logo

ट्रेंडिंग:

किसी के छूटे अपने, किसी की मिली लाश, कैसे मची रेलवे स्टेशन पर भगदड़?

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अचानक मची भगदड़ में अब तक करीब 18 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और सीएम योगी जैसे नेताओं ने दुख जताया है। हादसा कैसे हुआ, कैसे भीड़ अचानक से बेकाबू हो गई, आइए जानते हैं।

New Delhi Railway Station

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन। (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में कई लोग मारे गए हैं। रेल मंत्रालय ने भगदड़ के उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। प्रयागराज के महाकुंभ में जाने के लिए यात्रियों की अचानक उमड़ी भीड़ ऐसे अनियतंत्रित हुई, जिसकी वजह से कम से कम 18 लोगों की मौत हुई है। हादसा रात करीब 9 से 10 बजे के बीच में हुआ है। 

रेल मंत्रालय ने भगदड़ पर कहा है कि यात्रियों की अचानक भीड़ बढ़ने से लोग हालात बिगड़े और अप्रत्याशित स्थिति के मद्देनजर कुछ यात्री बेहोश हो गए। भगदड़ में कुचलकर कई लोग मारे गए हैं। चश्मदीदों ने घायलों और बेसुध पड़े लोगों को सीपीआर दिया, पानी छिटक कर होश में लाने की कोशिश की लेकिन हर कोशिश नाकाम रही।


अधिकारियों ने बताया कैसे मची भगदड़
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर भीड़ बढ़ती जा रही थी। यहीं से प्रयागराज एक्सप्रेस रवाना होने वाली थी। भीड़ प्रयागराज के महाकुंभ मेले की ओर जाने वाली ट्रेनों में सवार होने के लिए आगे बढ़ रही थी। प्रयागराज जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी ट्रेनें लेट हो गई थीं, जिसकी वजह से स्टेशन पर अचानक भीड़ बढ़ गई।

यह भी पढ़ें: 'जब तक वह मिली, तब तक मर चुकी थी', भगदड़ पर चश्मदीदों की आपबीती

कैसे अचानक से मच गई भगदड़?
रेलवे से DCP केपीएस मल्होत्रा ने कहा, 'प्रयागराज एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी, प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ मौजूद थी। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी देरी से चल रही थीं। इन ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर मौजूद थे। 12, 13 और 14 पर भीड़ बढ़ती गई, जिसकी वजह से भगदड़ मची। रेलवे स्टेशन पर दो जगह भगदड़ मची। एक प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर और दूसरी प्लेटफॉर्म नंबर 16 के पास एस्केलेटर बंद होने पर।'

भगदड़ के बाद लोगों के छूटे सामान। 

सीढ़ियों की ब्लॉक करना पड़ा भारी
हादसे के बाद चश्मदीदों का कहना है कि भगदड़ इसलिए हुई क्योंकि रेलवे अधिकारियों ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्लेटफॉर्म 14 और 15 की एक-एक सीढ़ी को ब्लॉक कर दिया था। ट्रेनें देरी से चल रही थीं, इसलिए यात्रियों की भीड़ रेलवे स्टेशन पर बढ़ती चली गई। देखते ही देखते ही यह संख्या हजारों में पहुंच गई।

यह भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, 15 लोगों की मौत; दर्जनों घायल

अधिकारियों ने कहा कि दोनों सीढ़ियों खचाखच लोग भरे थे। लोग एक-दूसरे को सीढ़ियों की ओर जाने के लिए धक्का दे रहे थे। धक्का-मुक्की की वजह से कई लोग गिरे और भगदड़ मच गई। भीड़ ज्यादा होने और दम घुटने से कुछ लोगों की मौत हो गई है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap