कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में 24 साल की एक छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों और एक सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार किया है। 25 जून की शाम को हुई इस वारदात पर देश सन्न है। पुलिस के मुताबिक, कॉलेज के सीसीटीवी फुटेज से छात्रा के आरोपों की पुष्टि हुई है। सात घंटे से ज्यादा के फुटेज में दिखा कि तीनों आरोपियों ने छात्रा को जबरदस्ती गार्ड के कमरे में ले जाकर यौन उत्पीड़न किया।
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कैंपस के तीन जगहों से सबूत जुटाए हैं। पुलिस ने छात्र संघ के रूम, वॉशरूम और गार्ड रूम से अहम सबूत जुटाए हैं। पुलिस ने घटनास्थल से बाल बरामद किया है। कुछ बोतलें हैं, हॉकी स्टिक है। कमरे में उत्पीड़न से जुड़े कुछ सबूत मिले हैं, जिसे देखकर लग रहा है कि जोर-जबरदस्ती हुई है। अब इन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
मुख्य आरोपी के फोन से मिला वीडियो
मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा, कॉलेज का पूर्व छात्र है और अस्थायी कर्मचारी है। उसके साथ दो मौजूदा छात्र प्रतीम मुखर्जी और जैब अहमद को भी गिरफ्तार किया गया है। मनोजीत के मोबाइल से एक 1.5 मिनट का वीडियो भी मिला है, जिसकी फॉरेंसिक जांच चल रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस वीडियो को शेयर किया गया या डिलीट किया गया है।
सिक्योरिटी गार्ड भी गिरफ्तार
सिक्योरिटी गार्ड पिनाकी बनर्जी को भी गिरफ्तार किया गया है, क्योंकि पूछताछ में उसके जवाब संतोषजनक नहीं थे। पुलिस का कहना है कि गार्ड ने छात्रा की मदद नहीं की और घटना के समय वह मौके से चला गया।
कोलकाता पुलिस ने बनाई SIT
कोलकाता पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए पांच सदस्यों वाली एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाई है, जिसका नेतृत्व असिस्टेंट कमिश्नर प्रदीप घोषाल कर रहे हैं। SIT पीड़िता और उसके परिवार का गोपनीय बयान दर्ज करेगी।
'शादी का प्रस्ताव ठुकराया तो गैंगरेप किया'
पुलिस का कहना है कि पीड़िता ने मुख्य आरोपी के शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था, क्योंकि उसका पहले से बॉयफ्रेंड है। इसके बाद आरोपियों ने उसे धमकी दी कि वे उसके बॉयफ्रेंड को मार देंगे और उसके परिवार के खिलाफ झूठे केस दर्ज कराएंगे। जांच में यह भी पता चला कि मुख्य आरोपी ने पीड़िता को हॉकी स्टिक से धमकाया था।
यह भी पढ़ें: 'दोस्त ही रेप करे तो क्या करे पुलिस?' कोलकाता केस पर कल्याण बनर्जी
मेडिकल जांच में क्या पता चला?
मेडिकल जांच में भी पीड़िता के गैंगरेप के आरोपों की पुष्टि हुई है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह अपराध पहले से योजना बना कर किया गया या अचानक हुआ है। पुलिस इस केस में संलिप्त अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है।
सुकांत मजूमदार हिरासत में
पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजुमदार को गैंगरेप की घटना के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने हिरासत में ले लिया। घटना मंगलवार शाम की है। हिरासत में लिए जाने के बाद सुकांत मजुमदार ने कहा, 'यह पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र का चेहरा है। ममता बनर्जी ने राज्य में लोकतंत्र को बर्बाद कर दिया है। पुलिस ने मुझे और बीजेपी के अन्य कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।'
बीजेपी के कई कार्यकर्ता हिरासत में
प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता गैंगरेप मामले में न्याय की मांग कर रहे थे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए कार्रवाई की, जिसके बाद मजूमदार सहित कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। इस घटना ने राज्य में राजनीतिक तनाव को और बढ़ा दिया है।