logo

ट्रेंडिंग:

'कुछ जब्त नहीं किया है', ज्योति की डायरी पर पुलिस का बयान

हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की डायरी सामने आई है, जिसमें उसकी पाकिस्तान ट्रिप को लेकर कई खुलासे हुए हैं। ज्योति को 16 मई को गिरफ्तार किया गया था।

jyoti malhotra

ज्योति मल्होत्रा। (Photo Credit: Youtube/Trave with JO)

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। पुलिस ने बताया है कि अब उससे नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA), इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और सेना भी पूछताछ कर रही है। हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने ज्योति मल्होत्रा को 'असेट' के रूप में तैयार किया था। इस बीच ज्योति की एक डायरी सामने आई है, जिसमें उसकी पाकिस्तान की ट्रिप को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि ज्योति की किसी डायरी को जब्त नहीं किया गया है।


हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा को पुलिस ने 16 मई को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। 33 साल की ज्योति 'Travel with JO' नाम से यूट्यूब चैनल चलाती है। ज्योति के अलावा पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के इल्जाम में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से 11 और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।


हिसार पुलिस के अधिकारी ने बताया कि कई जांच एजेंसियों के साथ-साथ सेना के अधिकारी भी उसकी ट्रैवल डिटेल की जांच कर रहे हैं, क्योंकि वह कथित तौर पर पाकिस्तान, चीन और कई देश गई थी। इस बीच उसकी जो डायरी सामने आई है, उसमें उसकी पाकिस्तान की ट्रिप को लेकर कुछ और जानकारियां सामने आई हैं।

 

यह भी पढ़ें-- ज्योति से गजाला तक, कौन हैं 11 लोग जिन्हें पुलिस बता रही जासूस?

डायरी से क्या सामने आया?

बताया जा रहा है कि ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तान की 10 दिन की यात्रा की थी। NDTV ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि ज्योति की एक डायरी सामने आई है, जिसमें उसकी पातकिस्तान की ट्रिप को लेकर कई खुलासे हुए हैं। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी डायरी में ज्योति ने पाकिस्तान से 'अपने देश' भारत लौटने का जिक्र किया है। डायरी में कथित तौर पर ज्योति ने लिखा है, 'मुझे पाकिस्तान के लोगों से बहुत प्यार मिला। हमारे सब्सक्राइबर और दोस्त भी हमसे मिलने आए। लाहौर घूमने के लिए हमें जो दो दिन मिले, वे काफी नहीं थे।'


ज्योति ने अपनी डायरी में इस ट्रिप को 'क्रेजी' और 'कलरफुल' बताते हुए लिखा है कि पाकिस्तान में उसने जो एक्सपीरियंस किया है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।

 


उसने अपनी डायरी में पाकिस्तानी अधिकारियों से एक विनती भी की थी, जिसका जिक्र उसने किया है। उसने लिखा है, 'पाकिस्तान में बने मंदिरों की रक्षा करें और उन भारतीयों को उनके परिवारों से मिलने दें, जिनसे वे 1947 में अलग हो गए थे।' हालांकि, पुलिस ने साफ किया है कि ज्योति की किसी भी डायरी को जब्त नहीं किया गया है।

 

यह भी पढ़ें-- पाकिस्तानी दूतावास का वह अधिकारी, जिसके जाल में फंसीं यूट्यूबर ज्योति

पाकिस्तानियों से संपर्क में थी ज्योति!

पुलिस ने बताया कि ज्योति मल्होत्रा लगातार दिल्ली में बने पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारियों के साथ संपर्क में थी। दर्ज FIR के मुताबिक, वह 2023 में पाकिस्तानी उच्चायोग में काम करने वाले एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में आई थी। वह पाकिस्तान का वीजा लेने के लिए गई थी। ज्योति दो बार पाकिस्तान गई थी और वहां दानिश के परिचित अली अहवान मिली थी। अली अहवान ने ही ज्योति के रहने की व्यवस्था की थी। 


पुलिस ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच 4 दिन के सैन्य टकराव के दौरान भी ज्योति पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात एक अफसर के साथ संपर्क में थी। 


हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि ज्योति की सैन्य जानकारियों तक सीधी पहुंच नहीं थी लेकिन वह सीधे पाकिस्तानी खुफिया अफसरों के संपर्क में थी। उन्होंने यह भी बताया कि ज्योति पहलगाम अटैक से पहले कश्मीर गई थी और उसके पहले पाकिस्तान गई थी। पुलिस इन दोनों यात्राओं के बीच कनेक्शन ढूंढ रही है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap