सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा ने एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। दरअसल, भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक काश पटेल को अमेरिका की सबसे शक्तिशाली खुफिया और सुरक्षा सेवाओं में से एक फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ( FBI) का चीफ बनाया गया हैं।
शुक्रवार को उन्हें आधिकारिक तौर पर एफबीआई के नए निदेशक के रूप में शपथ दिलाई गई। काश पटेल की नियुक्ति के तुरंत बाद, महिंद्रा ने एक्स पर काश पटेल की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'काश पटेल, एफबीआई के नए निदेशक। ऐसा नहीं लगता कि आप इस आदमी से पंगा ले सकते हैं। ध्यान रखें।'
यह भी पढ़ें: कहानी काश पटेल की, ट्रंप के वफादार और अब FBI के नए डायरेक्टर
काश पटेल को तोहफे में मिलेगी थार?
इसी को देखते हुए एक एक्स यूजर हर्षित ने उनके पोस्ट पर कमेंट कर सुझाव दिया कि 'इनको भी थार गिफ्ट कर दो सर।' इसी पर महिंद्रा ने रिप्लाई देते हुए लिखा, 'हम्म। थार के लायक तो लगता है ये शख्स।' महिंद्रा के इस कमेंट के बाद यह पोस्ट तेजी से वायरल होने लगा और सोशल मीडिया यूजर्स ने महिंद्रा की जमकर प्रशंसा की।
बता दें कि आनंद महिंद्रा ने पहले भी कई प्रमुख हस्तियों को उनकी उपलब्धियों के सम्मान में अपनी ऑटो कंपनी की कारें तोहफे में दी हैं। इससे पहले, आनंद महिंद्रा ने भारत की पहली बिना हाथ वाली तीरंदाज शीतल देवी को एक नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन गिफ्ट की थी।
यह भी पढ़ें: FBI के 9वें डायरेक्टर बने काश पटेल, भगवद गीता पर हाथ रखकर ली शपथ
पहले भी दे चुकें तोहफे
इसके अलावा, भारत के बल्लेबाज सरफराज खान के पिता नौशाद खान को भी महिंद्रा समूह के चेयरमैन ने एक थार तोहफे में दी थी। इस बीच, काश पटेल ने हाल ही में सुर्खियां बटोरीं, क्योंकि वह एफबीआई निदेशक के रूप में अपनी नियुक्ति के बाद ट्रंप प्रशासन के सबसे प्रभावशाली नियुक्तियों में से एक के रूप में उभरे।