बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के औद्योगिक विकास के लिए विशेष आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है। उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि बिहार में उद्योग लगाने के लिए अब उद्यमियों को विशेष आर्थिक पैकेज दिया जाएगा। सरकार चाहती है कि राज्य में उद्योगों की संख्या बढ़े इसलिए नए उद्यमियों को कई योजनाओं में अब बड़ी छूट दी जाएगी।
बिहार में बेरोजगारी और पलायन बड़ा मुद्दा है। विपक्ष पलायन को लेकर आए दिन नीतीश सरकार से सवाल पूछता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल के दिनों में एक के बाद एक कई योजनाओं का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि बिहार के युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी, उद्यमियों के लिए अगले 6 महीनें में कई सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
यह भी पढ़ें: सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के फार्म की फीस 100 रुपये, नीतीश सरकार का ऐलान
उद्यमियों को लिए दोगुना होगी प्रोत्साहन राशि
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया है, 'कैपिटल कैपिटल सब्सिडी, ब्याज सब्सिडी तथा जीएसटी के लिए दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को दोगुना किया जाएगा। उद्योग लगाने के लिए सभी जिलों में जमीन की व्यवस्था की जाएगी और ज्यादा रोजगार देने वाले उद्योगों को मुफ्त में जमीन दी जाएगी।'
औद्योगिक जमीनों के विवाद को जल्द सुलझाया जाएगा
सीएम नीतीश कुमार ने कहा, 'उद्योग लगाने हेतु आवंटित भूमि से संबंधित विवादों को समाप्त किया जाएगा। यह सारी सुविधाएं अगले 6 महीने में उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को दी जाएंगी। इसके अलावा कई और प्रावधान भी किए गए हैं, जिससे राज्य में उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को काफी मदद मिलेगी। इस संबंध में विस्तृत अधिसूचना अलग से जारी की जाएगी।'
यह भी पढ़ें- BJP, JDU, RJD; अति पिछड़ों पर टिकी सभी की निगाहें, कौन मारेगा बाजी?
क्या है इस योजना का मकसद?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, 'राज्य सरकार की इस पहल का उद्देश्य है कि बिहार में उद्योगों को और ज्यादा बढ़ावा मिले, बिहार के युवा दक्ष एवं आत्मनिर्भर हों तथा उन्हें अधिक से अधिक रोजगार मिल सके एवं उनका भविष्य सुरक्षित हो।'