logo

ट्रेंडिंग:

'हमला भी करेंगे, शांति वार्ता भी,' हमास पर इजरायल ने तैयार की नई योजना

इजरायल और हमास की जंग में हजारों लोग मारे जा चुके हैं। गाजा शहर पूरी तरह से तबाह हो चुका है। हमास के कब्जे में इजरायली बंधक हैं, इजरायल ने गाजा को कब्जे में लेने का प्लान भी लागू कर दिया है।

Benjamin Netanyahu

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू। (Photo Credit: IDF/facebook)

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को घोषणा की कि वह गाजा सिटी पर कब्जा करने की सेना की योजना को मंजूरी देंगे। यह फैसला वह तब कर रहे हैं जब उन्होंने बंधकों को रिहा करने के लिए तुरंत बातचीत शुरू करने का आदेश दिया है। बेंजामिन नेतन्याहू एक तरफ चाहते हैं कि वह गाजा पर कब्जा कर लें, दूसरी तरफ चाह रहे हैं कि हमास, इजरायली सेना के साथ बातचीत भी करे। हमास के कब्जे में अभी इजरायली बंधक हैं, जिन्हें छोड़ने को लेकर अब वह बातचीत करना चाह रहे हैं।

बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, 'मैं गाजा सिटी पर नियंत्रण और हमास को हराने की सेना की योजना को मंजूरी देने आया हूं। मैंने सभी बंधकों की रिहाई और स्वीकार्य शर्तों पर युद्ध खत्म करने के लिए बातचीत शुरू करने का निर्देश दिया है।'

दुनिया के लिए बेंजामिन नेतन्याहू का यह फैसला चौंकाने वाला है। वह एक तरफ शांति वार्ता की बात कर रहे हैं, दूसरी तरफ हमले जारी रख रहे हैं। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने दावा किया है कि इजरायली हमलों में अब तक 53,000 फिलिस्तीनी नागरिक मारे जा चुके हैं। आम नागरिक और हमास के लड़ाके, दोनों इस जंग में मारे गए हैं। मृतकों में 83 फीसदी आम नागरिक हैं।


यह भी पढ़ें: इजरायल के गाजा टेक ओवर प्लान की हर बात, जो आप जानना चाहते हैं

गाजा पर कब्जे के लिए तैयार है इजरायल

इजरायल के रक्षा मंत्रालय ने गाजा सिटी पर कब्जे के लिए 60,000 रिजर्व सैनिकों को बुलाने की योजना को मंजूरी दी थी। हमास ने इस योजना की निंदा की और इसे मध्यस्थों के शांति प्रयासों का खुला अपमान बताया। रेड क्रॉस ने भी इजरायल के कदम की आलोचना की और इसे असहनीय करार दिया है।

गाजा पर अब भी बरस रहे हैं इजरायली बम 

गुरुवार को गाजा सिटी के उत्तरी हिस्से में हवाई हमले हुए हैं। कई इलाकों में धुएं का गुबार उठता नजर आया है। इजरायली सेना ने कहा कि वे गाजा सिटी में अपने सैन्य ऑपरेशन को बढ़ा रहे हैं। उत्तरी गाजा में मेडिकल कर्मियों को दक्षिण में जाने की तैयारी करने को कहा है। 

 

यह भी पढ़ें: गाजा पर कब्जा करके क्या करना चाहता है इजरायल? नेतन्याहू ने बताया प्लान

संयुक्त राष्ट्र की भी नहीं सुन रहे नेतन्याहू 

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि वे स्वास्थ्य सेवाओं को और कमजोर करने वाले किसी भी कदम को स्वीकार नहीं करेंगे। संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि गाजा सिटी में सैन्य अभियान बढ़ाने से मानवीय त्रासदी की स्थिति पैदा होगी। बेंजामिन नेतन्याहू अभी सिर्फ अपनी योजना पर आगे बढ़ना चाह रहे हैं, जंग नहीं रोकना चाहते है। 

इजरायल की सुरक्षा कैबिनेट का टेक ओवर प्लान है क्या?

  • हमास के हथियारों को तबाह करना
  • लड़ाकों को खत्म कर देना
  • सभी बंधकों को वापस लाना
  • गाजा को सैन्य-मुक्त क्षेत्र बनाना
  • गाजा पर पूरी तरह से नियंत्रण लेना
Related Topic:#Israel-Hamas Attack

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap