logo

ट्रेंडिंग:

'सॉरी भैया, प्लीज', बैट से पीटा, गाड़ी तोड़ी, लोग देखते रहे, FIR दर्ज

गुरुग्राम में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जब दो स्कॉर्पियो सवारों ने एक बाइक वाले शख्स को बेसबॉल के बैट से पीटा और उसकी गाड़ी तोड़ दी।

Screengrab of viral video । Photo Credit: X

वायरल वीडियो का स्क्रीनग्रैब । Photo Credit: X

'भैया, सॉरी। सॉरी भैया। भैया, भैया, भैया, प्लीज़...'

वह लगातार यही बात रटे जा रहा था। उसके हाथ जुड़े हुए थे, पर सामने खड़ा एक ताकतवर बॉडी बिल्डर सा दिखने वाला आदमी उसे लगातार पीटता रहता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो आदमी मिलकर एक बाइक सवार को पीटते हुए नजर आ रहे हैं।

 

उस आदमी की एक हाथ पर टैटू है, दाढ़ी है, और वह गुस्से में बाइक सवार के सीने पर जोर से मुक्का मारता है। फिर उसके हेलमेट को पकड़कर जोर से हिलाता है। बाइक सवार लगातार माफी मांगता रहता है, लेकिन वह रुका नहीं।

 

वीडियो में आगे दिखता है कि एक और आदमी, जिसने लाल रंग की वेस्ट पहन रखी है, बाइक सवार के हेलमेट को पकड़ता है और उसके चेहरे पर जोरदार थप्पड़ मारता है। फिर वह दूसरी तरफ से आता है और उसके सिर पर एक और वार करता है, जिससे हेलमेट का कांच निकलकर गिर जाता है।

 

 

आरोपियों की पहचान हो गई

पुलिस ने कहा, ‘यह घटना रविवार को हुई, जब बाइकर्स का एक ग्रुप एंबियंस मॉल से पटौदी को ब्रेकफास्ट के लिए जा रहा था। सेक्टर 37 थाने में गुरुग्राम के एक निवासी ने शिकायत दर्ज करवाई है। बताया गया कि द्वारका एक्सप्रेसवे पर स्कॉर्पियो सवार लोगों की लापरवाह ड्राइविंग के चलते झगड़ा शुरू हुआ, जो बाद में लड़ाई-झगड़े में बदल गया। एफआईआर दर्ज कर ली गई है।’

 

पुलिस ने आगे कहा, ‘वीडियो में दिख रहे आरोपियों की पहचान हो गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।’

एक और वीडियो में दिखता है कि वही आदमी बाइक सवार को बेसबॉल के बैट से मारता है। बैट सीधा हेलमेट पर लगता है, लेकिन आसपास खड़े लोग बचाने की कोशिश नहीं करते।

 

बाइक भी तोड़ी
एक अन्य क्लिप में वही लोग बाइक पर ही बैट से हमला करते हैं — बार-बार पूरी ताकत से मारते हैं, गंदी-गंदी गालियां देते हैं, और पूरी तरह बाइक सवार को निशाना बनाते हैं।

कुछ लोग यह सब देखते रहते हैं, थोड़ी देर रुकते हैं, फिर चुपचाप वहां से चले जाते हैं। कुछ गाड़ियां रुकती हैं, राहगीर भी दिखते हैं, लेकिन कोई भी मदद नहीं करता।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap