logo

ट्रेंडिंग:

कैरोटिड एंजियोप्लास्टी क्या है, राकेश रोशन क्यों करा रहे ट्रीटमेंट?

गर्दन में एंजियोप्लास्टी के वजह से फिल्म निर्माता राकेश रोशन को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Image of Hrithik Roshan

फिल्म निर्माता राकेश रोशन और अभिनेता ऋतिक रोशन।(Photo Credit: @hrithikroshan/ Instagram)

फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन के पिता और मशहूर फिल्म निर्माता राकेश रोशन को हाल ही में स्वास्थ्य संबंधी समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि उन्हें गर्दन में एंजियोप्लास्टी करानी पड़ी। यह खबर सुनकर उनके चाहने वालों को चिंता हुई लेकिन परिवार की ओर से यह जानकारी दी गई है कि अब उनकी हालत पूरी तरह ठीक है और घबराने की कोई बात नहीं है।

 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राकेश रोशन को 16 जुलाई को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ समय के लिए उन्हें आईसीयू में भी रखा गया था लेकिन अब उन्हें सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है और उनकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। इस बात की पुष्टि उनकी बेटी सुनैना रोशन ने की है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘पापा की गर्दन में एंजियोप्लास्टी हुई है लेकिन अब वह बिल्कुल ठीक हैं। घबराने की कोई बात नहीं है, वह आराम कर रहे हैं।’

 

यह भी पढ़ें: 70-80 के दशक में पीक पर थे राजेश खन्ना, फिर कैसा आया करियर में डाउनफॉल

क्या होती है कैरोटिड एंजियोप्लास्टी?

मानव शरीर में गर्दन के दोनों ओर 'कैरोटिड आर्टरी' नाम की दो मुख्य नसें होती हैं, जो दिल से दिमाग तक ऑक्सीजन युक्त रक्त पहुंचाती हैं। जब इनमें किसी वजह से ब्लॉकेज आ जाता है, तो दिमाग तक रक्त प्रवाह बाधित हो सकता है। इससे ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। इस स्थिति से बचाव के लिए 'कैरोटिड एंजियोप्लास्टी' की जाती है।

 

इस प्रक्रिया में डॉक्टर एक पतली सी ट्यूब (कैथेटर) को शरीर की बड़ी रक्त नली के जरिए अंदर डालते हैं और उसे उस जगह तक पहुंचाते हैं जहां नस में रुकावट होती है। वहां एक गुब्बारे (बलून) की मदद से अवरोधित नस को फैलाया जाता है और यदि जरूरत हो, तो वहां एक स्टेंट भी डाला जाता है ताकि वह नस दोबारा संकरी न हो। यह एक आधुनिक और कारगर प्रक्रिया है जो ब्रेन स्ट्रोक जैसी गंभीर समस्याओं से बचा सकती है।

ऋतिक रोशन लगातार जा रहे हैं अस्पताल

राकेश रोशन की देखभाल के लिए पूरा परिवार उनके साथ है। उनके बेटे ऋतिक रोशन लगातार अस्पताल जाकर उनका हालचाल ले रहे हैं। ऋतिक की पार्टनर सबा आजाद और बहन सुनैना रोशन भी इस समय में उनके साथ मौजूद हैं और उनका ध्यान रख रही हैं। परिवार का कहना है कि वह हर पल उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए हैं ताकि जल्द से जल्द वह पूरी तरह स्वस्थ हो सकें।

 

यह भी पढ़ें: 4000 Cr से ज्यादा है 'रामायण' का बजट, कौन हैं निर्माता नमित मल्होत्रा?

 

ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजेन खान से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने यह कहकर जवाब देने से मना कर दिया कि वह पारिवारिक मामलों पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहतीं।
राकेश रोशन का बॉलीवुड में बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने 'खुदगर्ज' से निर्देशन की शुरुआत की थी और उसके बाद ‘करण अर्जुन’, ‘कहो ना प्यार है’, ‘कोई मिल गया’, ‘कृष’ और ‘कृष 3’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं। खास बात यह रही कि उन्होंने बेटे ऋतिक रोशन को बतौर हीरो लॉन्च किया था।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap