logo

ट्रेंडिंग:

कुकी परिषद ने बंद रोका लेकिन सड़क पर अड़े, गुस्से की वजह क्या है?

मणिपुर के कांगपोकपी जिले में कुकी प्रदर्शनकारियों ने अनिश्चितकालीन बंद का ऐलान किया था। अब वहां हालात कैसे हैं, आइए समझते हैं।

Manipur Police

मणिपुर में तैनात सुरक्षाबल। (Photo Credit: ManipurPolice/X)

कुकी-जो काउंसिल ने ऐलान किया है कि 8 मार्च से जारी बंद हटा दिया जाएगा। समुदाय के नेताओं ने कहा है कि मणिपुर के कुकी बाहुल इलाकों में गाड़ियों की आवाजाही का विरोध जारी रहेगा। अभी सड़कों पर ट्रैफिक संचालन को लेकर समझौता नहीं हो पाया है।

कुकी परिषद ने 8 मार्च को सुरक्षाबलों के साथ हुी झड़प के बाद अनिश्चितकालीन बंद का ऐलान किया था। इस हंगामे में एक युवक ने जान गंवा दी थी, वहीं कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे। प्रदर्शनकारियों ने ऐलान किया था कि कुकी बाहुल इलाकों में गाड़ियों के प्रवेश की इजाजत नहीं दी जाएगी। 

'फ्री आवाजाही का विरोध रहेगा जारी'
कुकी-जो परिषद ने कहा, 'हम आधिकारिक तौर पर 13 मार्च 2025 की शाम 07:30 बजे से कुकी-जो परिषद की ओर से बुलाए गए अनिश्चितकालीन बंद को हटाने का ऐलान कर रहे हैं। बंद को खत्म करने पर मंथन किया गया है। हमने बंद खत्म किया है लेकिन मुक्त आवागमन को का हम विरोध करते हैं। यह न्याय प्रक्रिया को कमजोर कर रहा है।'

यह भी पढ़ें: मणिपुर: अलग पहाड़ी राज्य की मांग कर रहे कुकी, उलझी शांति वार्ता


सरकार का आदेश क्या था?

मैतेई बाहुल इलाकों से आने वाली बस को कुकी बाहुल इलाकों में रोक दिया गया था। सरकार ने हिंसाग्रस्त राज्य में 'फ्री मूवमेंट' के आदेश दिए थे। गृहमंत्रालय ने कहा था कि हर हाल में सुरक्षित आवाजाही की इजाजत दी जाए।

क्यों आवाजाही का विरोध कर रहे हैं कुकी?
कुकी परिषद ने कहा, 'जब तक न्याय नहीं मिल जाता है, तब तक प्रतिबंध मुक्त आवाजाही का विरोध जारी रहेगा।'

किस आदेश पर हुआ था हंगामा?
गृहमंत्री अमित शाह ने 2 मार्च को सुरक्षा समीक्षा बैठक बुलाई थी। उन्होंने सुरक्षाबलों को आदेश दिया था कि राज्य में आवाजाही दुरुस्त की जाए। उन्होंने कहा था कि मैतेई राज्य के पहाड़ों से गुजरने दिए जाएं और कुकी समुदाय के लोग इंफाल घाटी में आ सकें। 

यह भी पढ़ें21 दिनों में ही मणिपुर में आ गई शांति, थम गई हिंसा, क्या-क्या बदला?


बसो को हैं सड़कों के खुलने का इंतजार
8 मार्च को इंफाल से अर्धसैनिक बलों के साथ सरकारी बसों को रवाना किया गया। एक बस जैसे ही कंगपोकपी में पहुंचे, हंगामा शुरू हो गया। बंद की वजह से इंफाल भेजे जा रहे, सामानों से लदे 450 ट्रक, नागा बाहुल सेनापति जिले में नेशनल हाइवे 2 पर फंस गए हैं। इन्हें कांगपोकपी ब्लॉक से आगे नहीं बढ़ने दिया जा रहा है। अब अगर बंद हट गया तो ट्रक, 30-30 के जत्थे में इंफाल की ओर रवाना होंगे।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap