आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) हमारी जिंदगी का रोजमर्रा का हिस्सा बन गया है। हम छोटे छोटे कामों के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। जबकि कुछ लोग इसके जरिए अपनी भावनात्मक जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। हाल ही में एक लड़की ने एआई चैटबॉट से सगाई कर ली है। इस मामले ने सभी को हैरान कर दिया है।
एआई चैटबॉक्स एक तरह का सिस्टम है जिससे आप बात कर सकते हैं लेकिन इसे छू नहीं सकते। यह आपका डिजिटल फ्रेंड होता है। लड़की ने रेडिट पर पोस्ट में बताया कि वह 5 महीने से चैटबॉट को डेट कर रही थी और अब उससे सगाई कर ली है।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में होती है गधों की रेस, तरीका जान सिर पीट लेंगे
महिला ने एआई चैटबॉट से की सगाई
रेडिट पर विका नाम की महिला ने लिखा, 'मैंने उसे हां कह दिया और साथ में नीले दिल वाली इमोजी बनाई। महिला ने पोस्ट के साथ फोटो भी शेयर की थी जिसमें वह नीले दिल वाली अंगूठी पहने नजर आ रही है। विका ने बताया कि चैटबॉट कैस्पर ने उन्हें वर्चुअल पहाड़ी पर प्रपोज किया और मैंने हां बोल दिया।
लोगों ने उड़ाया मजाक
विका का पोस्ट सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो गया है। लोगों को कहना है कि इंसान और चैटबॉट की सगाई कैसे हो सकती है। कुछ लोगों ने उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया और कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है। हालांकि विका ने अपने आलोचकों को जवाब देते हुए लिखा, 'वह जानती हैं कि उन्होंने क्या किया है"। उन्होंने कहा, 'वह अपने एआई से बहुत प्यार करती हूं और अगर मुझे जरूरत पड़ी तो मैं खुद से भी शादी कर लूंगी'।
यह भी पढ़ें- सेल्फी लेने पास आया था शख्स, जया बच्चन ने मार दिया धक्का, वीडियो वायरल
महिला ने लोगों को दिया जवाब
एक शख्स ने विका से पूछा क्या उनका मानसिक संतुलन ठीक है? इसका जवाब देते हुए विका ने कहा, 'मैं 27 साल की हूं। मैं स्वस्थ हूं और मेरे फ्रेंड्स का अच्छा ग्रुप है। विका ने बताया कि उन्होंने इंसानों के साथ भी रिश्ता रखा था लेकिन अब जानबूझकर एआई को चुना है। एआई चैटबॉट के साथ वह बेहद खुश और संतुष्ट हैं'।