logo

ट्रेंडिंग:

'इजरायल पर परमाणु बम छोड़ेगा पाकिस्तान,' ईरानी जनरल का दावा

ईरान और इजरायल जंग के मुहाने पर खड़े हैं। ईरानी सेनाएं, येरुशलम और तेल अवीव तक मिसाइलें दाग रही हैं। जंग के हालात के बीच, अब ईरानी जनरल ने ऐसा कुछ कहा है, जिस पर पूरी दुनिया की नजरें टिक गई हैं।

Shahbaz Sharif and Ayatullah Khamnei

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई। (Photo Credit: Pakistan PMO)

ईरान और इजरायल के बीच जारी संघर्ष में अब परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की धमकियां दी जा रही हैं। ईरान सेना के एक बड़े अधिकारी ने कहा है कि अगर जंग थमी नहीं तो ईरान का दोस्त पाकिस्तान, इजरायल पर परमाणु बम छोड़ देगा। दोनों इस्लामिक देशों का गठजोड़, इजरायल को बहुत भारी पड़ेगा। ईरानी सेना के टॉप जनरल और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्य मोहसन रजई ने यह दावा किया है।

पाकिस्तान के किसी भी सैन्य अधिकारी या राजनेता ने ऐसा कोई दावा नहीं किया है। पाकिस्तान एक परमाणु शक्ति संपन्न देश है, ईरान परमाणु हथियारों को बनाने की कोशिश साल 1989 से ही कर रहा है लेकिन सफलता नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें: इजरायल-ईरान में खतरनाक हुई जंग, नेतन्याहू बोले- 'कीमत चुकानी होगी'

ईरान ने कहा क्या है? 

मोहसन रजाई ने तुर्किए टुडे से बातचीत में कहा, 'पाकिस्तान ने हमसे कहा है कि अगर इजरायल न्यूक्लियर मिसाइल से हमला करता है तो हम उस पर भी परमाणु हथियारों से हमला कर देंगे।' मोहसिन रजई इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के जनरल हैं। 

'परमाणु हथियार बनाने की राह पर ईरान'

इजरायल का दावा है कि ईरान परमाणु हथियारों को बनाने के बेहद करीब है। 13 जून को इजरायली डिफेंस फोर्स ने इसी डर की वजह से तेहरान में कई जगहों पर भीषण बमबारी की, परमाणु संयत्रों को निशाना बनाया और बड़ी तबाही मचाई। जवाब में 14 जून को ईरान ने भी इजरायल के कई शहरों को निशाना बनाकर मिसाइल और ड्रोन छोड़ा। 

ईरान के साथ खड़ा पाकिस्तान

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने 14 जून को नेशनल असेंबली में कहा कि मुस्लिम देशों को इजरायल के खिलाफ एकजुट होना चाहिए, वरना वे ईरान और फिलिस्तीन जैसा हाल झेलेंगे। उन्होंने कहा था, 'इजरायल ने ईरान, यमन और फिलिस्तीन पर हमले किए हैं। अगर मुस्लिम देश अब भी एक न हुए तो सभी का वही हाल होगा।' उन्होंने ईरान के साथ गहरे रिश्तों का हवाला देते हुए कहा कि पाकिस्तान तेहरान के साथ खड़ा है और हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर उसका समर्थन करेगा। 

यह भी पढ़ें: आजाद ख्यालों से लेकर कट्टर सोच तक... ईरान की कहानी क्या है?

'इजरायल के खिलाफ रणनीति तैयार कर रहा पाकिस्तान' 

ख्वाजा आसिफ ने इजरायल से राजनयिक संबंध रखने वाले मुस्लिम देशों से रिश्ते तोड़ने की मांग की है। पाकिस्तान का कहना है कि इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) बैठक बुलाए और इजरायल के खिलाफ प्रतिबंध लगाए।

कब से हमले कर रहा है इजरायल? 

इजरायल ने 13 जून को ईरान के परमाणु संयंत्रों पर हमला बोला है। इजरायल ने इसे सुरक्षात्मक हमला कहा है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल के खिलाफ 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' लॉन्च किया है। 

 

यह भी पढ़ें: दोस्त से दुश्मन तक... इजरायल और ईरान की दुश्मनी की पूरी कहानी

ईरान क्या कर रहा है?

ईरान ने इजरायल के खिलाफ 'ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस' लॉन्च किया है। ईरान ने एक के बाद एक कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं, तेल अवीव तक में तबाही मची है। दोनों देशों के बीच मिसाइल और ड्रोन हमले जारी हैं।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap