अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच मुलाकात की तारीख तय हो गई है। डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है वह 15 अगस्त को अलास्का में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात का मकसद यूक्रेन-रूस युद्ध को खत्म करने के लिए शांति समझौते पर बातचीत करना है।
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में मैं और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच बहुप्रतीक्षित मुलाकात अगले शुक्रवार, 15 अगस्त, 2025 को अलास्का में होगी। जल्द ही और जानकारी दी जाएगी।'
यह भी पढ़ें: '1929 जैसे होंगे हालात', ट्रंप ने टैरिफ हटाने पर दी महामंदी की चेतावनी
पहले होने वाली थी बैठक लेकिन टली क्यों?
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पहले यह बैठक जल्दी हो सकती थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से इसे टालना पड़ा। यह 2021 के बाद अमेरिका और रूस के नेताओं की पहली शीर्ष स्तरीय बैठक होगी। साल 2021 में ही तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्लादिमीर पुतिन से जेनेवा में मुलाकात की थी।
शांति समझौते में क्या होगा?
डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि शांति समझौते में यूक्रेन और रूस के बीच कुछ क्षेत्रों की अदला-बदली हो सकती है। ट्रंप के इस बयान के मायने हैं कि यूक्रेन के जिन क्षेत्रों पर रूस का कब्जा है, उसे छोड़ना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: गाजा पर कब्जा करके क्या करना चाहता है इजरायल? नेतन्याहू ने बताया प्लान
डोनाल्ड ट्रम्प, राष्ट्रपति, संयुक्त राज्य अमेरिका:-
हम कुछ क्षेत्र वापस लेने और कुछ की अदला-बदली पर विचार कर रहे हैं। यह जटिल है, लेकिन दोनों पक्षों के लिए बेहतर होगा।
किन क्षेत्रों की अदला-बदली होगी?
डोनाल्ड ट्रंप ने अभी तक यह नहीं बताया है कि व्लादिमीर पुतिन के साथ होने वाली इस मुलाकात में वह किन क्षेत्रों की अदला-बदली के लिए बात करेंगे। कुछ विश्लेषकों का मानना है कि रूस उन क्षेत्रों को छोड़ सकता है, जिन क्षेत्रों में रूसी सेना ने कब्जा किया है।
जंग रोकने का आखिरी मौका नहीं है यह मुलाकात
डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा है कि वह इस मुलाकात को आखिरी मौका नहीं मानते, लेकिन युद्ध को रोकना आसान नहीं है। उन्होंने कहा, 'जब बंदूकें चलना शुरू होती हैं तो उन्हें रोकना बहुत मुश्किल होता है।'
यह मुलाकात यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की दिशा में एक बड़ा कदम हो सकती है। रूस और यूक्रेन की शांति शर्तें अभी तय नहीं हैं। दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात का असर क्या होगा, इसे लेकर दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं।