logo

ट्रेंडिंग:

कांवड़ यात्रा, उत्तराखंड से UP तक अलर्ट, रूट से एडवाइजरी तक, सब जानिए

नोएडा पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह ट्रैफिक डायवर्जन किया है। कांवड़ियों की यह यात्रा 11 से 25 जुलाई तक के बीच चलेगी। यात्रा में दिक्कत न हो, इसके लिए पुलिस के कई इंतजाम किए हैं।

Kanwar Yatra

कांवड़ यात्रा की आज हुई शुरुआत। (Photo Credit: PTI)

सावन के पवित्र महीने की शुरुआत हो चुकी है। आज कृष्ण प्रतिपदा तिथि है। देशभर से कांवड़िए अब उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और आसान बनाने के लिए नोएडा पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। 11 जुलाई से 25 जुलाई तक चलने वाली इस यात्रा के लिए पुलिस ने अलग रूट तैयार किया है। कांवड़िए नोएडा में लगभग चार किलोमीटर का रास्ता तय करेंगे। कांवड़िए मयूर विहार से प्रवेश करेंगे, शनि मंदिर और ओखला बर्ड सैंक्चुअरी से होकर गुजरेंगे और फिर कालिंदी कुंज से बाहर निकलेंगे। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस ने  बिजली, स्वास्थ्य और नोएडा प्राधिकरण के साथ बैठकें की हैं। 

पुलिस ने डीजे संचालकों और आयोजनकर्ताओं के साथ भी चर्चा की है, जिससे किसी भी नियम का उल्लंघन न होने पाए। स्वास्थ्य विभाग ने कांवड़ियों की सुविधा के लिए आठ एंबुलेंस और मेडिकल कैंप तैयार किए हैं। इन कैंपों में 16 डॉक्टर, 16 फार्मासिस्ट और 16 वार्ड बॉय मौजूद रहेंगे। अगर कांवड़ यात्रा में कोई बीमार पड़ता है तो उसे तत्काल मदद भेजी जाएगी।

यह भी पढ़ें: समुद्र मंथन से लोक कथाओं तक, यह है कांवड़ यात्रा की पूरी कहानी

बिजली विभाग की तैयारी क्या है?

बिजली विभाग ने कांवड़ रूट पर 600 से ज्यादा बिजली के खंभों और 50 ट्रांसफार्मरों को इंसुलेट किया है, जिससे किसी भी हादसे से बचा जा सके।  

डीजे के लिए क्या नियम हैं?

पुलिस ने डीजे संचालकों को सख्त दिशा-निर्देश दिए हैं। डीजे की ऊंचाई 10 फीट और चौड़ाई 12 फीट से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही आवाज तय सीमा से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इन नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, सीसीटीवी से निगरानी

यात्रा के दौरान सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। ट्रैफिक पुलिस, सिटी पुलिस और पीएसी के जवानों को कांवड़ रूट पर तैनात किया गया है। सेक्टर 14ए के पास एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से सीसीटीवी कैमरों के जरिए पूरे मार्ग की निगरानी होगी। जिले के 41 पुलिस स्टेशनों के अंतर्गत कांवड़ मार्गों पर करीब 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 

यह भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा: तीर्थयात्रा में कहां से 'घुसपैठ' कर बैठती है सियासत?

ढाबों और होटलों पर खास नजर

पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार ने सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने ढाबों, रिफ्रेशमेंट सेंटर, प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगातार निगरानी रखने को कहा। 

भीड़ से बचने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन

ट्रैफिक पुलिस ने भीड़ और जाम से बचने के लिए कई डायवर्जन लागू किए हैं। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (ट्रैफिक) लखन सिंह यादव ने कहा है कि 11 जुलाई रात 10 बजे से 25 जुलाई तक शहर की सड़कों पर भारी गाड़ियों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। इन वाहनों को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर मोड़ा जाएगा। 

नोएडा से गुजरने वालों के लिए रूट क्या है?

दिल्ली और हरियाणा जाने वाले वाहनों को एलिवेटेड रोड, डीएनडी फ्लाईवे और कालिंदी कुंज जैसे प्रमुख मार्गों पर रोका जाएगा। इसके अलावा चिल्ला रेड लाइट से ओखला बर्ड सैंक्चुअरी तक शनि मंदिर के रास्ते वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। 

सोशल मीडिया पर नजर और कार्रवाई

पुलिस ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने या पैनिक पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। यात्रा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए जल पुलिस, डायल 112 टीमें और स्थानीय पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। 

यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड को IPS बनाने के लिए उठाई कांवड़? अब सामने आया सच

गंगा घाटों पर सुरक्षा और सुविधाएं

गंगा नदी के प्रमुख घाटों जैसे सरस्वती घाट, दशाश्वमेध घाट, संगम और अरैल घाट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जल पुलिस की टीमें मोटरबोट और आधुनिक उपकरणों के साथ इन क्षेत्रों में गश्त कर रही हैं। घाटों पर उचित रोशनी, साफ-सफाई और जलभराव रोकने के इंतजाम किए गए हैं ताकि कांवड़िए सुरक्षित स्नान कर सकें। 

पूरे रूट पर होगी नियमित गश्ती

पुलिस आयुक्त ने सभी डीसीपी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को यात्रा मार्गों पर नियमित गश्त करने के निर्देश दिए हैं। संवेदनशील और अति-संवेदनशील स्थानों पर पुलिसकर्मी और डायल 112 वाहन तैनात रहेंगे। कांवड़ियों और आम लोगों के बीच किसी भी तरह के टकराव से बचने के लिए मार्गों पर बैरिकेडिंग की जाएगी। 

Related Topic:#Kanwar Yatra

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap