logo

ट्रेंडिंग:

चर्चा में है जेफ बेजोस की शादी, आखिर कौन हैं उनकी दुल्हन लॉरेन सांचेज?

अमेजॉन के मालिक जेफ बेजोस अपनी मंगेतर के साथ शादी कर रहे हैं। उनकी पत्नी लॉरेन सांचेज के तीन बच्चे हैं और वह पायलट और पत्रकार रह चुकी हैं।

Lauren Sanchez

जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज, Photo Credit: Social Media

अमेजन के मालिक और दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स, जेफ बेजोस शादी कर रहे हैं। जेफ बेजोस अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज के साथ इस समय अपनी शानदार शादी की पार्टी के लिए वेनिस में हैं। शादी के इस समारोह के बारे में हर दिन नई जानकारी सामने आ रही है। पहले बताया जा रहा था कि यह शादी शुक्रवार, 27 जून को इटली के शहर वेनिस में होगी। हालांकि, अब 'डेली मेल' का कहना है कि वे पहले से ही शादीशुदा हैं। एक सूत्र के हवाले से बताया, 'यह शादी पूरी तरह से कानूनी है और अमेरिका में अमेरिकी कानून के तहत हुई है।' 

 

61 साल के टेक दिग्गज और उनकी 55 साल की मंगेतर की इस शादी की पार्टी में किम कार्दशियन, क्लॉई कार्दशियन, ओपरा विन्फ्रे और ऑरलैंडो ब्लूम जैसे बड़े नाम मेहमान के तौर पर शामिल हो रहे हैं। जॉर्डन की रानी रानिया, अमेरिकी फुटबॉल खिलाड़ी टॉम ब्रैडी, अमेरिकी फैशन डिजाइनर स्पेंसर एंटल, सिंगर अशर और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप इस शादी में शामिल होने के लिए इटली पहुंच गए हैं। वेनिस शहर पहले भी कई VIP लोगों के शादी का गवाह बन चुका है। इस शादी को सदी की शादी बताया जा रहा है और इसकी अनुमानित लागत लगभग 50 मिलियन डॉलर है। इस बीच लॉरेन सांचेज के बारे में जानने में लोग उत्सुक हैं। 

 

यह भी पढ़ें: 'अमेरिका के मुंह पर तमाचा मारा है', अली खामेनई ने घोषित की अपनी जीत

जेफ बेजोस की मंगेतर कौन हैं?

जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज मैक्सिकन-अमेरिकन हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पत्रकार के रूप में की थी। शुरुआत में वह एक रिपोर्टर बनीं और बाद में फॉक्स स्पोर्ट्स नेट, एक्स्ट्रा और गुड डे एलए के लिए एंकर बनीं। लॉरेन सांचेज एमी-पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी हैं। अपने शुरुआती जीवन के बारे में बात करते हुए लॉरेन ने बताया था कि उनका जन्म 1969 में न्यू मैक्सिको में हुआ था और वह कैलिफोर्निया में पली-बढ़ीं। अपने परिवार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'जब मेरी दादी घरों की सफाई करने जाती थीं तब मैं उनकी कार में सोती थी।' उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया में पत्रकारिता की पढ़ाई की और 1994 में ब्रॉडकास्ट पत्रकारिता में अपना करियर बनाने के लिए वहां से चली गईं।

पत्रकार के रूप में पहचान बनाई

पत्रकार के रूप में काम करने के दौरान लॉरेन सांचेज 1990 के दशक के अंत में एक जाना-पहचाना चेहरा बन गईं। फॉक्स स्पोर्ट्स नेट पर उनके शो, गोइंग डीप के लिए उन्हें एमी-पुरस्कार मिला। उन्होंने 1999 में KCOP-TV के UPN न्यूज 13 पर एक एंकर के रूप में यह पुरस्कार जीता। पत्रकारिता में नाम कमाने के बाद लॉरेन ने एक बड़ा फैसला लिया और एक नए करियर को चुना। 40 साल की उम्र में उन्होंने हेलीकॉप्टर को उड़ाने के लिए लाइसेंस प्राप्त कर लिया और उड़ान भरना शुरू कर दिया। अपने इस फैसले के बारे में उन्होंने कहा कि अपने पिता से प्रेरणा लेकर ऐसा किया, जो एक फ्लाइट इंस्ट्रक्टर थे।


उन्होंने 2016 में ब्लैक ऑप्स एविएशन की शुरुआत की और एरियल फिल्म प्रोडक्शन कंपनी की मालिक बनने वाली पहली महिला बनीं। ब्लैक ऑप्स एविएशन ने नेटफ्लिक्स और अमेजन को सिनेमैटोग्राफी की सुविधा दी। उन्होंने इस साल की शुरुआत में कैटी पेरी और गेल किंग के साथ ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड रॉकेट पर 10 मिनट का सबऑर्बिटल स्पेसफ्लाइट मिशन भी किया था।

 

यह भी पढ़ेंः 'आतंकी ठिकानों पर हमले में संकोच नहीं करेंगे', SCO में बोले राजनाथ

जेफ बेजोस से कब मिलीं लॉरेन?

BBC की एक रिपोर्ट के अनुसार, लॉरेन सांचेज की बेजोस से मुलाकात तब हुई थी जब उनकी प्रोडक्शन कंपनी ब्लैक ऑप्स एविएशन को ब्लू ओरिजिन के लिए फिल्म का काम सौंपा गया था। जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज तीन बच्चों की मां हैं। पूर्व NLF खिलाड़ी टोनी गोंजालेज से उनका एक बेटा 2001 में पैदा हुआ था। हॉलीवुड एजेंट पैट्रिक व्हाइटसेल से शादी से उनका एक बेटा और एक बेटी भी हैं।

 

इन दोनों की डेटिंग की अफवाहें 2019 में शुरू हुईं। 2019 में ही जेफ बेजोस ने अपनी पत्नी मैकेंजी स्कॉट से अलग होने और तलाक की घोषणा की। इसी साल कुछ महीने बाद ही लॉरेन सांचेज ने भी अपने पति व्हाइटसेल से अलग हो गई थी और तलाक के लिए अर्जी दी थी। इसके बाद दोनों ने 2023 में इटली के अमाल्फी कोस्ट पर पार्टी का आयोजन कर  सगाई कर ली।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap