अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने मई में भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई को रोका। व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, 'मैंने पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध रोका। मुझे पाकिस्तान बहुत पसंद है।' इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ भी की और कहा कि मोदी एक शानदार व्यक्ति हैं। मैंने कल रात उनसे बात की।'
ट्रंप की यह टिप्पणी तब आई जब कुछ घंटे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे कहा था कि मई में भारत और पाकिस्तान ने सैन्य कार्रवाई रोकने का फैसला दोनों देशों की सेनाओं के बीच सीधे बातचीत से लिया था। 35 मिनट की बातचीत में मोदी ने ट्रंप को स्पष्ट किया कि भारत ने कभी भी मध्यस्थता स्वीकार नहीं की और न ही भविष्य में करेगा। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, 'भारत ने कभी मध्यस्थता को स्वीकार नहीं किया, न कभी करेगा।'
सख्ती से दिया जाएगा जवाब
मिसरी ने बताया कि मोदी ने ट्रंप को यह भी साफ किया कि 7 से 10 मई के बीच चार दिन तक चले सैन्य संघर्ष के दौरान भारत-अमेरिका व्यापार सौदे या अमेरिका द्वारा भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता जैसे मुद्दों पर कोई बात नहीं हुई।
प्रधानमंत्री ने ट्रंप को यह भी बताया कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने का अपना संकल्प पूरी दुनिया को बताया था। मिसरी ने कहा, 'भारत ने यह भी स्पष्ट किया था कि पाकिस्तान की ओर से किसी भी आक्रामकता का जवाब और सख्ती से दिया जाएगा।'
मिसरी के अनुसार, ट्रंप ने पूछा कि क्या मोदी कनाडा से लौटते समय अमेरिका आ सकते हैं। लेकिन पहले से तय कार्यक्रमों के कारण मोदी ने असमर्थता जताई। दोनों नेताओं ने जल्द ही मिलने की कोशिश करने पर सहमति जताई।
बार-बार दावा कर रहे ट्रंप
ट्रंप ने 10 मई को सबसे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा की थी। तब से वे बार-बार दावा करते रहे हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान को युद्ध रोकने के लिए राजी किया और इसके लिए दोनों देशों के साथ व्यापार रोकने की धमकी दी थी।