logo

ट्रेंडिंग:

NCERT 3 से 12वीं तक के छात्रों को करवाएगा ऑपरेशन सिंदूर की पढ़ाई

आने वाले समय में एनसीईआरटी ऑपरेशन सिंदूर को जल्द ही कक्षा 3 से 12 तक के छात्रों के लिए पाठ्यपुस्तकों का हिस्सा बनाने जा रहा है।

NCERT teach Operation Sindoor

फाइल फोटो। Photo Credit (@adgpi)

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा कदम उठाने जा रहा है। आने वाले समय में एनसीईआरटी ऑपरेशन सिंदूर को जल्द ही कक्षा 3 से 12 तक के छात्रों के लिए पाठ्यपुस्तकों का हिस्सा बनाने जा रहा है। पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि एनसीईआरटी छात्रों को भारत की रक्षा रणनीति और कूटनीतिक प्रतिक्रिया के बारे में जानने में मदद करने के लिए एक विशेष कक्षा मॉड्यूल विकसित कर रहा है।

 

इस मॉड्यूल के दो भाग होंगे - पहला कक्षा तीन से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए और दूसरा कक्षा नौ से 12 तक के छात्रों के लिए। एक सूत्र ने बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा तैयार विशेष मॉड्यूल में पहलगाम आतंकी हमले पर भारत की रणनीतिक सैन्य प्रतिक्रिया पर केंद्रित आठ से 10 पेज होंगे। 

 

यह भी पढ़ें: हर साल अपने पड़ोसियों को अरबों रुपये क्यों देता है भारत? राज़ क्या है

छात्रों को समझाई जाएगी कूटनीति

सूत्र ने कहा, 'इसका मकसद छात्रों को यह समझाना है कि देश आतंकवादी खतरों पर किस तरह से प्रतिक्रिया देते हैं और रक्षा, कूटनीति और मंत्रालयों के बीच समन्वय राष्ट्रीय सुरक्षा में किस प्रकार भूमिका निभाते हैं

 

यह भी पढ़ें: कारगिल विजय दिवस के 26 साल पूरे, वीर शहीदों कैसे याद कर रहा देश?

पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को एक घातक आतंकवादी हमले में 26 लोगों को उनके परिवार के सामने ही गोली मार दी गई थी। हमले के बाद पूरे देश में गुस्से का उबाल आ गया था। आम जनता के साथ में विपक्षी पार्टियों ने भी सरकार से पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने की बात कही थी।

 

इसके बाद भारत ने 6-7 मई की रात में पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च कर दिया था। इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर जवाबी कार्रवाई की, जिसके परिणामस्वरूप दोनों देशों के बीच चार दिनों तक संघर्ष चला था।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap