चुपके से शादी और धांसू रिसेप्शन, अब ट्रोल क्यों होने लगे खान सर?
खान सर ने अपनी शादी के बाद सोमवार को रिसेप्शन पार्टी रखी थी। इस रिसेप्शन पार्टी में उनकी दुलहन घूंघट में नजर आईं और अब इसी वजह से खान सर ट्रोल हो रहे हैं।

रिसेप्शन पार्टी में अपनी पत्नी और मेहमानों के साथ खान सर, Photo Credit: Social Media
मशहूर शिक्षक खान सर अपने खास अंदाज के लिए चर्चा में रहते हैं। कभी वह अतरंगी अंदाज में पढ़ाते हैं तो कभी ऐसे उदाहरण दे देते हैं कि वह सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। कुछ दिन पहले ही एक वीडियो में खान सर ने बताया था कि उन्होंने शादी कर ली है और जल्द ही रिसेप्शन देंगे। यह रिसेप्शन पार्टी 2 जून को बिहार की राजधानी पटना में रखी गई। इस रिसेप्शन पार्टी में कई वीआईपी मेहमान आए लेकिन अब खान सर अलग ही वजह से ट्रोल हो रहे हैं। अपना असली नाम कभी न बताने वाले खान सर की पत्नी का नाम क्या है, इसको लेकर भी सवाल पूछे जा रहे हैं। हालांकि, सबसे ज्यादा चर्चा या यूं कहें कि ट्रोलिंग खान सर की दुलहन के घूंघट को लेकर हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग खान सर को दकियानूसी बता रहे है कि उन्होंने अपनी पत्नी का चेहरा ही नहीं दिखाया और रिसेप्शन में उनका चेहरा घूंघट में ही छिपा रहा।
खान सर एक कोचिंग चलाते हैं। पटना से शुरू हुआ यह कोचिंग संस्थान अब कई अन्य शहरों में भी अपने पैर पसार रहा है। पढ़ाने के अतरंगी स्टाइल, सस्ती फीस और वायरल वीडियोज की वजह से खान सर हमेशा चर्चा में रहते हैं। रोचक बात है कि उनका असली नाम क्या है, यह किसी को शायद ही पता है। एक बार तो खुद खान सर ने ही कहा था कि उन्हें कुछ लोग 'अमित सिंह' बुलाते हैं। आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, खान सर के साथ स्कूल में पढ़ने वाले कुछ लोगों ने बताया था कि उनका नाम फैसल खान है। हालांकि, आज का विषय कुछ और है।
यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर छाया 'विशाल मेगा मार्ट गार्ड' ट्रेंड, ये है पूरा मामला
खान सर ने किया था शादी का खुलासा
कुछ दिन पहले आए एक वीडियो में खान सर ने अपनी क्लास में ही खुलासा किया था कि उन्होंने शादी कर ली है। इस वीडियो में खान सर ने कहा था, 'इसी युद्ध के समय मैंने शादी कर ली है। बहुत कम लोग थे लेकिन अब आप लोगों को बता रहा हूं। आप लोगों को बता इसलिए रहा हूं कि आपके लिए भोज का इंतजाम कर रहा हूं। आप लोग ही मेरे सबकुछ हैं और मेरा वजूद आप से ही है।' वादे के मुताबिक, खान सर ने 2 जून को पटना में अपनी शादी का रिसेप्शन रखा। इस शादी में दर्जनों सेलिब्रिटी, नेता, अधिकारी, एजुकेटर और अन्य क्षेत्रों की हस्तियां भी शामिल हुईं।
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव के साथ खान सर की बातचीत भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि खान सर से तेजस्वी ने शादी के बारे में पूछा तो जवाब चिर-परिचित अंदाज में ही मिला। खान सर ने तेजस्वी से कहा, 'जब इंडिया-पाकिस्तान का कॉन्फ्लिक्ट चल रहा था, उसी वक्त शादी की मैंने। मॉडल एकदम आपका वाला ही था। चुपचाप से करना है, बाद में बताना है। 12-13 लोग थे बस, जैसे आप किए न, वैसे ही मैंने भी शादी की। मैंने सोचा कि कहां से कॉपी करें तो आप से ही कर लें।'
तेजस्वी के फैन निकले खान सर।।#khansirmarriage #KhanSirReception #KhanSirWedding pic.twitter.com/00IZ6ScvzK
— Ashish Paswan (@ashishpaswan0) June 3, 2025
सोशल मीडिया पर छा गए खान सर
उनके इस रिसेप्शन में बिहार सरकार में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, पूर्व डिप्टी सीएम और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मंत्री नितिन मिश्र, मुकेश सहनी, पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन और अन्य नेता पहुंचे। इसके अलावा, एजुकेटर गगन प्रताप, हिमांशी सिंह, फिजिक्सवाला के फाउंडर अलख पांडेय और कई अन्य शिक्षक भी उनकी इस पार्टी में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें: पहले गाली, फिर माफी, आखिर कौन हैं खलबली मचाने वाली शर्मिष्ठा?
नीलू पंडित नाम के एक शख्स ने X पर किए गए पोस्ट में लिखा है, 'कहने को तो खान सर महिला सशक्तीकरण, नारी सम्मान और भेदभाव के खिलाफ बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन हकीकत यह है कि 21वीं सदी में भी वह अपनी ही पत्नी को घूंघट से बाहर नहीं आने दे रहे। पढे़-लिखे खान सर और अनपढ़ मौलानाओं मे कोई फर्क नहीं है।'
कहने को तो खान सर महिला सशक्तिकरण, नारी सम्मान और भेदभाव के खिलाफ बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। लेकिन हकीकत ये है कि 21वीं सदी में भी वो अपनी ही पत्नी को घूंघट से बाहर नहीं आने दे रहे।
— Neelu Pandit (प्रयागराज) (@prayagraj_naini) June 3, 2025
पढे लिखे खान सर और अनपढ़ मौलानाओं मे कोई फर्क नहीं है pic.twitter.com/zRaMG6aOjn
ज्योति यादव नाम के एक X हैंडल पर लिखा गया, 'कभी आप ऐसी शादी में गए हो जिसने दूल्हा और दुल्हन का नाम तक न पता हो? क्या 21वीं सदी जहां प्रीवेडिंग सूट होना शुरू हो गया हो, वहीं आपको दुलहन का चेहरा तक देखने को न मिले। मैं तो ऐसी शादी में कभी न जाऊं। नारीशक्ति की बात करने वाले ख़ान सर अपनी पत्नी का न नाम सार्वजनिक किया न ही घूंघट खोलने दिया, क्यों? आख़िर ख़ान सर को किस बात का डर है? खान सर आप शिक्षक हैं, आप से यह उम्मीद नहीं थी।'
बचाव में भी उतरे लोग
दूसरी तरफ खान सर को ट्रोल करने वाले लोग भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते नजर आए। ऐसे ही एक शख्स सुजीत सचान ने लिखा, 'खान सर बच्चों कों 200-300 रूपये में एक विषय पढ़ा देते है, कई बच्चों से फीस भी नहीं लेते हैं। खान सर की वजह से लाखों गरीब बच्चे आज नौकरी कर रहे है अच्छी जिंदगी जी रहे हैं। लोग यह भूलकर उनकी पत्नी के घूंघट पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। बहुत बेवकूफ लोग हैं।'
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap