logo

ट्रेंडिंग:

FBI चीफ काश पटेल को थार गिफ्ट करेंगे आनंद महिंद्रा? एक्स पर देखें जवाब

एक एक्स यूजर ने आनंद महिंद्रा से FBI डायरेक्टर काश पटेल को थार गिफ्ट करने को कहा। इसपर महिंद्रा ने जवाब दिया 'हम्म थार के लायक तो लगता है ये शक्स।'

Anand Mahindra's Viral Response

आनंद महिंद्रा, Photo Credit: PTI

सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा ने एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। दरअसल, भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक काश पटेल को अमेरिका की सबसे शक्तिशाली खुफिया और सुरक्षा सेवाओं में से एक फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ( FBI) का चीफ बनाया गया हैं।

 

शुक्रवार को उन्हें आधिकारिक तौर पर एफबीआई के नए निदेशक के रूप में शपथ दिलाई गई। काश पटेल की नियुक्ति के तुरंत बाद, महिंद्रा ने एक्स पर काश पटेल की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'काश पटेल, एफबीआई के नए निदेशक। ऐसा नहीं लगता कि आप इस आदमी से पंगा ले सकते हैं। ध्यान रखें।'

 

यह भी पढ़ें: कहानी काश पटेल की, ट्रंप के वफादार और अब FBI के नए डायरेक्टर

काश पटेल को तोहफे में मिलेगी थार?

इसी को देखते हुए एक एक्स यूजर हर्षित ने उनके पोस्ट पर कमेंट कर सुझाव दिया कि 'इनको भी थार गिफ्ट कर दो सर।' इसी पर महिंद्रा ने रिप्लाई देते हुए लिखा, 'हम्म। थार के लायक तो लगता है ये शख्स।' महिंद्रा के इस कमेंट के बाद यह पोस्ट तेजी से वायरल होने लगा और सोशल मीडिया यूजर्स ने महिंद्रा की जमकर प्रशंसा की। 

 

 

बता दें कि आनंद महिंद्रा ने पहले भी कई प्रमुख हस्तियों को उनकी उपलब्धियों के सम्मान में अपनी ऑटो कंपनी की कारें तोहफे में दी हैं। इससे पहले, आनंद महिंद्रा ने भारत की पहली बिना हाथ वाली तीरंदाज शीतल देवी को एक नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन गिफ्ट की थी।

 

 

यह भी पढ़ें: FBI के 9वें डायरेक्टर बने काश पटेल, भगवद गीता पर हाथ रखकर ली शपथ

पहले भी दे चुकें तोहफे

इसके अलावा, भारत के बल्लेबाज सरफराज खान के पिता नौशाद खान को भी महिंद्रा समूह के चेयरमैन ने एक थार तोहफे में दी थी। इस बीच, काश पटेल ने हाल ही में सुर्खियां बटोरीं, क्योंकि वह एफबीआई निदेशक के रूप में अपनी नियुक्ति के बाद ट्रंप प्रशासन के सबसे प्रभावशाली नियुक्तियों में से एक के रूप में उभरे।

Related Topic:#Kash Patel

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap