सुबह-सुबह दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, 4.0 तीव्रता का भूकंप
देश
• NEW DELHI 17 Feb 2025, (अपडेटेड 17 Feb 2025, 8:55 AM IST)
दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए हैं। भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (Photo Credit: PTI)
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह 5.35 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है। इसका केंद्र केंद्र धौला कुआं था। भूकंप के झटके कुछ सेकंड तक महसूस हुए हैं। यह इतना शक्तिशाली था कि रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोग बाहर निकल आए। लोगों में दहशत फैल गई। भूकंप सुबह 5.36 मिनट पर आया है। भूकंप का केंद्र 5 किलोमीटर धरती की गहराई में था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की है कि वे शांत रहें। उन्होंने X पर पोस्ट किया है, 'दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने की अपील है। संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहें। अधिकारी स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहे हैं।'
भूकंप के झटके कुछ सेकेंड्स तक महसूस हुए हैं। एहतियातन लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। किसी तरह के नुकसान या हताहत होने की तत्काल कोई खबर सामने नहीं आई है। दिल्ली-एनसीआर भूकंपीय क्षेत्र IV में आता है। यहां हमेशा तेज भूकंप आने की आशंका बनी रहती है।
Tremors were felt in Delhi and nearby areas. Urging everyone to stay calm and follow safety precautions, staying alert for possible aftershocks. Authorities are keeping a close watch on the situation.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 17, 2025
अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। भूकंप के झटके काफी देर तक महसूस हुए हैं। ऐसा लगा कि अचानक कुछ तेज से हिलने लगा है। यह भूकंप इतना तेज था कि सो रहे लोगों को भी महसूस हुआ। दिल्ली के पांडव नगर में जैसे ही भूकंप आया, लोग घरों से बाहर निकल पड़े और कॉलोनी में जमा हो गए।
यह भी पढ़ें: 'सिर में घुसी कील, ग्रिल पर लटके लोग' कैसा था वो भगदड़ का मंजर?
लोगों को घर में जाने से भी डर लग रहा था। अलमारी-किचन में रखे सामान और पंखे भी हिलते नजर आए। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने अपना डर साझा किया है। लोगों का कहना है कि बार-बार दिल्ली ही क्यों भूकंप से कांप रही है।
भूकंप पर क्या बोले नेता?
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता तजिंदर बग्गा ने लिखा कि भूकंप आया है। कांग्रेस नेता अलका लांबा ने भी लिखा कि भूकंप आया है। उन्होंने इसे सबसे डरावने कुछ मिनट बताए हैं। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी लिखा कि दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं।
I pray for safety of everyone https://t.co/qy1PBOYbN3
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 17, 2025
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि सब ठीक से होंगे।' दिल्ली की कार्यवाहक सीएम आतिशी ने लिखा, 'दिल्ली में अभी एक ज़ोर का भूकंप आया। भगवान से प्रार्थना करती हूँ कि सब सुरक्षित होंगे।
Delhi-NCR Earthquake: A resident of SG Grand Society in Ghaziabad shares her experience. #Earthquake
— Press Trust of India (@PTI_News) February 17, 2025
(Full video is available on https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/4joOSJmPAO
दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?
दिल्ली पुलिस ने कहा कि लोग किसी भी स्थिति में 'डायल 112' की मदद लें। पुलिस विभाग की ओर से कहा गया, 'हमें उम्मीद है कि आप सुरक्षित होंगे।' लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह भूकंप लोगों को जगाने के लिए आया है।
यह भी पढ़ें: 'कोई सुन ही नहीं रहा था...', वायुसेना के जवान ने बताया कैसे मची भगदड़
लोगों ने क्या कहा?
भूकंप पर लोगों ने कहा कि सुबह-सुबह कुछ झटके आपको नींद से जगा देते हैं। कुछ लोगों ने कहा कि बिस्तर से जगाने के लिए यह भूकंप आया था। कुछ लोगों ने लिखा कि यह उनके जीवन का सबसे तेज भूकंप है, जो महसूस हुआ है। एक शख्स ने X पर लिखा कि यह मेरे जीवन का सबसे भयावह भूकंप है।
"EQ of M: 4.0, On: 17/02/2025 05:36:55 IST, Lat: 28.59 N, Long: 77.16 E, Depth: 5 Km, Location: New Delhi, Delhi," posts @NCS_Earthquake. #Earthquake pic.twitter.com/LKwiBHSJg3
— Press Trust of India (@PTI_News) February 17, 2025
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने कहा कि ऐसा लगा जैसे कोई ट्रेन जमीन के अंदर चल रही हो, यहां सबकुछ हिल रहा था। यह बहुत कम वक्त के लिए था लेकिन डरावना था। लोग चीख पड़े। ऐसा लगा कि तेज रफ्तार ट्रेन पास से गुजरी हो।
#WATCH | A 4.0-magnitude earthquake jolted the national capital and surrounding areas | A passenger awaiting his train at New Delhi railway station says, "I was in the waiting lounge. All rushed out from there. It felt as if some bridge had collapsed..." pic.twitter.com/I5AIi31ZOd
— ANI (@ANI) February 17, 2025
दिल्ली में सुबह तेज़ भूकंप के झटके महसूस किए गए। कई सेकंड तक धरती हिलती रही, जिससे लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए।
— Munesh Meena मुनेश मीणा (@drmmeena83) February 17, 2025
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई, जिसका केंद्र दिल्ली ही था। #BreakingNews #Delhi #Earthquake #भूकंप pic.twitter.com/oK2euJdHFf
#WATCH | A 4.0-magnitude earthquake jolted the national capital and surrounding areas | A resident of Ghaziabad says, "Tremors were so strong. I have never felt like this ever before. The entire building was shaking..." pic.twitter.com/e2DoZNpuGx
— ANI (@ANI) February 17, 2025
बार-बार क्यों आता है भूकंप?
धरती कई प्लेटों से मिलकर बनी है। जब धरती की आतंरिक प्लेटों में गतिशीलता आती है, या वे खिसकती हैं तब भूकंप आता है। इन प्लेटों को टेक्टोनिक प्लेट कहते हैं। धरती की बाहरी सतह कई टेक्टोनिक प्लेटों में बंटी है। इसमें जरा सा भी बदलाव होता है तो भूकंप आता है। जब ये प्लेटें आपस में टकराती हैं तो ऊर्जा निकलती है। यही ऊर्जा भूकंप है।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap