logo

ट्रेंडिंग:

6 दिन, समन पर समन, 3 नए केस, कुणाल कामरा की बढ़ी मु्श्किलें

एकनाथ शिंदे पर जोक कुणाल कामरा पर भारी पड़ा है। महाराष्ट्र में उनके खिलाफ 3 नई FIR दर्ज हुई है। पढ़ें रिपोर्ट।

Kunal Kamra

कुणाल कामरा। (Photo Credit: X/KunalKamra)

कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ महाराष्ट्र में 3 नए केस दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पैरोडी सॉन्ग के जरिए 'गद्दार' बताने वाले एकनाथ शिंदे चौतरफा घिर गए हैं। महाराष्ट्र में शिंदे गुट के शिवसैनिक उन पर भड़के हैं। जलगांव के मेयर ने भी कुणाल कामरा के खिलाफ केस दर्ज कराया है। खार पुलिस ने कुणाल कामरा से पूछताछ के लिए दो बार बार समन जारी किया है लेकिन कॉमेडियन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। 

मद्रास हाई कोर्ट ने कुणाल कामरा को गिरफ्तारी के खिलाफ अग्रिम जमानत दी है। कुणाम कामला के खिलाफ कई FIR दर्ज की गई है। जस्टिस सुंदर मोहन ने आदेश दिया है कि 7 अप्रैल तक उन्हें अग्रिम जमानत दी जा रही है। उन्होंने मद्रास हाई कोर्ट में राहत के लिए अर्जी दायर की थी। 

जान से मारने की मिल रही हैं धमकियां
कुणाल कामरा का कहना है कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। मुंबई पुलिस ने 31 मार्च को पूछताछ के लिए पेश होने के आदेश दिए हैं। उन्हें अब तक 3 से ज्यादा समन जारी हो चुके हैं। उन्हें यह समन शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की ओर से दायर कराए गए केस के सिलसिले में भेजा गया है। 

यह भी पढ़ें: FIR से राहत के लिए मद्रास हाई कोर्ट पहुंचे कुणाल कामरा, मांगी जमानत

 

बुरी तरह फंस गए हैं कुणाल कामरा
एकनाथ शिंदे के समर्थकों ने उस स्टूडियो को तोड़ दिया है, जहां कुणाल कामरा ने शो किया था। रविवार को जमकर हंगामा हुआ। एकनाथ शिंदे के समर्थकों ने यूनिकॉन्टिनेंटल होटल में तोड़फोड़ की थी। 40 शिवसैनिकों पर FIR भी हुई थी लेकिन उन्हें छोड़ दिया गया था। महाराष्ट्र के गृहमंत्री योगेश कदम ने विधानसभा में कहा था कि कॉमेडियन कुणाल कामरा की कॉल रिकॉर्डिंग, सीडीआर और बैंक स्टेटमेंट की भी जांच कराएंगे। बीएमसी ने भी यूनीकॉन्टिनेंटल होटल पर ऐक्शन लिया है। 

यह भी पढ़ें:  शिंदे के बाद सीतारमण पर कुणाल कामरा ने कसा तंज, फिर जारी किया वीडियो

कुणाल कामरा ने के किस बयान पर मचा है बवाल
कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र की राजनीति पर तंज कसा था। उन्होंने साल 2022 में शिवसेना पार्टी तोड़ने को लेकर एकनाथ शिंदे को अप्रत्यक्ष तौर पर गद्दार कहा था। एकनाथ शिंदे ने कहा था, 'जो इन्होनें महाराष्ट्र के चुनाव में किया है। बोलना पड़ेगा। पहले शिवसेना बीजेपी से बाहर आ गई फिर शिवसेना, शिवसेना से बाहर आ गई। एनसीपी एनसीपी से बाहर आ गई। एक वोटर को 9 बटन दिए।'

'दिल तो पागल है' फिल्म के एक गाने 'भोली सी सूरत' का उन्होंने पैरोडी तैयार किया। उन्होंने उस गाने में गद्दार शब्द का इस्तेमाल किया। जिस साइन पर सबसे ज्यादा हंगामा बरपा, वह था, 'मेरी नजर से तुम देखो, गद्दार नजर वो आए..।' एकनाथ शिंदे से लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस तक ने इस गाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी। 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap