महाकुंभ के पहले दिन करीब डेढ़ करोड़ लोगों ने स्नान किया, लेकिन इस महाकुंभ में जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा वह थीं साध्वी हर्षा रिछारिया।
हर्षा रिछारिया सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। उनके बारे में सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट्स भी आ रहे हैं। कुछ लोग इन्हें सबसे सुंदर साध्वी कह रहे हैं तो कुछ लोग कह रहे हैं कि आंखों में लेंस लगाए ये साध्वी कौन है?
कौन हैं हर्षा रिछारिया
हर्षा रिछारिया खुद को आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी की शिष्या बताती हैं। यह निरंजनी अखाड़े से जुड़ी हुई हैं। हर्षा खुद को सोशल एक्टिविस्ट भी कहती हैं। वैसे तो वह मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली हैं लेकिन फिलहाल उत्तराखंड में रह रही हैं। वह खुद को 'हिंदू सनातन शेरनी' भी बताती हैं।
बड़े कलाकारों से है कनेक्शन
हर्षा न सिर्फ सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हैं बल्कि इनको बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े कलाकारों के साथ भी देखा गया है। इन्होंने मोहित चौहान, सोनू निगम, शान, परमिश वर्मा, और सुकृति कक्कड़ के साथ कई इवेंट्स होस्ट किए हैं। इन इवेंट्स में उन्होंने ऐंकरिंग की है जिसमें उनके स्किल की काफी चर्चा हो रही है।
सोशल मीडिया पर हो रहे तरह तरह के पोस्ट
इन्स्टाग्राम पर हैं काफी फॉलोवर्स
इन्स्टाग्राम पर इनके सात लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। इनके इन्स्टाग्राम अकाउंट पर आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी के साथ भी फोटो दिख जाएगी। हर्षा ने अपना यूट्यूब चैनल 21 जनवरी 2019 को ट्रैवलर हर्षा के नाम से बनाया था।
सोशल मीडिया पर लोग इनके सुंदरता की काफी तारीफ कर रहे हैं और इन्हें सबसे सुंदर साध्वी बता रहे हैं।