजाक उड़ाया। उन्होंने लिखा, 'कृपया वसीम अकरम की मूर्ति में दिखाई गई पाकिस्तान की गरीबी पर मत हंसिए। उनके पास पैसे नहीं थे, इसलिए पैसे बचाने के लिए उन्होंने वसीम और वकार दोनों के लिए एक ही मूर्ति बनाया।'
वसीम अकरम का क्रिकेट करियर
वसीम अकरम 1984 से 2003 तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए खेले थे। इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 414 और एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (ODI) में 502 विकेट हासिल किए। अपनी घातक स्विंग के साथ उन्होंने तेज गेंदबाजी की परिभाषा ही बदल दी और पाकिस्तान से निकले सबसे महान और दिग्गज तेज गेंदबाजों में से एक बने हुए हैं। वसीम अकरम ने 2003 के वनडे विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, जहां पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाया था।