logo

ट्रेंडिंग:

जाना था दिल्ली, पहुंचे जयपुर, एयरपोर्ट पर भड़के CM उमर अब्दुल्ला

उमर अब्दुल्ला इंडिगो की फ्लाइट पर सवार थे। वह जम्मू से चल चुके थे लेकिन उनकी फ्लाइट जयपुर पहुंचा दी गई। पढ़ें रिपोर्ट।

Omar Abdullah

इंडिगो की फ्लाइट में फंसे सीएम उमर अब्दुल्ला। (Photo Credit: Omar Abdullah/X)

जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली एयरपोर्ट पर जमकर भड़ास निकाली है। वह जम्मू से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे, उनकी फ्लाइट 3 घंटे तक हवा में ही घूमती रही, फिर उसे जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। यात्री घंटों तक हवा में ही फंसे रहे। जयपुर में देर रात 12 बजे तक यात्रियों को विमान में ही बैठने के लिए मजबूर किया गया। उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली एयरपोर्ट को बेकार बताया है। उन्होंने कहा है कि वह जरा भी नरमी दिखाने के मूड में नहीं हैं।

उमर अब्दुल्ला ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि जम्मू से उड़ान भरने के बाद उनका विमान तीन घंटे तक हवा में रहा और फिर जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। रात 1 बजे वह जयपुर में थे। वह विमान की सीढ़ियों पर खड़े होकर ताजी हवा ले रहे थे, क्योंकि यात्रियों को विमान में ही रोका गया था। उन्हें यह भी नहीं पता कि वे जयपुर से कब रवाना हो पाएंगे। 

'दिल्ली एयरपोर्ट, बल्डी शिटी शो'
उमर अब्दुल्ला ने X पर लिखा, 'दिल्ली एयरपोर्ट एक 'ब्लडी शिटी शो है। मेरी भाषा के लिए क्षमा करें, लेकिन मैं विनम्र होने के मूड में नहीं हूं। जम्मू से रवाना होने के बाद 3 घंटे तक हवा में रहने के बाद हमें जयपुर भेज दिया गया। मैं यहां सुबह 1 बजे विमान की सीढ़ियों पर ताजी हवा का आनंद ले रहा हूं। मुझे नहीं पता कि हम यहां से किस समय रवाना होंगे।'

यह भी पढ़ें: भारतीय दवाओं पर टैरिफ लगाना आसान नहीं, कही खुद को बीमार न कर ले USA?

क्यों डायवर्ट हुई थी फ्लाइट?
दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर टर्मिनल 2 (T2) को रखरखाव के लिए बंद कर दिया गया है। इस वजह से इंडिगो और अकासा जैसी एयरलाइंस ने T2 से चलने वाली सभी उड़ानों को टर्मिनल 3 और हाल ही में अपग्रेड किए गए टर्मिनल 1 पर शिफ्ट कर दिया है।

किस फ्लाइट में सवार थे उमर अब्दुल्ला?
जम्मू-दिल्ली इंडिगो फ्लाइट में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सवार थे। यह फ्लाइट जयपुर डायवर्ट कर दी गई थी। उमर अब्दुल्ला ने प्लेन की सीढ़ियों पर खड़े होकर एक सेल्फी शेयर की और बताया कि वह दिल्ली सुबह 3 बजे के बाद पहुंचे। इंडिगो ने इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया था।

 

जम्मू में भी खराब मौसम की वजह से उड़ानें बाधित
शनिवार को जम्मू हवाई अड्डे पर भी अव्यवस्था की स्थिति बन गई थी। यहां खराब मौसम की वजह से श्रीनगर में उड़ानें बाधित हुईं, जिससे कई कनेक्टिंग फ्लाइट्स देर से पहुंची या उन्हें रद्द कर दिया गया। सैकड़ों यात्रियों ने असुविधा की शिकायत की।

यह भी पढेंः अमेरिका क्यों करना चाहता है यूक्रेन से मिनरल डील? 5 वजहें

 

इंडिगो ने क्या कहा?
शुक्रवार शाम को इंडिगो ने X पर एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की। एडवाइजरी में कहा गया था कि श्रीनगर में खराब मौसम की वजह से उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। एयरलाइन ने यात्रियों को अपडेट रहने और जरूरत पड़ने पर री-बुकिंग या रिफंड के विकल्पों के इस्तेमाल की सलाह भी दी। इंडिगो ने कहा कि उनकी टीमें स्थिति पर नजर रख रही हैं और मौसम ठीक होने पर सामान्य उड़ानें फिर से शुरू होंगी।
 

Related Topic:#Omar Abdullah

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap