logo

ट्रेंडिंग:

कहीं मस्जिदें ढकी गईं, कहीं नमाज का वक्त बदला; होली पर शहरों में अलर्ट

होली और जुमा एक ही दिन पड़ने के कारण प्रशासन अलर्ट पर है। यूपी के कई शहरों में मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया गया है। साथ ही जुमे की नमाज का वक्त भी बदल दिया गया है।

mosque

शाहजहांपुर में तिरपाल से ढकी मस्जिद, Photo Credit: PTI

रंग में भंग न पड़ जाए, इसके लिए प्रशासन से लेकर हर कोई अलर्ट पर है। इस बार होली और जुमा एक ही दिन पड़ रहा है। इसलिए कहीं मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया गया है तो कहीं पर नमाज का वक्त बदल गया है। 


उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में मस्जिदों को रंग-गुलाल से बचान के लिए तिरपाल से ढका गया है। संभल की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज का वक्त बदल गया है। उत्तराखंड के हरिद्वार में भी वक्त बदल दिया गया है। झारखंड में सीएम हेमंत सोरेने ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए हैं। 

 

यह भी पढ़ें-- 'रंग लगे तो मुबारक कहिए, नमाज 2 बजे बाद', अयोध्या में मौलवी की अपील

शाहजहांपुर में तिरपाल से ढकीं मस्जिदें

शाहजहांपुर में 300 सालों से 'लाट साहब होली' खेली जा रही है। इसमें एक व्यक्ति को लाट साहब बनाकर भैंसे पर बैठाया जाता है और जूतों से मारा जाता है। यह परंपरा 18वीं सदी में शुरू हुई थी। तब एक व्यक्ति को अंग्रेज अफसर बनाकर भैंसे पर बैठाकर जूतों से मारा जाता है। तब से ही हर साल होली पर ऐसा होता आ रहा है। इसका जुलूस निकाला जाता है।


इसलिए जुलूस के रास्ते में पड़ने वालीं मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया गया है, ताकि उनपर रंग या गुलाल ने पड़े। सथानीय प्रशासन ने रास्ते में बैरिकेड्स और CCTV कैमरे भी लगा दिए हैं। एसपी राजेश एस ने बताया, 'शहर में 18 जुलूस निकलने हैं, जिनमें दो लाट साहब के जुलूस शामिल हैं। बड़े जुलूसों को 3 जोन और 8 सेक्टर में बांटा गया है।' उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए 10 पुलिस सर्किल ऑफिसर, 250 सब इंस्पेक्टर और 1500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।


म्यूनिसिपल कमिश्नर कुमार मिश्रा ने बताया, 'जुलूस के रास्ते में पड़ने वालीं करीब 20 मस्जिदों को तिरपाल से ढका गया है, ताकि उनपर रंग या गुलाल न पड़े। 350 कैमरा लगाए गए हैं।' उन्होंने बताया कि मस्जिदों और बिजली के ट्रांसफॉर्मर के पास भी बैरिकेडिंग की गई है।

 

यह भी पढ़ें: उरांव से मीणा जनजाति तक, जानिए कैसे खेली जाती है यहां पारंपरिक होली

संभल में नमाज का वक्त बदला, मस्जिदें ढकीं

संभल में कुछ महीनों से हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। संभल की शाही जामा मस्जिद के अध्यक्ष जफर अली ने बताया कि 14 मार्च को जुमे की नमाज दोपहर 2.30 बजे होगी। 


जफर अली ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए दोनों समुदायों के लोगों से सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनाने और जुमे की नमाज अदा करने की अपील की। उन्होंने लोगों से कहा है कि वे ऐसे इलाकों में जाने से बचें जहां होली मनाई जा रही हो। 

 


जामा मस्जिद को भी तिरपाल से ढका गया है। पुलिस को भी तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि संभल की 10 मस्जिदें ढक दी गईं हैं।

 

यह भी पढ़ें: होली पर्व से जुड़ी 5 कहानियां, जो बताती हैं इस त्योहार का महत्व

इन शहरों में भी बदली टाइमिंग

यूपी के कई शहरों में जुमे की नमाज का वक्त बदला गया है। लखनऊ में जुमे की नमाज दोपहर 2.30 बजे होगी। मुरादाबाद के इमाम सैयद मासूम अली आजाद ने कहा कि जामा मस्जिद में जुमे की नमाज 1 की बजाय 2.30 बजे पढ़ी जाएगी। रामपुर में 2.30 बजे और उन्नाव और महाराजगंज में 2 बजे नमाज होगी।

अयोध्या में सभी मस्जिदों में दोपहर 2 बजे नमाज होगी। शहर काजी मोहम्मद हनीफ ने इसे लेकर निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा बरेली में भी मस्जिदों, दरगाह, मजार और इमामबाड़े को ढंका गया है।

 

हरिद्वार में भी बदला वक्त

उत्तराखंड के हरिद्वार में भी जुमे की नमाज का वक्त एक घंटे बढ़ा दिया गया है। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के उत्तराखंड अध्यक्ष मौलाना आरिफ कासमी ने बताया, 'होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के कारण बीच का रास्ता निकाला गया है। आमतौर पर जुमे की नमाज दोपहर 1.45 से 2.15 के बीच अदा की जाती है लेकिन होली को देखते हुए शहरी इलाकों में दोपहर 2.30 बजे के बाद नमाज पढ़ी जाएगी, जबकि ग्रामीण इलाकों में एक से डेढ़ घंटे पहले अदा की जाएगी।'

 

यह भी पढ़ें: भारत के वह मंदिर जहां होली पर प्रसाद के रूप में मिलता है गुलाल

झारखंड में सीएम सोरेन के सख्त निर्देश

सांप्रदायिक माहौल न बिगड़े, इसके लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, 'त्योहारों पर असामाजिक तत्व सक्रिय हो जाते हैं, इसलिए अधिकारियों को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।'


उन्होंने बताया कि ऐसे इलाकों में अलर्ट रहने को कहा गया है जहां सांप्रदायिक तनाव या संघर्ष हो सकता है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap