इजरायल और हमास की जंग में गाजा तबाह हो रहा है। संयुक्त राष्ट्र के वर्ल्ड फूड प्रोग्राम ने दावा किया है कि वहां हर तीन में से एक शख्स कई दिनों तक भूखा रह रहा है। करीब 90,000 महिलाओं और बच्चों को तुरंत इलाज की जरूरत है। शुक्रवार को गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया कि गाजा में भुखमरी की वजह से 9 और लोगों की मौत हो गई है। जंग के बाद बने हालातों में अब तक 122 लोग भूख की वजह से दम तोड़ चुके हैं।
गाजा में जो भी विदेशी मदद पहुंच रहा है, वह इजरायल के जरिए ही पहुंच रहा है। इजरायल का कहना है कि किसी भी तरह की राहत सामग्री पर इजरायली सेना ने रोक नहीं लगाई है। गाजा में भुखमरी के संकट की वजह, सेना नहीं, हमास है।
इजरायल के सैन्य अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही गाजा में हवाई मार्ग से राहत सामग्री भेजी जाएगी। गाजा में मौजूद सहायता एजेंसियों का कहना है कि यह तरीका ऐसे हालात में प्रभावी नहीं है। संयुक्त अरब अमीरात और जॉर्डन भी कार्गो के जरिए मदद भेजने की पेशकश कर रहे हैं लेकिन इजरायल ने अभी मंजूरी नहीं दी है।
यह भी पढ़ें: इजरायल क्यों देगा अपने खुफिया सैनिकों को अरबी और इस्लाम की शिक्षा?
संयुक्त राष्ट्र नाराज क्यों है?
संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि इजरायली सरकार, गाजा के लोगों की मदद करने में निष्क्रियता दिखा रहा है। जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन ने इजरायल से तुरंत मदद पर रोक हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि गाजा में पैदा हुए जीवन संकट को खत्म किया जाए और जंग हर हाल में रोक दी जाए।
संयुक्त राष्ट्र की चिंता क्या है?
संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय की उदासीनता और मानवता की कमी समझ से बाहर है। अमेरिका और इजरायल समर्थित गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन (GHF) ने मई 2025 से राहत सामग्री बांटने की पहल की है।
यह भी पढ़ें: पहले असीम मुनीर, अब इशाक डार, पाकिस्तान की तारीफ में US ने पढ़े कसीदे
'गाजा में हो रहा है युद्ध अपराध'
BBC की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन के साथ काम करने के दौरान, जहां खाने बांटे जा रहे थे, वहां इजरायली सेना नागरिकों पर गोलीबारी कर रही है, टैंकों के जरिए हमला किया है। यह युद्ध अपराधों की श्रेणी में आता है। गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन ने इन आरोपों को झूठा बताया है।
क्यों नहीं लागू हो रहा है सीज फायर?
गाजा में हमास अब भी इजरायली बंधकों को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। इजरायल, बंधकों को लौटाए बिना हमास के खिलाफ कार्रवाई रोकने के लिए तैयार नहीं है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि हमास समझौता नहीं चाहता। हमास का कहना है कि बातचीत अभी खत्म नहीं हुई। इजरायली प्रतिनिधि अगले हफ्ते दोहा लौट सकते हैं।
कब और क्यों भड़की थी जंग?
7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला बोल दिया था। इस हमले में 1,200 लोग मारे गए थे। 251 इजरायली और अमेरिकी नागरिकों को बंधक बना लिया गया था। हमले के जवाब में इजरायल ने गाजा के खिलाफ जंग छेड़ दी। तब से लेकर अब तक गाजा में 59,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: सहमति से संबंध बनाने की उम्र क्या हो? 18 से 16 साल करने की मांग क्यों
क्यों आई है गाजा में भुखमरी?
मार्च में इजरायल ने किसी भी तरह की सहायता पर पूरी तरह रोक लगा दी थी। इजरायल ने बाद में थोड़ी छूट दी लेकिन वहां खाना, दवा और ईंधन किल्लत सामने आ रही है। गाजा की ज्यादातर आबादी विस्थापित हो चुकी है। 90 फीसदी से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त या नष्ट हो चुके हैं।
फ्रांस ने ऐलान किया है कि वह सितंबर में फिलिस्तीन को देश के तौर पर मान्यता देगा। इस फैसले से इजरायल और अमेरिका नाराज हैं। ब्रिटेन में कई सांसदों ने मांग की है कि फिलिस्तीन को देश के तौर पर मान्यता दी जाए लेकिन वहां की सरकार ऐसे किसी ऐलान से बच रही है, जिससे इजरायल के साथ संबंध तनावपूर्ण हों।