अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष विराम समझौते की तारीफ की है। उन्होंने दोनों देशों के नेतृत्व को मजबूत, अक्लमंद और साहसी बताया है। उन्होंने कहा है कि इस फैसले ने लाखों लोगों की जान बचाई और बड़ी तबाही को रोका। ट्रंप ने यह भी ऐलान किया कि वह दोनों देशों के साथ व्यापार को काफी हद तक बढ़ाएंगे और कश्मीर मुद्दे पर के समाधान के लिए काम करेंगे।
डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा, 'मुझे भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व पर बहुत गर्व है, जिन्होंने अपनी ताकत और समझदारी से यह समझा कि मौजूदा तनाव को खत्म करने का वक्त आ गया है। यह लाखों निर्दोष लोगों की मौत और भारी तबाही की वजह बन सकती थी। आपके साहसी फैसलों से आपकी विरासत और मजबूत हुई है।'
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, 'मुझे गर्व है कि अमेरिका इस ऐतिहासिक और वीरतापूर्ण फैसले तक पहुंचने में आपकी मदद कर सका। हालांकि इस पर चर्चा नहीं हुई, लेकिन मैं दोनों बड़े देशों के साथ व्यापार को काफी बढ़ाने जा रहा हूं। साथ ही, मैं आप दोनों के साथ मिलकर यह देखूंगा कि क्या कश्मीर के लिए कोई समाधान निकाला जा सकता है।'
यह भी पढ़ें: 'भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ सीजफायर', दोनों देशों ने किया ऐलान
डोनाल्ड ट्रम्प ने दखल क्यों दिया?
भारत ने पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ 6 से 7 मई की दरमियानी रात ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया। पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। पाकिस्तान ने जवाब में पलटवार किया और नागरिक इलाकों में गोलीबारी शुरू कर दी। यह झड़प 4 दिन से लगातार चल रही थी। अमेरिका ने मध्यस्थता की पेशकश की।
भारत और पाकिस्तान इस पर राजी हुई। शनिवार शाम करीब 5.33 पर डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर ऐलान किया कि अमेरिकी हस्तक्षेप के बाद दोनों देश युद्ध विराम के लिए तैयार हो गए हैं। 10 मई की रात कुछ जगहों पर ड्रोन अटैक की खबरें सामने आईं लेकिन फिर हालात सामान्य हो गए। अभी तक जम्मू और कश्मीर सीमा पर हालात सामान्य हैं।
यह भी पढ़ें: LIVE: न ड्रोन दिखे, न हमले हुए, अब सीमावर्ती इलाकों में हालात सामान्य
कब से लागू है संघर्ष विराम समझौता?
भारत और पाकिस्तान के बीच अमेरिका की मध्यस्थता में संघर्ष विराम समझौता हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, 'अमेरिका की मध्यस्थता में हुई एक लंबी बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान ने पूर्ण और तत्काल सीजफायर पर सहमति जताई है।'