logo

ट्रेंडिंग:

पाकिस्तानी मंत्री बोले- कोई आतंकी कैंप नहीं, लाइव TV पर पकड़ा गया झूठ

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के मंत्री अताउल्लाह तरार को एक लाइव शो में एंकर ने फैक्ट चैक किया। अताउल्लाह तरार आतंकवाद और भारत को लेकर गलत दावे कर रहे थे।

Attaullah Tarar

अताउल्लाह तरार, photo credit: social media

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब दे दिया है। बुधवार देर रात करीब 1 बजे भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी संगठनों को तबाह कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। इस कार्रवाई के कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार एक लाइव टेलीविजन शो में आतंकवाद से जुड़े सवालों का जवाब देने में उलझ गए। शो की एंकर ने अताउल्लाह तरार से आतंकवादी संगठनों को पाकिस्तान सरकार के समर्थन को लेकर सवाल किया था। इस सवाल के जवाब में पाकिस्तानी मंत्री गलत जानकारी दे रहे थे तो एंकर ने लाइव शो में ही उनके झूठ को पकड़ लिया।

 

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार स्काई न्यूज के लाइव टेलीविजन शो में भारत पर पाकिस्तान के आम नागरिकों को टारगेट करने का आरोप लगा रहे थे। उनके इस आरोप पर एंकर ने कहा, 'भारतीय सेना कह रही है कि उन्होंने सिर्फ आतंकवादियों के ठिकानों को ही टारगेट किया पाकिस्तान की सेना के ठिकानों को नहीं।'

 

न्यूज एंकर ने आगे कहा कि भारत ने 9 जगहों पर मिसाइलों से हमला किया है। जिसमें जैश-ए-मुहम्मद के मजबूत किले बहवालपुर और लश्कर-ए-तैयबा के मुरीडके स्थित ठिकाने पर हमला किया गया है। मंत्री ने इस बात को नकारते हुए कहा,' मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि पाकिस्तान में कोई आतंकवादी कैंप नहीं है। पाकिस्तान भी आतंकवाद से पीड़ित है। हम अपनी पश्चमी  सीमा पर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में हमने 90 हजार लोगों को खोया है। दूसरी तरफ भारत ने पाकिस्तान में हुए जफर एक्सप्रैस के हाइजैक की निंदा तक नहीं की।'

 

यह भी पढ़ें: 100KM अंदर तक वार, 9 टेरर कैंप तबाह; ऑपरेशन सिंदूर के 25 मिनट की कहानी

 

लाइव डिबेट में फंसे पाकिस्तानी मंत्री

 

अताउल्लाह तरार जब लाइव डिबेट में भारत के ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारत की एकतरफा कार्रवाई कह रहे थे इस पर एंकर ने उन्हें लाइव शो में ही फैक्ट चैक कर दिया। न्यूज एंकर ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के कुछ दिन पहले  पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के बयान का जिक्र किया। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने अमेरिका के इसारे पर पाकिस्तान में आतंकवाद को पनाह देने की बात कबूली थी।  एंकर ने कहा, 'एक सप्ताह पहले मेरे ही शो में रक्षा मंत्री खवाजा असीफ ने इस बात को माना था कि पाकिस्तान अमेरिका के इशारे पर आतंकवाद को मदद करने का गंदा काम कर रहा है। पाकिस्तान ने दशकों तक आतंकवादी ग्रुपों के सहारे भारत में आतंकवाद को फंड करता रहा है। 2018 में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान पर दोहरी चाल चलने का आरोप लगाए थे और पाकिस्तान को दी जाने वाली सहायता भी बंद कर दी थी।'

 

यह भी पढ़ें: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर क्यों लॉन्च किया? विदेश मंत्रालय ने वजह बताई

 

एंकर ने कहा कि जब आप कहते हैं कि पाकिस्तान में कोई आतंकवादी संगठन नहीं है तो आप जनरल परवेज, बैनजीर बुट्टो, औप कैबिनेट में आपके रक्षा मंत्री के बयानों के उल्ट बयान देते हैं। एंकर ने कहा, 'कुछ दिन पहले बिलावल बुट्टो ने भी मुझे कहा था कि आतंकवादी संगठनों को फंडिग करना तो हमारे इतिहास का हिस्सा रहा है।' एंकर की इस बात पर तरार को जवाब देना मुश्किल हो गया था। 


आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहा पाकिस्तान

 

एंकर ने पाकिस्तानी मंत्री की बात का लाइव शो में ही फैक्ट चैक कर दिया। एंकर के इस सवाल का जबाब देने से पहले तरार ने दावा किया कि पाकिस्तान लंबे समय से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा हा। उन्होंने कहा, '9/11 को हुए हमले के बाद, पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। हम अभी भी आतंकवाद को खत्म करने में सबसे आगे हैं। हम दुनिया में शांति की गारंटी हैं क्योंकि हम आतंकवादियों और बाकी दुनिया के बीच की दीवार हैं।'


एंकर ने मंत्री को बताई पाकिस्तान की सच्चाई

 

जब एंकर ने पाकिस्तानी मंत्री को लाइव शो में फैक्ट चैक कर दिया तो अताउल्लाह तरार थोड़े असहज हो गए। इसके बाद उन्होंने न्यूज एंकर हाकिम को पाकिस्तान आने का निमंत्रण दिया। इस पर एंकर ने कहा कि वह एक बार पाकिस्तान आई हैं। एंकर ने पाकिस्तानी मंत्री को याद दिलाया कि अल-कायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन, जो 9/11 के आतंकवादी हमले का मास्टरमाइंड था, 2011 में अमेरिकी सेना द्वारा मार गिराए जाने से पहले पाकिस्तान के एबटाबाद में पाया गया था। उन्होंने कहा, "मैं पाकिस्तान गई हूं और हम जानते हैं कि ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान के एबटाबाद में मिला था।"

 

भारत को हमलावर कहा 

 

अताउल्लाह तरार ने भारत को उकसाने वाला और हमलावर बताया और कहा कि पाकिस्तान अपने क्षेत्र की रक्षा करेगा। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान भारत के मिसाइल हमलों का जवाब देने के लिए तैयार है। भारत की कार्रवाई को बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत की सैन्य कार्रवाई की निंदा करते हुए इसे युद्ध की कार्रवाई बताया और मुंहतोड़ जवाब देने की कसम खाई।

 

यह भी पढ़ें-- भारत ने ऑपरेशन सिंदूर क्यों लॉन्च किया? विदेश मंत्रालय ने वजह बताई

 

इस ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की सेना ने दावा किया कि भारत ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के शहरों  पर मिसाइल हमलों में कम से कम आठ लोग मारे गए और 35 घायल हो गए। हालांकि, भारतीय सेना के सूत्रों ने कहा कि ऑपरेशन में कम से कम 80 आतंकवादियों को मार गिराया गया।

 

भारत ने क्या कहा?


भारत ने बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर के बाद कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को टारगेट करके भारत ने आतंकवादी हमले का जवाब दिया है। भारत ने कहा कि हमने पहलगाम जैसे सीमा पार से हमलों को रोकने के अपने अधिकार का प्रयोग किया है। भारत ने इस बात को जोर देकर कहा कि इस कार्रवाई में  हमने सीमा पार आतंकी ढांचे को खत्म करने और आतंकवादियों को निष्क्रिय करने पर ध्यान केंद्रित किया।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap