logo

ट्रेंडिंग:

पहलगाम: कई घर जमींदोज, दर्जनों रेड, NIA जांच, आतंकियों की तलाश जारी

पहलगाम में आतंकियों की तलाश के लिए पुलिस संदिग्धों के घरों में तलाशी ले रही है। कई घर गिराए जा चुके हैं, 60 से ज्यादा रेड डाली जा चुकी है। पढ़ें रिपोर्ट।

Jammu and Kashmir

कश्मीर में संदिग्धों के घर चला बुलडोजर। (Photo Credit: PTI)

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 5 दिन बीत गए हैं। बैसरन घाटी में हुए इस हमले में 26 लोग जान गंवा चुके हैं। सुरक्षाबलों ने आतंकियों और उनके समर्थकों के खिलाफ जंग तेज कर दी है। बीते 48 घंटों में 6 आतंकियों के घरों को जमींदोज किया गया है। आतंकियों के नेटवर्क को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। जगह-जगह रेड डाली जा रही है। 
 
श्रीनगर में शनिवार को 60 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की गई, जबकि अनंतनाग में मोबाइल व्हिकल चेकपॉइंट स्थापित की गई हैं। गृहमंत्रालय ने पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने के निर्देश दिए थे। अब उन्हें वापस भेजा जा रहा है। यूपी में अल्पकालिक वीजा पर आए सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेज दिया गया है। अब इस हिंसा की जांच NIA कर सकती है।

यह भी पढ़ें: अहिंसा का मतलब कायरता नहीं… पहलगाम पर क्या बोले मोहन भागवत

आइए जानते हैं कश्मीर में अब तक क्या-क्या हुआ है- 

अमेरिका ने पहलगाम पर क्या कहा?
अमेरिका FBI चीफ काश पटेल ने पहलगाम हमले पर भारत को समर्थन दिया है। उन्होंने कहा है कि आंतक के खिलाफ जंग में हम भारत के साथ हैं। 

 

यूपी में कश्मीरी छात्रों पर नजर
यूपी के डीजीपी प्रवीण कुमार ने कश्मीरी छात्रों, पर्यटकों और व्यवसायियों की सुरक्षा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं जिससे कोई अप्रिय घटना न हो। कई जगहों पर उनके साथ बदसलूकी की खबरें सामने आई हैं।

बिलावल के बयान पर हंगामा
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी के भारत-विरोधी बयान की निंदा की। बिलावल भुट्टो ने सिन्धु नदी जल संधि को लेकर भारत पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया और धमकी भरे अंदाज में कहा कि सिन्धु हमारा है। सीएम हिमंता ने कहा कि भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद को खत्म करने और राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध है। 

यह भी पढ़ें: बजट से बैटलफील्ड तक: भारत और पाकिस्तान की सैन्य ताकत का अंतर

 

पहलगाम पर जमकर हो रही सियासत
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने हमले में सुरक्षा खामियों का आरोप लगाते हुए केंद्र से हमलावरों को खत्म करने की मांग की है। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने इस घटना को भारत-पाकिस्तान विभाजन के अनसुलझे सवालों से जोड़ा है।

ईरान ने क्या कहा है?
ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने भी हमले की निंदा की और क्षेत्रीय सहयोग से आतंकवाद से निपटने की अपील भी की। पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने अपने पति को शहीद का दर्जा देने की मांग उठाई है।

हर राज्य में जाएंगे कश्मीर के मंत्री
जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने मंत्रियों को अलग-अलग राज्यों में भेजा है, जिससे वहां रह रहे कश्मीरियों को सुरक्षा मिल सके। पहलगाम हमले के बाद कश्मीरी लोगों के साथ बदसलूकी की खबरें सामने आई हैं। भारत ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के आदेश दिए हैं। क्षेत्रीय स्थिरता की कोशिशें की जा रही हैं। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap