बांग्लादेश में एयर फोर्स का एक ट्रेनिंग विमान क्रैश हो गया है। विमान एक स्कूल कैंपस में गिरा है। ढाका के उत्तरा इलाके में हुई इस दुर्घटना में 19 लोगों की मौत हो गई है। बांग्लादेशी सेना के मुताबिक जब यह हादसा हुआ है, तब वहां बच्चे मौजूद थे। हादसे के बाद लोग कॉलेज कैंपस से भागते नजर आ रहे हैं।
यह विमान माइलस्टोन स्कूल में ही क्रैश हुआ है। बांग्लादेश के आर्मी पब्लिक रिलेशन ऑफिस ने हादसे की पुष्टि की है। हादसा ग्रस्त विमान एफ-7 BGI बताया जा रहा है। ढाका ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, हादसे में 19 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है, जबकि, 160 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। कुछ लोगों को वहां से बचाया भी गया है। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदू व्यापारी की कंक्रीट स्लैब से पीट-पीटकर हत्या
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, घायलों का जारी है इलाज
हादसे के बाद उत्तरा, टोंगी, पल्लाबी, कुरमितोला, मिरपुर और पूर्बाचल से दमकल की कई टीमें मौके पर पहुंची हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों को घटनास्थल से बाहर निकाला जा रहा है। घायलों को उत्तरा आधुनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ढाका मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, कुर्मिटोला जनरल हॉस्पिटल, कुवैत बांग्लादेश फ्रैंडशिप गर्वर्नेंट हॉस्पिटल को भी तैयार रहने के लिए कहा गया है। उत्तरा विभाग के डिप्टी पुलिस कमिश्नर मोहिदुल इस्लाम ने कहा, 'यह ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट था। माइल स्टोन कॉलेज के में यह दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।'
यह भी पढ़ेंः कोलंबिया के विद्रोही 9-13 साल के बच्चों की भर्ती क्यों कर रहे हैं?
प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा?
मौके पर मौजूद लोगों ने कहा है कि अचानक एक प्लेन बिल्डिंग पर धमाके के साथ गिरा, वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। धुएं का गुबार उठा। लोग वहां से चीखते-चिल्लाते बाहर आने लगे। जिस इमारत पर विमान गिरा है, वहां प्ले ग्रुप की क्लास चलती है। क्रैश होने से ठीक पहले ही क्लास खत्म हुई थी।