logo

ट्रेंडिंग:

'गोली का जवाब गोले से देंगे,' भोपाल से PM का पाकिस्तान को संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के जंबूरी मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने नारी शक्ति को चुनौती दी है। आतंकियों को भारी कीमत चुकानी होगी। पढ़ें रिपोर्ट।

PM Narendra Modi

भोपाल की जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (Photo Credit: PTI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पहलगाम पर 22 अप्रैल को हुआ हमला, भारत के स्वाभिमान पर हमला था, जिसके जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और आतंकियों को सबक सिखाया। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने देश की बेटियों को चुनौती दी थी, जिसका जवाब बेटियां दे रही हैं। सीमा पर बीएसएफ की वीर बेटियों ने अद्भुत शौर्य दिखाया है। पाकिस्तान जब सीमा पर गोलीबारी कर रहा था तो BSF में तैनात हमारी बेटियां, उनका मुंहतोड़ जवाब दे रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अब वक्त आ गया है कि अगर कोई गोली दागेगा तो हम उसका जवाब गोले से देंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल दौरे पर हैं। उन्होंने जंबूरी मैदान पर एक जनसभा को संबोधित किया और महिलाओं की तारीफ में कसीदे पढ़े। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो किया और देवी अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि अब NDA में बेटियों को भागीदारी मिल रही है। देश को नारी शक्ति पर गर्व है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'ये मेरा सौभाग्य है कि जिस काशी में लोकमाता अहिल्याबाई ने विकास के इतने काम किए, उस काशी ने मुझे भी सेवा का अवसर दिया है। आज अगर आप काशी विश्वनाथ महादेव के दर्शन करने जाएंगे तो वहां आपको देवी अहिल्याबाई की मूर्ति भी मिलेगी। माता अहिल्याबाई ने गवर्नेंस का एक ऐसा उत्तम मॉडल अपनाया, जिसमें गरीबों और वंचितों को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी गई।'

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन शील्ड: 3 राज्य, 2 UT में ड्रिल, गूंजेंगे वॉर सायरन, क्या होगा?

'बेटियां भारत की सुरक्षा की ढाल हैं'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'स्कूल से लेकर युद्ध के मैदान तक, आज देश अपनी बेटियों के शौर्य पर अभूतपूर्व भरोसा कर रहा है। नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन हों या फिर सीमापार का आतंक हो, आज हमारी बेटियां भारत की सुरक्षा की ढाल बन रही हैं।'

'ऑपरेशन सिंदूर नारी के सामर्थ्य का प्रतीक'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर हमारी नारीशक्ति के सामर्थ्य का भी प्रतीक बना है। हम सभी जानते हैं कि BSF का इस ऑपरेशन में कितना बड़ा रोल रहा है। जम्मू से लेकर पंजाब, राजस्थान और गुजरात की सीमा तक बड़ी संख्या में BSF की हमारी बेटियां मोर्चा संभाल रही थीं। उन्होंने सीमापार से होने वाली फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया।'

'तुम गोली चलाओगे तो जवाब गोली से मिलेगा'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से लेकर दुश्मनों की पोस्टों को ध्वस्त करने तक BSF की बेटियों ने अद्भुत शौर्य दिखाया है। अब भारत का एक-एक नागरिक कह रहा है, 140 करोड़ देशवासियों की बुलंद आवाज कह रही है कि अगर तुम गोली चलाओगे, तो मानकर चलो कि गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा।' 

'घर में घुसकर मारेंगे, कीमत चुकानी होगी'
पीएम मोदी ने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर ने डंके की चोट पर कह दिया ही कि आतंकवादियों के जरिए छद्म युद्ध नहीं चलेगा, अब घर में घुसकर भी मारेंगे और जो आतंकियों की मदद करेगा, उसको भी इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। ये चुनौती आतंकवादियों और उनके आकाओं के लिए काल बन गई है।'

यह भी पढ़ें: युद्ध हुआ तो कैसे चलेगा देश का सिस्टम? सिविल डिफेंस कानून से समझिए


'मिट्टी में मिल गए पाकिस्तान के आतंकी ठिकाने'

पीएम मोदी ने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर आतंकवादियों के खिलाफ भारत के इतिहास का सबसे बड़ा और सफल ऑपेरशन है। जहां पाकिस्तान की सेना ने सोचा तक नहीं था, वहां आतंकी ठिकानों को हमारी सेना ने मिट्टी में मिला दिया। सैंकड़ों किमी अंदर घुसकर मिट्टी में मिला दिया।'
 
'सिंदूर बन गया है शौर्य का प्रतीक'
पीएम मोदी ने कहा, 'भारत संस्कृति और संस्कारों का देश है। सिंदूर हमारी परंपरा में नारीशक्ति का प्रतीक है। रामभक्ति में रंगे हनुमानजी भी सिंदूर को ही धारण किए हुए हैं। शक्ति पूजा में हम सिंदूर का अर्पण करते हैं और यही सिंदूर अब भारत के शौर्य का प्रतीक बना है।'


अहिल्याबाई होल्कर पर पीएम ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'रोजगार के लिए, उद्यम बढ़ाने के लिए उन्होंने अनेक योजनाओं को शुरू किया। उन्होंने कृषि और वन उपज आधारित कुटीर उद्योग और हस्तकला को प्रोत्साहित किया।
खेती को बढ़ावा देने के लिए छोटी-छोटी नहरों का जाल बिछाया, उसे विकसित किया। उस जमाने में जल सरंक्षण को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने कितने ही तालाब बनवाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज तो हम लोग भी लगातार कह रहे हैं कैच द रेन, यानी बारिश के पानी की एक-एक बूंद को बचाओ। देवी अहिल्याबाई जी ने 250-300 साल पहले हमें ये काम बताया था। माता अहिल्याबाई राष्ट्र निर्माण में हमारी नारीशक्ति के अमूल्य योगदान का प्रतीक हैं।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'देवी अहिल्याबाई का एक प्रेरक कथन है। उसका भाव यही था कि जो कुछ भी हमें मिला है, वो जनता द्वारा दिया गया ऋण है, जिसे हमें चुकाना है। आज हमारी सरकार लोकमाता अहिल्याबाई के इन्हीं मंत्रों ओर चलते हुए कार्य कर रही है। 'नागरिक देवो भवः' ये आज गवर्नेंस का मंत्र है। हमारी सरकार विमेन लेड डेवलेपमेंट के विजन को विकास की धुरी बना रही है। सरकार की हर बड़ी योजना के केंद्र में महिलाएं हैं। आज जितने भी हमारे बड़े स्पेस मिशन हैं, उनमें बड़ी संख्या में महिला वैज्ञानिक काम कर रही हैं।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap