logo

ट्रेंडिंग:

कहीं खुले स्कूल, कहीं काम पर लौटे लोग, सीजफायर के बाद अब कैसे हालात?

7 दिनों से जम्मू और कश्मीर में तनावपूर्ण हालात अब धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। सीजफायर के बाद लोग अब अपने काम पर लौट रहे हैं। पढ़ें रिपोर्ट।

Jammu and Kashmir

श्रीनगर में तैनात सुरक्षाबल। (Photo Credit: PTI)

भारत और पाकिस्तान के बीच 22 अप्रैल 2025 को हुए पहलगाम हमले के बाद से ही हालात तनापूर्ण हैं। 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च होने के बाद पाकिस्तान नागरिक इलाकों को निशाना बनाकर हमले कर रहा था, जिसकी वजह से घाटी में हालात तनावपूर्ण थे। पंजाब, राजस्थान और गुजरात जैसे राज्यों में भी लोग डरे हुए थे, अब संघर्ष विराम समझौते के बाद इन जगहों शांति लौट रही है। 

जम्मू और कश्मीर में ज्यादातर जगहों पर स्थितियां सामान्य हैं। सांबा सेक्टर में पहले ड्रोन हमलों के बाद अब कोई फायरिंग और शेलिंग गतिविधियां नहीं देखी गई हैं। पाकिस्तान की तरफ से कोई भी उकसावे वाली गतिविधियां नहीं हुई हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच डीजीएमओ स्तर की वार्ता के बाद दोनों पक्ष सहमत हुए हैं कि एक भी गोली नहीं चलेगी, न ही कोई आक्रामक या शत्रुतापूर्ण कार्रवाई होगी।

'उड़ानों पर जारी रहेगी रोक'
 इंडिगो और एयर इंडिया ने 13 मई के लिए जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट आने-जाने वाली अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं। विमानन कंपनी ने सोमवार को कहा, 'नए हालातों के मद्देनजर और आपकी सुरक्षा को हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हुए, जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट से आने-जाने वाली उड़ानें 13 मई 2025 के लिए रद्द कर दी गई हैं।'

यह भी पढ़ें:  पीएम मोदी के संबोधन पर क्या कह रहे हैं पाकिस्तान के नेता?

 



अमृतसर में आंशिक ब्लैकआउट 
पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच अमृतसर में एहतियाती ब्लैकआउट उपाय लागू हैं। 

यह भी पढ़ें: अमेरिका की धमकी और इंदिरा गांधी की जिद, 1971 की जंग की कहानी


कुछ जगह देखे गए ड्रोन 

जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में रात करीब 9 बजे ड्रोन देखे गए। एयर डिफेंस सिस्टम ने कुछ ड्रोनों को मार गिराया। पंजाब के होशियारपुर में भी ब्लैकआउट रहा। सेना ने रात में 11.30 पर कहा कि कोई ड्रोन गतिविधि नहीं देखी गई है। 

फिर खुलने लगे हैं स्कूल
जम्मू-कश्मीर के गैर-सीमावर्ती जिलों में मंगलवार से सभी स्कूल और कॉलेज फिर से खुल जाएंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण ये लगभग एक हफ्ते तक बंद थे। शिक्षा मंत्री साकिना ने एक्स पर पोस्ट किया, 'जम्मू और कश्मीर के गैर-सीमावर्ती जिलों में कल से सभी स्कूल और कॉलेज दोबारा खुलेंगे।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap