डोनाल्ड ट्रम्प और पीएम मोदी की मुलाकात, क्या हुई बातचीत? समझिए
दुनिया
• WHITE HOUSE 14 Feb 2025, (अपडेटेड 14 Feb 2025, 7:24 AM IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच हुई मुलाकात में कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि भारत और अमेरिका के संबंध और मजबूत होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प। (Photo Credit: PTI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच गुरुवार को मुलाकात हुई है। डोनाल्ड ट्रम्प के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात है। दोनों नेताओं ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक और रणनीतिक रिश्ते और मजबूत होंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है और कहा है कि वह बहुत टफ निगोशिएटर हैं। ट्रम्प और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात ऐसे वक्त में हो रही है, जब उन्होंने दुनियाभर में टैरिफ बढ़ाने की बात कही है। भारत के नजरिए से यह दौरा बेहद अहम है।
पीएम मोदी ने गुरुवार को अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज के साथ बैठक के साथ दो दिवसीय अमेरिकी यात्रा की शुरुआत की। पीएम मोदी ने वाशिंगटन के ब्लेयर हाउस में दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क के साथ भी बातचीत की। पीएम मोदी ने रिपब्लिकन नेता विवेक रामास्वामी से भी मुलाकात की।
गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्हाइट हाउस में स्वागत किया। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का अभिवादन किया और हाथ मिलाया। बातचीत के दौरान ट्रंप ने मोदी से कहा, 'हमें आपकी बहुत याद आई।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प में क्या-क्या बात हुई है, आइए समझते हैं-
डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन पर क्या कहा?
भारत और चीन के बीच तनाव की स्थिति पर ट्रम्प ने कहा, 'मैं भारत को देखता हूं, मैं सीमा पर झड़पों को देखता हूं जो काफी क्रूर हैं। अगर मैं मदद कर सकता हूं, तो मैं मदद करना पसंद करूंगा। मैं उम्मीद करता हूं कि चीन, भारत, रूस और अमेरिका, हम सभी साथ मिल कर काम कर सकते हैं। यह बहुत महत्वपूर्ण है।'
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, 'मुझे लगता है कि चीन के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध होने जा रहे हैं। कोविड से पहले तक मैं राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ रिश्ते ठीक रहे। मुझे लगता है कि चीन दुनिया में एक बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। मुझे लगता है कि वे यूक्रेन और रूस के साथ इस युद्ध को खत्म करने में हमारी मदद कर सकते हैं।'

यह भी पढ़ें: कभी खट्टे-कभी मीठे... कहानी भारत और अमेरिका के रिश्तों की
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, 'मैंने राष्ट्रपति शी जिनपिंग सेपरमाणु निरस्त्रीकरण के बारे में बात की थी और मुझे बहुत अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली थी। जब मैं वापस आऊंगा, तो पूरी दुनिया में आग लगी होगी। इसलिए, मुझे आग बुझानी होगी। लेकिन आग बुझाने के बाद, मैं चीन, रूस से मिलने जा रहा हूं और हम देखेंगे कि क्या हम इसे कम कर सकते हैं और सैन्य बल को कम कर सकते हैं, खासकर जब यह परमाणु से संबंधित हो।'
पीएम मोदी ने आतंकवाद पर क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और अमेरिका एक साथ हैं। हम इस बात पर सहमत हैं कि सीमा के दूसरी तरफ से पैदा होने वाले आतंकवाद को खत्म करने के लिए ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए।'
तहव्वुर राणा पर क्या बोले पीएम?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मैं राष्ट्रपति का आभारी हूं कि उन्होंने 2008 में भारत में नरसंहार करने वाले एक अपराधी को भारत प्रत्यर्पित करने का फैसला किया है। भारत की अदालतें उचित कार्रवाई करेंगी।'
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा, 'वह मुझसे कहीं ज्यादा सख्त और बेहतर वार्ताकार हैं। इसमें कोई मुकाबला ही नहीं है।'
गौतम अडानी पर क्या हुई बातचीत?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक पत्रकार ने सवाल किया कि क्या गौतम अडानी के मुद्दे पर चर्चा हुई है? पीएम मोदी ने कहा, 'मुझे लगता है कि हर भारतीय मेरा है। भारत एक लोकतंत्र है और हमारी संस्कृति 'वसुधैव कुटुम्बकम' है, हम पूरी दुनिया को एक परिवार मानते हैं। मेरा मानना है कि हर भारतीय मेरा है।'
ये भी पढ़ें- PM मोदी की अमेरिका यात्रा इमिग्रेशन और टैरिफ के लिए क्यों जरूरी?
'मेक इंडिया ग्रेट अगेन' पर क्या कहा पीएम ने?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'अमेरिका के लोग MAGA मेक अमेरिका ग्रेट अगेन से भली-भांति परिचित हैं। भारत के लोग भी विकसित भारत 2047 की ओर बढ़ रहे हैं। अमेरिका की भाषा में, इसे मेक इंडिया ग्रेट अगेन MIGA कहते हैं। जब अमेरिका और भारत साथ मिलकर काम करते हैं, तो यह MAGA प्लस MIGA 'समृद्धि के लिए मेगा साझेदारी' बन जाती है। आज, हमने 2030 तक अपने व्यापार को दोगुना करने का फैसला किया है।'
ट्रम्प ने कहा- पीएम मोदी शानदार व्यक्ति हैं
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'वे कहते हैं कि पिछले तीन सप्ताह राष्ट्रपति पद की शुरुआत के लिए अब तक के सबसे बेहतरीन तीन सप्ताहों में से एक थे। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। जब आप देखते हैं कि हम तीन सप्ताह में क्या कर पाए हैं, तो लोग वास्तव में आश्चर्यचकित हैं। यहां तक कि प्रधानमंत्री ने भी इसका उल्लेख किया। मुझे लगता है कि अन्य देश भी इस पर गौर कर रहे हैं, लेकिन मैं यहां आने के लिए सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। यह एक शानदार व्यक्ति (पीएम मोदी) हैं। हम भारत और अमेरिका के लिए कुछ शानदार व्यापार सौदे करने जा रहे हैं।'
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap