बाइक और स्कूटी की सवारी करने वालों के लिए हेलमेट बहुत जरूरी है। यह हमारे सिर के लिए सुरक्षा की कवच की तरह काम करता है। इन दिन लोग अपने ऑफिस आने- जाने के लिए उबर और रैपिडो बाइक बुक करते हैं। रेंट वाली बाइक के साथ मिलने वाले हेलमेट गंदे होते हैं। गंदे हेलमेट को लगाने से कई तरह की गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। खासतौर से आपकी त्वचा और बालों दोनों के लिए नुकसानदायक है।
गंदे हेलमेट में धूल और मिट्टी जमी होती है जिसमें नमी की वजह से बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। जब आप इन हेलमेंट को लगाते हैं तो बैक्टीरिया और फंगल इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है। कई रिसर्च में इस बात की पुष्टि हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- ऊंचाई पर होती है एक्यूट माउंटेन सिकनेस की परेशानी, जानें लक्षण और बचाव
गंदा हेलमेट है बीमारियों का घर
एक स्टडी में 75% बाइक राइडर्स ने बताया था कि वह अपने हेलमेट को रोजाना नहीं साफ नहीं करते हैं। जबकि 67% बाइक राइडर्स ने कहा था कि वह कभी कभी अपने हेलमेट को साफ करते हैं। PubMed ने 130 हेलमेट की माइक्रोबाइयल जांच की थी। स्टडी में पाया गया कि इन हेलमेट में विभिन्न प्रकार के बैक्टीरिया और फंगस के सूक्ष्मजीव (माइक्रोब्स) पाए गए थे। ये बैक्टीरिया और फंगस त्वचा संबंधी बीमारियों का मुख्य कारण बनते हैं। स्टडी में निष्कर्ष निकाला गया कि हेलमेट को हफ्ते में एक बार जरूर साफ करना चाहिए।
गंदे हेलमेट से हो सकती है बीमारियां
स्कैल्प रिंगवार्म- स्कैल्प रिंगवॉर्म एक फंगल इंफेक्शन है जो गदंगी के कारण स्कैल्प पर हो जाता है। इस बीमारी की वजह से त्वचा में जलन और खुजली हो सकती है। यह इंफेक्शन एक व्यक्ति से दूसरे में फैलता है।

एग्जिमा- लगातार गंदा हेलमेट लगाएं रखने से त्वचा और बालों की स्कैल्प में खुजली और जलन हो सकती है। यह इंफेक्शन शरीर के अन्य हिस्सों में भी फैल सकता है। इसमें स्कैल्प में सफेद रंग की पपड़ी जम जाती है।
फॉलिक्युलाइटिस- लगातार गंदा हेलमेट लगाने से बालों की जड़ों में सूजन और जलन की समस्या हो सकती है।

डैंड्रफ- हेलमेट में पसीना और धूल जमी होती है। इससे बालों में फंगल इंफेक्शन और डैंड्रफ की समस्या हो सकती है।
कई लोगों का मानना है कि गंदा हेलमेट लगाने से बाल झड़ने लगते हैं। हालांकि यह सच नहीं है। गंदा हेलमेट लगातार लगाएं रखने से बालों की जड़ों में इंफेक्शन हो जाता है। इसके अलावा गंदगी और डैंड्रफ हो जाती है। इन कारणों की वजह से बाल झड़ने लग जाते हैं।
यह भी पढ़ें- तनाव को कम करने में मदद करता है तुलसी, स्टडी में खुलासा
इंफेक्शन से बचने के लिए बरतें ये सावधानियां
- हेलमेट के अंदर कॉटन या साफ रुमाल का इस्तेमाल करें। इससे हेलमेट लगाने से इंफेक्शन नहीं होगा।
- अगर आपके बाल गीले हैं तो उन्हें सूखने दें और उसके बाद हेलमेट लगाएं। बहुत से लोग सुबह जल्दी जल्दी में नहाकर सीधे बाहर निकल जाते हैं।
- हेलमेट के अंदर नमी न बनने दें। इस वजह से बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है।
- बाजार में मिलने वाले एंटी बैक्टीरियल हेलमेट स्प्रे का इस्तेमाल करें।
- हेलमेट को हफ्ते में एक बार जरूर धोएं। इसके अंदर के पार्ट्स को निकालकर साफ करें।
- दूसरों का हेलमेट पहनने से बचें।
- अगर आपको हेलमेट लगाने से किसी भी तरह का इंफेक्शन हो जाएं तो डॉक्टर से सलाह लें।
हेलमेट को कैसे करें साफ?
हेलमेट को साफ करने के लिए साबुन और ब्रश का इस्तेमाल करें। हेलमेट को अंदर के पार्ट्स को भी साफ करके धूप में सूखने के लिए रख दें। सभी को साफ हेलमेट लगाना चाहिए। साथ ही हमेशा ISI मार्क वाला अच्छी क्वॉलिटी का हेलमेट खरीदें। चोट लगने पर यह आपकी जान बचाने का काम करता है।
Disclaimer: यह आर्टिकल इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारियों पर आधारित है। विस्तृत जानकारी के लिए आप अपने किसी डॉक्टर की सलाह लें।