logo

ट्रेंडिंग:

इमरान खान की बीवी बुशरा से क्यों मिलना चाहते थे असीम मुनीर?

इमरान खान पाकिस्तान की जेल में बंद हैं। उनकी बीवी भी जेल में बंद हैं। अब उन्होंने दावा किया है, जब असीम मुनीर तो ISI चीफ के पद से हटाया गया तो वह बुशरा बीवी से मिलना चाहते थे। पढ़ें रिपोर्ट।

Imran Khan

AI Generated Image. (Photo Credit:sora.chatgpt)

इंटर-सर्विस इंटेलिजेंस (ISI) चीफ के पद से हटाए जाने के बाद असीम मुनीर इमरान खान और उनके परिवार के खिलाफ बदले का रुख अख्तियार किए हुए हैं। वह इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीवी को गलत मुकदमों में फंसा रहे हैं, बदला ले रहे हैं। उनका स्वभाव बदला लेने वाले व्यक्ति का है। जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने यह दावा किया है। 

इमरान खान का यह भी कहना है कि जब उन्होंने असीम मुनीर को ISI के डायरेक्टर जनरल पद से हटाया, तब उन्होंने बुशरा बीवी से इस मुद्दे पर चर्चा के लिए वक्त मांगा। इमरान खान ने कहा है कि अब असीम मुनीर की तरफ से पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ की ओर से जो भी किया जा रहा है, वह बदले की कार्रवाई भर है। 

इमरान खान, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री:- 
जब मैंने उन्हें ISI के DG पद से उन्हें हटा दिया तो उन्होंने कुछ बिचौलियों के जरिए मेरी पत्नी बुशरा बीवी से इस पर चर्चा करने की कोशिश की। बुशरा ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया और कहा कि ऐसे मामलों में मैं दखल नहीं देती हूं।


यह भी पढ़ें: भूकंप के झटके में टूटी दीवार, पाकिस्तान की जेल से भाग गए 216 कैदी

'14 महीने से टॉर्चर झेल रहीं बुशरा बीवी'

इमरान खान ने X पर पोस्ट किया, 'यह असीम मुनीर ही थे, जिनकी वजह से बुशरा बीवी को 14 महीने से जेल में रहना पड़ रहा है, उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है।' 


'झूठी कहानी रच रहे हैं असीम मुनीर'

इमरान खान ने कहा है कि बुशरा ने ऐसे किसी भी आरोप में संलिप्तता से इनकार किया है लेकिन उसे फंसाया जा रहा है। व्यक्तिगत रंजिश के लिए असीम मुनीर नई कहानी रच रहे हैं। पाकिस्तान के सबसे बुरे दौर में, जब देश में तानाशाही लागू थी, तब भी कोई इस तरह की हरकतें नहीं करता था। इमरान खान ने पत्नी पर लगे आरोपों पर कहा, 'उस पर मदद करने और उकसाने के आरोप लगे हैं। एक ऐसा आरोप है, जिसका कोई सबूत नहीं है। कभी सबूत दिया भी नहीं गया। उसके बाद एक और फर्जी केस में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।'

यह भी पढ़ें: शांति का 'सौदागर' US, हथियार बेचकर कितना कमाता है? गिन नहीं पाएंगे

'पर्दानशीं हैं बुशरा, उन्हें सताया जा रहा'

इमरान खान ने कहा कि उनकी पत्नी गोपनीयता पसंद करती हैं, वह घरेलू महिला हैं, राजनीति में उनकी दखल नहीं है। 4 सप्ताह से वह अपनी पत्नी से मिले नहीं हैं। कोर्ट ने बुशरा से उनकी मुलाकात की तारीख 1 जून तय की थी, फिर भी उन्हें मिलने नहीं दिया गया। इमरान खान ने इसे नियमों का उल्लंघन बताया है।

इमरान खान ने 9 मई को भारतीय जवाबी कार्रवाई के बारे में कहा था कि यह पाकिस्तान की सबसे मजबूत पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को मिटाने के लिए लिया गया एक्शन था। यह लंदन प्लान का हिस्सा था। उनका कहना है कि एंटी टेररिज्म कोर्ट और कई जज उनकी पार्टी के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी जज में यह हिम्मत नहीं है कि वह किसी अपराध का सीसीटीवी फुटेज मांग ले।  

Related Topic:#Imran khan

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap