ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देने की नीति से दक्षिण एशिया में अस्थिरता फैलाता है। सर्वदलीय सांसदों का भारतीय डेलिगेशन, अल्जीरिया में है। उन्होंने यह बातें भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कही हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान की आतंक परस्ती का जिक्र करते हुए कहा कि वहां आतंकियों के लिए ऐसी सहज स्थितियां हैं कि जकीउर रहमान लखवी जेल में ही पिता बन गया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जेल में भी आतंकियों को ढील देता है।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जब फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्ती दिखाई, ग्रे लिस्ट में डाला, तब जाकर जकीउर रहमान लखवी के खिलाफ मुकदमे को पाकिस्तान ने गंभीरता से लिया। उन्होंने पाकिस्तान को आतंक परस्ती की वजह से जमकर कोसा। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि दुनिया का कोई देश, आतंकियों को इस तरह से सरपस्ती नहीं देता है। उन्होंने कहा कि 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड साजिद मीर को एक अरसे तक पाकिस्तान मुर्दा बताता रहा, अचानक कहा कि जिंदा है। यह पाकिस्तान का आंतक पर रुख है।
'पाकिस्तान तकफ़ीर का केंद्र बन गया है'
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'पाकिस्तान तकफिर का केंद्र है। पाकिस्तान में आतंकवादी समूहों और दाएश और अल-कायदा के बीच विचारधारा में कोई अंतर नहीं है। उनका मानना है कि उनके पास मजहबी इजाजत है जो पूरी तरह से गलत है। इस्लाम किसी भी शख्स के कत्ल की इजाजत नहीं देता है। दुर्भाग्य से, यही उनकी विचारधारा है।' तकफीरवाद एक कट्टरपंथी विचारधारा है, जिसमें एक समूह, दूसरे समूह को इस्लामिक होने से ही खारिज करता है।
यह भी पढें: पाकिस्तान पर बरसे ओवैसी, कहा- 'नाकाम देश', FATF कार्रवाई की जरूरत
'दुनिया पाकिस्तान पर नजर रखे, FATF ग्रे लिस्ट में डाले'
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि FATF पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में रखे, यही वक्त की जरूरत है। उन्होंने कहा, 'आतंकवाद दो चीजों पर जिंदा रहता है, आइडियोलॉजी और पैसा। आइडियोलॉजी से आप रूबरी हैं, अरसे तक देखा है। दक्षिण अल्जीरिया में समस्याएं जस की तस हैं। उस पर हम एक साथ हैं। अगर पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डाल दिया जाए तो भारत में आतंकी हमले थम जाएंगे।' FATF एक वैश्विक संगठन है जो आतंकवाद के वित्तपोषण पर नजर रखता है।
'जेल में रहकर पिता बन जाते हैं आतंकी'
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'जकीउर रहमान लखवी घोषित आतंकी था। दुनिया का कोई भी देश ऐसे आतंकवादी को इजाजत नहीं देगा जो आतंकवाद के आरोप का सामना कर रहा हो। वह जेल में बैठे-बैठे ही एक बेटे का बाप बन गया। पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डाले जाने के बाद ही उसके केस का ट्रायल शुरू हुआ।'
'पाकिस्तान पर नजर रखना, वैश्विक शांति के लिए जरूरी है'
ओवैसी ने चेतावनी दी कि यह समस्या अब सिर्फ दक्षिण एशिया तक सीमित नहीं है। उन्होंने कहा, 'हम दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। क्या हम चाहते हैं कि यह हिंसा पूरे दक्षिण एशिया में फैले?पाकिस्तान आतंकवाद का मुख्य प्रायोजक है और इसे नियंत्रित करना विश्व शांति के लिए जरूरी है। पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में वापस लाने से भारत में आतंकवाद कम होगा। 2018 में अल्जीरिया जैसे देशों की मदद से हमने ऐसा देखा था।'
यह भी पढ़ें: 'आतंक का जवाब तबाही,' शशि थरूर ने US को बताया क्यों हुआ ऑपरेशन सिंदूर
अल्जीरिया के साथ रिश्तों पर क्या बोले ओवैसी?
ओवैसी ने भारत और अल्जीरिया के बढ़ते रिश्तों की भी तारीफ की। उन्होंने बताया कि दोनों देशों ने नवंबर 2024 में रक्षा समझौता किया है, जो आपसी सहयोग को और मजबूत करेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही भारत के प्रधानमंत्री अल्जीरिया जाएंगे और अल्जीरिया के राष्ट्रपति भारत आएंगे।
क्यों हो रही है अल्जीरिया को साधने की कवायद?
भारत आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक समर्थन हासिल करने की कोशिश में जुटा है। 22 अप्रैल को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों ने पहलगाम की बैसरन घाटी में हमला बोला, जिसमें 26 लोग मारे गए। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से इस हमले का बदला लिया। अब भारत जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे समूहों आतंकियों का जिक्र करके पाकिस्तान को एक बार फिर FATF की ग्रे लिस्ट में डालने की वकालत कर रहा है।