थाईलैंड और म्यांमार में भूकंप की वजह से भीषण तबाही मची है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.7 बताई जा रही है। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे और जर्मनी के GFZ सेंटर फॉर जियोसाइंस ने कहा है कि भूकंप का केंद्र म्यांमार में रहा। थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। वहां कई इमारतों में रह रहे लोगों को बाहर निकलने के निर्देश दिए गए हैं।
अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे का दावा है कि भूकंप 7.7 तीव्रता का रहा। चीन के अर्थक्वेक नेटवर्क्स सेंटर ने बताया है कि भूकंप की तीव्रता 7.9 रिक्टर स्केल रही। भूंकप के तेज झटकों से तबाह हुई इमरातों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जगह-जगह गहरे गड्ढे हुए हैं, कई इमारतें ढह गई हैं।
भूकंप की वजह से कितना नुकसान हुआ है, यह ठीक-ठीक कह पाना अभी मुश्किल है। भूकंप का असर चीन से लेकर भारत तक हुआ है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक इमारत तेज झटके बाद गिरती नजर आ रही है। महज 11 सेकेंड में विशाल इमारत जमींदोज हो गई।
यह भी पढ़ें: भूकंप के झटकों से कांपा म्यांमार, रिक्टर स्केल पर 7.2 मापी गई तीव्रता
एक बिल्डिंग के शीशे टूटकर गिरने लगे और अंत में बिल्डिंग ही भरभारकर गिर पड़ी। एक मेट्रो स्टेशन की तस्वीर वायरल हो रही है, जब लोग ट्रेन का इंतजार कर रहे होते हैं, ट्रेन कांपते हुए आती है, बुरी तरह से पूरा प्लेटफॉर्म हिल जाता है।
कई इमारतें लड़खाड़ाती और गिरती नजर आ रही हैं। इस भूकंप में सैकड़ों लोगों की जान दांव पर लग सकती है। एक हाइवे की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें इमारतें गुबार में डूबती नजर आ रह हैं।