logo

ट्रेंडिंग:

'आप अपने पिता के कितने परसेंट', MLA उमेश कुमार से भिड़े अमिताभ बच्चन

उत्तराखंड के खानपुर से विधायक उमेश कुमार का एक कमेंट सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को नागवार गुजरा। अमिताभ बच्चन ने करारा जवाब दिया तो इसकी चर्चा होने लगी है।

Umesh Kumar and Amitabh Bachchan.

उमेश कुमार और अमिताभ बच्चन। ( Photo Credit: FB/Umesh Kumar and Amitabh Bachchan)

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उत्तराखंड की खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के बीच फेसबुक पर बहस हो गई। एक दिन पहले यानी 23 जून को अमिताभ बच्चन ने अपने फेसबुक में दो फोटो अपलोड की। बैरिकेडिंग के एक तरफ हाथ जोड़े अमिताभ बच्चन खड़े हैं और दूसरी तरफ उनके प्रशंसक। पूरा बवाल इसी फोटो के कमेंट सेक्शन से शुरू हुआ। आइए समझते हैं विस्तार से।

 

फेसबुक पर पोस्ट अपनी फोटो के साथ अमिताभ बच्चन ने कैप्शन लिखा, 'FB 4339 - जी हां मैं प्रशंसा करता हूं अभिषेक की तो!' इसी पोस्ट पर उमेश कुमार ने कमेंट किया और लिखा, 'शाहरुख का बेटा उनका 10% नहीं, तेंदुलकर का बेटा उनका 10% नहीं, गावस्कर का बेटा उनका 10% नहीं, अंबानी का बेटा उनका 10% नहीं तो हम अमिताभ बच्चन जी से उम्मीद क्यों करें कि उनका बेटा उनका शत प्रतिशत हो? लेजेंड्स सदियों में पैदा होते है।' उमेश कुमार का यह बयान शायद अमिताभ बच्चन को पसंद नहीं है। तभी तो उन्होंने जवाब में पूछा, 'आप अपने पिता के कितने परसेंट हैं?' एक अन्य पोस्ट में उमेश कुमार ने लिखा, 'अमिताभ बच्चन जी मैंने कुछ गलत नहीं कहा था, आप ऑफेंडेड हो गए।'

 

 

यह भी पढ़ें: Panchayat 5 में क्या मंजू देवी फिर प्रधान बनकर करेंगी वापसी?

'आपको सोचकर लिखना चाहिए'

राजन कुंद्रा नाम के फेसबुक यूजर्स ने लिखा, 'उमेश जी आपको थोड़ा सोचकर कुछ भी लिखना चाहिए। आपकी लेखनी सही है, मगर वह दो अर्थी शब्द हैं। इस वजह से आप सही भी लिखेंगे तो सामने वाले को खराब लगेगा। अमिताभ बच्चन जी भी सही है और आप भी सही है। बस थोड़ा समझने की आवश्यकता है।

जलसा के बाहर भीड़ पर दिया ये जवाब

अमिताभ बच्चन ने कई और यूजर्स की पोस्ट पर जवाब दिया। मसलन, शिवकेथारम काशी विश्वनाथ नाम के शख्स ने अमिताभ बच्चन के घर के बाहर लगने वाली भीड़ पर टिप्पणी की और लिखा, 'मैं वहां बेरोजगार लोगों को खड़ा देख सकता हूं।' जवाब में अमिताभ बच्चन ने कहा, 'तो उन्हें नौकरी दो? जब वे जलसा के गेट पर फैन मीटिंग में खड़े होते हैं तो उन्हें प्यार में नौकरी दी जाती है।

 

 

यह भी पढ़ें: अमिताभ क्यों नहीं करते कभी पत्नी और बहू की तारीफ? बिग बी ने दिया जवाब

अच्छे पिता और पति पर क्या कहा?

पलक तिवारी ने लिखा, लोग किसी व्यक्ति का मूल्यांकन उसकी सफलता से करते हैं, लेकिन एक पिता बहुत सी चीजें देखता है। अगर आप उसकी (अभिषेक) प्रशंसा करते हैं तो वह निश्चित रूप से एक अच्छा बेटा है। मगर उसे एक अच्छा इंसान भी बनाने का प्रयास करें, ताकि वह आपके जैसा एक अच्छा पति और पिता भी बन सके। जवाब में अमिताभ बच्चन ने कहा, 'पलक कपूर तुम्हें कैसे पता कि वह नहीं है?'

 

'मैं हरिवंश राय बच्चन का बेटा हूं'

अभिजीत चौधरी ने कमेंट किया, 'किसी मशहूर व्यक्ति का बच्चा होना बहुत मुश्किल है। आपको जीवन के हर पल में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अभिषेक एक अच्छे अभिनेता हैं। आपको भी उनके साथ ऐसे ही रहना चाहिए। जवाब में अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'कृपया यह मत भूलिए कि मैं महानतम डॉ. हरिवंश राय बच्चन का बेटा हूं। मैं या परिवार में कोई भी उनसे बड़ा नहीं हो सकता।'

 

 

Related Topic:#Amitabh Bachchan

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap