रिटेल चेन कंपनी Kohl's ने अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एशले बुकानन को नियुक्ति के चार महीने के भीतर ही नौकरी से निकाल दिया है। एशले ने अपनी एक महिला मित्र के साथ एक डील की थी। कंपनी ने जांच में पाया कि इस डील में नियमों का उल्लंघन किया गया और कंपनी के हितों का टकराव हो रहा था। वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एशले बुकानन ने कोहल्स को वेंडर ट्रांजेक्शन में शामिल होने को कहा था। मगर यह सौदा नीतियों के खिलाफ था।
Kohl's ने एक बयान में कहा कि बुकानन को तब बर्खास्त किया गया है जब एक जांच में पाया गया कि उन्होंने कंपनी को ऐसे लेनदेन में शामिल होने का निर्देश दिया था, जिसमें हितों का टकराव हो रहा था। बता दें कि एशले बुकानन को जनवरी महीने में Kohl's का सीईओ नियुक्त किया गया था।
तीन साल में चार CEO बदले
Kohl's पिछले तीन साल में चार सीआईओ बदल चुकी है। अब कंपनी बोर्ड के सदस्य माइकल बेंडर को अंतरिम सीईओ नियुक्त किया गया है। माइकल पिछले तीन साल में सीईओ का पद संभालने वाले चौथे शख्स बने हैं।
यह भी पढ़ें- GST का एक और रिकॉर्ड, एक महीने में हुई 2.37 लाख करोड़ की कमाई
जांच में सामने आया है कि एशले बुकानन के चंद्रा होल्ट के साथ संबंध हैं। दोनों वॉलमार्ट में एक साथ काम कर चुके हैं। कंपनी की एक फाइलिंग के मुताबिक, वेंडर ने Kohl's के साथ असामान्य रूप से अनुकूल शर्तों के साथ कई मिलियन डॉलर के परामर्श समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। Kohl's ने गुरुवार को घोषणा की कि सीईओ एशले बुकानन को नौकरी से चार महीने से भी कम समय में बर्खास्त कर दिया गया है।
सभी इक्विटी भी लौटानी होगी
प्रतिभूति फाइलिंग के मुताबिक, एशले बुकानन को कंपनी से मिले सभी इक्विटी भी वापस करनी होगी। इसके अलावा, उन्हें कंपनी को 2.5 मिलियन डॉलर के साइनिंग अवार्ड के लिए आनुपातिक आधार पर क्षतिपूर्ति भी करनी होगी।
यह भी पढ़ें- 20-20% हिस्सेदारी, 24000 करोड़ का निवेश; सऊदी अरामको का प्लान क्या है?
कौन हैं चंद्रा होल्ट?
लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक चंद्रा होल्ट मौजूदा समय में इनक्रेडिब्रू की संस्थापक और सीईओ हैं। इनक्रेडिब्रू विटामिन और खनिजों से भरपूर एक कॉफी ब्रांड है। चंद्रा ने 2021 में वॉलमार्ट को अलविदा कहा था। इसके बाद वह कॉन के होमप्लस की सीईओ बनीं। 2023 में होल्ट बियॉन्ड इंक के सीईओ की जिम्मेदारी निभाई। यह कंपनी ओवरस्टॉक डॉट कॉम और बेड बाथ एंड बियॉन्ड की भी मालिक है। यहां चंद्रा ने एक साल तक कंपनी का नेतृत्व किया।
अंतरिम सीईओ ने क्या कहा?
अंतरिम सीईओ की जिम्मेदारी संभालने के बाद एक मई को हुई बैठक में माइकल बेंडर ने कर्मचारियों से कहा, 'यह वह क्षण नहीं है जिसकी हमने अपेक्षा की थी। न ही वह रिजल्ट है... जो हम कंपनी और अपने सहयोगियों के लिए चाहते थे। मगर यह हमारे लिए सही निर्णय है।'