logo

ट्रेंडिंग:

पहले गाली, फिर माफी, आखिर कौन हैं खलबली मचाने वाली शर्मिष्ठा?

सोशल मीडिया पर शर्मिष्ठा के एक वीडियो को लेकर खूब हंगामा हुआ। शर्मिष्ठा को तमाम धमकियां भी गईं जिसके बाद उन्होंने माफी मांग ली है।

sharmistha

जमकर हुई शर्मिष्ठा की आलोचना, Photo Credit: Social media

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आज दो चीज़ें ट्रेंड कर रही थीं। #IStandwithSharmishta और Nabi। दोनों चीज़ों के ट्रेंड करने का कारण है एक वीडियो। यह वीडियो 14 मई, 2025 का है। इसे Sharmishtapanoli नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया था। इस वीडियो में लड़की ने एक धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके बाद वीडियो X पर यह वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल हुआ तो विवाद बढ़ा और मांग होने लगी वीडियो में दिख रही लड़की की गिरफ्तारी की। यहां तक कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने भी गिरफ्तारी की मांग उठाई है।

 

वारिस पठान ने शर्मिष्ठा का वीडियो ट्वीट किया और लिखा, 'ये है शर्मिष्ठा। इसने हमारे नबी के बारे में बहुत ही बेहूदा अल्फ़ाज़ इस्तेमाल किया है जो कोई भी मुसलमान बर्दाश्त नहीं करेगा। जब पूरा देश एक साथ मिलकर खड़ा है इस वक्त इस तरह की भाषा बोलकर यह देश में साम्प्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश कर रही है। हमारे भारत के गृह मंत्री से गुज़ारिश है कि इसे फौरन हिरासत में लेकर सख्त क़ानूनी कार्रवाई की जाए।' कई सोशल मीडिया यूजर्स इसे ब्लासफेमी यानी ईशनिंदा का नाम दे रहे हैं और शर्मिष्ठा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद इसे नूपुर शर्मा से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें- 280 करोड़ दिए और पूरी गली ही खरीद ली, इस सिंगर ने ऐसा क्यों किया?

 
कौन हैं शर्मिष्ठा?

 

शर्मिष्ठा की Linkedin प्रोफाइल के मुताबिक, वह सिम्बायसिस लॉ स्कूल, पुणे से कानून की पढ़ाई कर रही हैं और 4th ईयर की स्टूडेंट हैं। उन्होंने अदब सिंह कपूर एंड असोसिएट्स नाम की लॉ फर्म के साथ काम किया है। उनके प्रोफाइल पर 325 फॉलोअर्स और 319 कनेक्शंस हैं। इंस्टाग्राम प्रोफाइल देंखें तो उनके 2 अकाउंट्स हैं sharmishta_19, जहां उनके 77.1K फॉलोअर्स हैं और sharmishtapanoli वाले पर्सनल अकाउंट पर उनके 14.1 K फॉलोअर्स हैं। ये नंबर्स खबर लिखे जाने तक के हैं। वीडियो वायरल होने के बाद शर्मिष्ठा ने 15 मई, 2025 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर 5 पोस्ट्स भी किए।

 

 

अपनी पोस्ट्स में शर्मिष्ठा ने लिखा - 'मैं उन पर्सनैलिटी के बारे में बात कर रही थी जो पहलगाम हमले को लेकर वोकल नहीं थे। मुझे किसी भी धर्म से कोई भेदभाव नहीं है पर दुख की बात यह है कि मेरे वीडियो को गलत तरीके से देखकर मेरे खिलाफ झूठा प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा है ताकि मैं पाकिस्तानी लोगों के खिलाफ अपनी आवाज़ न उठा पाऊं। मेरे परिवार और कॉलेज को धमकी भरे ई-मेल्स आ रहे हैं। मुझे और माता-पिता को बलात्कार की धमकियां मिल रही हैं। यह सिर्फ उन लोगों से मिल सकती हैं जो पहलाम हमले के निर्दोष लोगों के साथ सहानुभूति नहीं रखते। मेरी फोटोज़, लोकेशन इंटरनेट पर सर्कुलेट हो रही हैं। मुझे अपने ही देश के लिए खड़े होने पर ये धमकियां मिल रही हैं। I'm Sorry, Dear Indians। मैंने वह सब किया क्योंकि मेरे लिए पहले देश आता है। उम्मीद करती हूं भारत की किसी भी बेटी को कभी अपने देश के साथ खड़ा होने से कोई न रोके।' 

लोगों ने क्या कहा?

 

शर्मिष्ठा की इन पोस्ट्स के बाद #IStandwithSharmishta ट्रेंड करने लगा। इस ट्रेंड के समर्थन में कई लोगों ने ट्वीट किया। Adesh Tiwari नाम के X हैंडल ने शर्मिष्ठा को लेकर लिखा, 'आज वह अकेली खड़ी है… उसका साथ दो भाइयों @Sharmishta__19 ने निडर होकर भारत में छिपे पाकिस्तानी समर्थकों को बेनकाब किया।'

 

यह भी पढ़ें- विराट कोहली के फैंस हुए गिरफ्तार, वजह हैरान कर देगी

 

कुछ X यूजर्स, जैसे @Sudhanshuz  ने लिखा- 'शर्मिष्टा ने जब 3 खानों (शाहरुख, सलमान, आमिर) से सवाल पूछा, तो इस्लामिस्ट गैंग ने एक पुराना वीडियो निकालकर उन पर हमला शुरू कर दिया।' कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि वे शर्मिष्ठा को दूसरी नूपुर शर्मा नहीं बनने देंगे। दरअसल, साल 2022 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पूर्व प्रवक्ता, नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की। जिसके कारण वह विवादों में आ गईं। इस्लामिक मान्यताओं के प्रति अपमानजनक कमेंट की वजह से कई मुस्लिम देशों में भी इसकी निंदा हुई। 

 

खैर, वापस शर्मिष्ठा पर आएं तो उनके समर्थन में X पर 1 लाख पोस्ट किए जा चुके हैं। वायरल वीडियो से पहले शर्मिष्ठा भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान X पर काफी एक्टिव थीं। उन्होंने पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर, पाकिस्तानी एक्टर्स जैसे हानिया आमिर और बॉलीवुड के कई एक्टर्स जैसे- सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान पर भी वीडियोज़ बनाई हैं। इन वीडियोज़ में वह गाली देती भी दिखाई दी हैं। उन्होंने 7 मई को X पर अपना पहला पोस्ट किया था। इस वीडियो में वह गंदी गालियां देते हुए भारत-पाकिस्तान तनाव पर टिप्पणी कर रहीं थीं। उन्होंने एक वीडियो में यह भी कहा है कि रीच के लिए यह सब करना पड़ता है।

 

शर्मिष्ठा ने मांगी माफी

 

X के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी इस पूरे विवाद को लेकर माफी मांगी है। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शर्मिष्ठा ने लिखा, 'मैं माफी मांगती हूं। मैंने जो भी लिखा वे मेरी निजी भावनाएं हैं। मैं कभी जानबूझकर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं चाहती थी। कोई हर्ट हुआ हो तो मैं उससे माफी मांगना चाहूंगी। अब से मैं अपनी पोस्ट्स को लेकर सावधानी बरतूंगी। मेरी माफी फिर से स्वीकार करें।' सोशल मीडिया यूज़र्स शर्मिष्ठा को सेफ्टी देने की बात कर रहे हैं लेकिन अभी तक इस मामले में किसी भी तरह की आधिकारिक कार्रवाई की पुष्टि नहीं हुई है। ना ही कोई आधिकारिक बयान आया है।

Related Topic:#Viral News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap