15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर केंद्र सरकार ने जवाब दिया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के सवाल पर लिखित उत्तर में हादसे की वजह बताई है। उन्होंने अपने जवाब में कहा है कि एक पैसेंजर के सिर पर रखे सामान के गिरने की वजह से 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मची। सामान गिरने से यात्री सीढ़ियों पर गिर पड़े थे। उन्होंने अपने जवाब में कहीं भी 'भगदड़' शब्द का जिक्र नहीं किया है।
15 फरवरी को महाकुंभ जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ी थी। अचानक भगदड़ मची और 18 लोगों ने जान गंवा दी थी। 15 गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। हादसे के कुछ दिन बात ही रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन के प्लेटफॉर्म बदलने के एनाउंसमेंट की वजह से यह हादसा हुआ था।
यह भी पढ़ें: दुनिया पर टैरिफ लगाकर कितना कमा रहा है ट्रंप का अमेरिका?
हादसे पर क्या-क्या कहा गया था?
तब केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे पर कहा था क्या फेक न्यूज फैलाकर भगदड़ मचाई गई है, हम इस केस की जांच कर रहे हैं। रेलवे ने जवाब में कहा था कि फुटओवर ब्रिज पर एक शख्स फिसल गया था, जिसके बाद हादसा हुआ। वहीं पुलिस ने कहा कि एक जैसे नाम वाली दो ट्रेनों की वजह से यात्रियों में भागने की होड़ मची और हादसा हुआ।
रेलमंत्री ने राज्यसभा में क्या कहा?
रेलमंत्री ने राज्यसभा में कहा कि उस दिन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को कंट्रोल करने के उपाय किए गए थे। रात 8.15 पर फुटओवर ब्रिज पर यात्री धीरे-धीरे बढ़ने लगे। कई यात्री सिर पर सामान लादे हुए थे। ब्रिज पर आवाजाही प्रभावित हुई थी। एक यात्री के सिर से बहुत ज्यादा सामान गिरा, जिसका दबाव प्लेटफॉर्म 14 और 15 की सीढ़ियों पर पड़ा। यात्री लड़खड़ाकर गिरने लगे। यह हादसा, रात 8.48 पर फ्रुट ओवर ब्रिज 3 पर हुआ।
यह भी पढ़ें: 1900 करोड़ की डील और ईरानी तेल; ट्रंप ने 6 भारतीय कंपनियों को किया बैन
RPF ने अपनी रिपोर्ट में क्या कहा था?
RPF ने कहा था 15 फरवरी को रात 8.45 पर घोषणा की गई थी कि प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेसल प्लेटफॉर्म नंबर 12 से रवाना होगी। थोड़ी देर बाद एक और घोषणा हुई कि कुंभ स्पेशल ट्रेन, प्लेटफॉर्म 16 से रवाना होगी। इसके बाद अचानक भगदड़ मच गई। प्लेटफॉर्म 14 पर मगध एक्सप्रेस और उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म 15 पर खड़ी थी। तीनों ट्रेनों से आने-जाने वाले लोगों की भीड़ वहां थी। लोग ब्रिज 2 और 3 के जरिए आने लगे इसी दौरान धक्का-मुक्की हुई और भगदड़ मची।