पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक मदरसे में विस्फोट होने से कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है और 20 लोग घायल हो गए हैं। धमाका अकोरा खट्टक स्थित मदरसा-ए-हक्कानिया में शुक्रवार की नमाज के दौरान हुआ।
यह विस्फोट खैबर पख्तूनख्वा के नौशेरा जिले में दारुल उलूम हक्कानिया में हुआ। विस्फोट के समय मदरसे में जुमे की नमाज़ हो रही थी। खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस महानिरीक्षक जुल्फिकार हमीद ने मीडिया को बताया कि हमले में मौलाना हमीदुल हक हक्कानी की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि विस्फोट का टारगेट हक्कानी था और यह आत्मघाती हमला होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों के लिए मौका है ट्रम्प का 'गोल्ड कार्ड', समझिए कैसे
जुमे की नमाज के दौरान हुआ धमाका
उन्होंने कहा, 'हमने हमीदुल हक को छह सुरक्षा गार्ड मुहैया कराए थे। धमाका जुमे की नमाज के दौरान हुआ। बचाव दल के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और शवों व घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। नौशेरा और पेशावर दोनों अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है।'
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रम्प का अमेरिका फर्स्ट BRICS के लिए मौका क्यों? समझिए
कौन थे मौलाना हक्कानी
मौलाना हक्कानी राजनीतिज्ञ और इस्लाम के विद्वान थे और वे साल 2002 से 2007 तक वे नेशनल असेंबली के सदस्य भी रहे हैं। उनके पिता की भी हत्या हुई थी और उसी के बाद उन्होंने जामिया दारुल उलूम हक्कानिया के कुलपति औऱ जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (सामी) के अध्यक्ष के रूप में भी वह काम कर रहे थे।
उनका मदरसा पहले भी विवादों में रहा है क्योंकि इसके छात्रों के ऊपर बेनजीर भुट्टो की हत्या में शामिल होने का आरोप रहा है।