केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी जा रहा आर्यन एविएशन का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। एयक्राफ्ट में पायलट सहित 7 लोगों की मौत हो गई है। हादसा तब हुआ, जब विमान केदारनाथ धाम से तीर्थयात्रियों को लेकर गुप्तकाशी की ओर लौट रहा था।
केदारनाथ घाटी में खराब मौसम की वजह से विमान रास्ता भटक गया और हादसा हो गया। अधिकारियों के मुताबिक इस इलाके में मौसम बेहद खराब था, जिसकी वजह से हेलीकॉप्टर, अपना रास्ता भटक गया।
रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची है। अभी इस घटना के बारे में कोई विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है। उत्तराखंड के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) डॉ. वी मुरुगेशन ने भी इस बात की पुष्टि की है।
हादसे पर सीएम धामी ने क्या कहा?
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने X पर पोस्ट किया है, 'जनपद रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य रेस्क्यू दल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।'
हेलीकॉप्टर, कब, कहां, कैसे क्रैश हुआ, जानिए हर बात
उत्तराखंड सिविल एविएशन अथॉरिटी (UCADA) ने बताया है कि हेलीकॉप्टर सुबह 5.20 पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। जैसे ही सूचना मिली, NDRF और SDRF की टीमें मौके पर पहुंची। रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह राजवार ने कहा है कि गौरीकुंड के जंगलों के ऊपर ही विमान खराब मौसम की वजह से लड़खड़ाया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इंस्पेक्टर जनरल (गढ़वाल रेंज) राजीव स्वरूप ने है कि जहां हादसा हुआ है, वह बहुत दूर इलाके में है।
हादसा क्यों हुआ है?
उत्तराखंड के कई हिस्सों में तेज बारिश हो रही है। रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार हादसे के बाद कहा है कि गौरीकुंड में मौसम खराब था, कोहरे की वजह से दृश्यता कम थी और विमान इसी वजह से हादसाग्रस्त हो गया। यह विमान आर्यन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का था। गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच विमान जमीन पर गिरा और आग लग गई। अब जांच की जाएगी कि हादसा आखिर हुआ कैसे।