logo

ट्रेंडिंग:

अपनी ही कब्र खोद रहे इजरायली बंधक, हमास ने जारी किया वीडियो

हमास ने इजरायल के बंधक का एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में बंधक बेहद भावुक नजर आया है। पढ़ें रिपोर्ट।

Israeli Hostage

इजरायली बंधक की तस्वीर, Photo Credit: Screen grab

इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हमास ने शनिवार को 24 साल के एक इजरायली बंधक एव्यातार डेविड का एक और वीडियो जारी किया। इस वीडियो में वह बहुत कमजोर दिख रहे हैं और एक गड्ढा खोदते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में एव्यातार डेविड बताते हैं कि ऐसा लग रहा है कि मैं अपनी कब्र के लिए गड्ढा खोद रहा हूं। शुक्रवार को भी उनकी एक वीडियो जारी की गई थी। बताया जा रहा है कि हमास यह सब इजरायल पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है।

 

24 घंटे में एव्यातार डेविड की यह दूसरी वीडियो जारी की गई है। वीडियो में दिख रहा है कि वह मुश्किल से खड़ा हो पा रहा है और बोल पा रहा है। उसका शरीर कमजोर है इसके बावजूद उससे खुदाई करवाई जा रही है। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि वह एक गुफा की खुदाई कर रहा है। वह धीमी आवाज में कैमरा से बात करते हुए अपने साथ हो रहे अत्याचारों के बारे में बताते हैं। 

 

यह भी पढ़ें: मथुरा श्रीधरन: अमेरिका में अटॉर्नी जनरल, धर्म और बिंदी पर ट्रोल हुईं

'अपनी ही कब्र खोद रहा हूं'

जो वीडियो जारी किया गया है उसमें एव्यातार डेविड कह रहा है, ' लग रहा है मैं अपनी ही कब्र खोद रहा हूं। हर रोज मेरा शरीर कमजोर होता जा रहा है और मैं अपनी कब्र में जा रहा हूं। ऐसा लग रहा है मुझे यहां ही दफना दिया जाएगा। मेरा समय खत्म हो रहा है। मैंने कई दिनों से कुछ खाया भी नहीं है और मैं लंबे समय से इस खराब परिस्थिति में रह रहा हूं।'

क्या बोला परिवार?

एव्यातार डेविड के परिवार ने हमास पर क्रूरता और बंधकों को भूखा रखने का आरोप लगाया। साथ ही इजरायल और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से मदद की मांग की है। परिवार वालों ने इस बात की पुष्टि की है कि जो व्यक्ति वीडियो में दिखाई दे रहा है वह एव्यातार डेविड ही है। परिवार ने कहा, 'जानबूझकर हमारे बेटे को भूखा रखा जा रहा है और यह हमास के क्रूर प्रचार का हिस्सा है। दुनिया में यह अब तक का सबसे क्रूर बर्ताव है। उसे भूखा रखा जा रहा है ताकि हमास अपना प्रचार कर सके।'

 

यह भी पढ़ें: नई जंग की आहट! क्यों भिड़े युगांडा और दक्षिण सूडान?

बंधकों की रिहाई की मांग तेज


7 अक्टूबर 2023 को किए गए हमले में हमास ने इजरायल के 251 नागरिकों को बंधक बना लिया था। इसमें 49 नागरिक अभी भी गाजा में बंधक हैं। इजरायली सेना का कहना है कि 49 बंधकों में से 27 मर चुके हैं। वीडियो के सामने आने के बाद तेल अवीव में बंधकों के समर्थन में रैली आयोजित की गई। लोग पोस्टर लेकर इकट्ठे हुए और बंधकों की तुरंत रिहाई की मांग कर रहे हैं। एव्यातार डेविड के भाई ने इस रैली में कहा, 'वे पूरी तरह से मौत के कगार पर हैं। इस स्थिति में उसके पास जीने के लिए केवल कुछ ही दिन बचे हैं।'

 

इजरायल रक्षा बल के लेफ्टिनेंट जनरल इयाल जमीर ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि अगर हमास बंधक बनाए गए लोगों को जल्दी नहीं छोड़ेगा तो गाजा में लड़ाई में कोई राहत नहीं मिलेगी। इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने कहा , 'दुनिया उन क्रूर तस्वीरों के सामने चुप नहीं रह सकती, जो बंधकों के साथ जानबूझकर किए गए अत्याचारों का परिणाम है।'

हमास से हथियार डालने की मांग 

पिछले हफ्ते कतर और मिस्त्र की मध्यस्थता में गाजा-इजराइल के बीच सीजफायर को लेकर बातचीत बेनतीजा रही थी। इजरायल ने हमास से हथियार डालने की मांग की है। साथ ही गाजा में हमास के शासन के अंत की मांग भी की है। हमास ने इजरायली सेना को हटाने और फिलिस्तीन को मान्यता देने की मांग रखी।

 

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने क्यों दिए रूस के पास 2 परमाणु पनडुब्बी तैनात करने के आदेश?

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूत स्टीव विकटॉक ने कहा था कि हमास हथियार डालने के लिए तैयार है। इसके जवाब नें शनिवार को हमास ने कहा कि वह आजाद फिलिस्तीन राज्य बनने पर ही हथियार छोड़ेगा। गाजा पर 2007 से हमास का नियंत्रण है।  

 

इस बीच रविवार को संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी कि गाजा में भुखमरी अब नियंत्रण से बाहर है। हमास के स्वास्थय मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को 24 घंटे में कुपोषण से सात लोग मारे गए, जिनमें दो बच्चे शामिल हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap