logo

ट्रेंडिंग:

पाकिस्तान: सुसाइड अटैक में 13 की मौत, 24 घायल, PAK का भारत पर आरोप

पाकिस्तान में हुई सुसाइड बॉम्बिंग की हालांकि, तालिबान ने जिम्मेदारी ली है लेकिन पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया है।

Represenatational image । Photo Credit: PTI

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: PTI

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को एक सुसाइड बॉम्बिंग में कम से कम 13 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए। यह हमला मीर अली इलाके में एक सुरक्षा काफिले पर हुआ। पाकिस्तानी सेना के अनुसार, एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरे वाहन के साथ काफिले को निशाना बनाया, लेकिन काफिले के अगले वाहन ने उसे रोक लिया। इस हमले में 14 आम नागरिकों सहित 24 लोग घायल हुए हैं।

 

न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार, इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान तालिबान (टीपीपी) के एक गुट, हाफिज गुल बहादुर समूह ने ली है। हालांकि, पाकिस्तान भारत के ऊपर इस हमले को करवाने का आरोप लगा रहा है।

 

यह भी पढ़ेंः ईरान से बचाया, अब नेतन्याहू को इजरायल में 'साजिश' से बचा रहे ट्रम्प

पाकिस्तान का भारत पर आरोप

हमले के तुरंत बाद, पाकिस्तान की सेना ने भारत पर इस हमले का आरोप लगाया। पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने बयान जारी कर कहा, 'पाकिस्तान की सुरक्षा सेनाएं देश से भारत द्वारा प्रायोजित आतंकवाद को खत्म करने के लिए दृढ़ हैं। हमारे बहादुर सैनिकों और निर्दोष नागरिकों का बलिदान हमारी मातृभूमि की रक्षा के लिए हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।'

भारत ने खारिज किए आरोप

भारत ने पाकिस्तान के इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। विदेश मंत्रालय ने कहा, 'पाकिस्तान सेना का 28 जून को वजीरिस्तान में हुए हमले के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराने वाला बयान हम पूरी तरह से खारिज करते हैं।'

 

यह भी पढ़ें: 'मेरी मेहरबानी है अली खामेनई की जिंदगी,' डोनाल्ड ट्रम्प का बड़ा दावा

राष्ट्रपति जरदारी ने की निंदा

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इस हमले की कड़ी निंदा की और मारे गए 13 सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, 'शहीदों ने अपनी जान देकर मातृभूमि की सुरक्षा सुनिश्चित की। इस तरह के कायराना हमले हमारे देश के हौसले को कमजोर नहीं कर सकते।'

 

यह हमला पाकिस्तान में बढ़ते आतंकवाद के खतरे को दर्शाता है, और इसने क्षेत्र में तनाव को और बढ़ा दिया है।

 

Related Topic:#pakistan army

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap