logo

ट्रेंडिंग:

'कम नंबर से तबाह नहीं होती जिंदगी', परीक्षा पे चर्चा में क्या बोले PM?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा की। उन्होंने छात्रों को संदेश दिया है कि लीडरशिप कभी थोपी नहीं जाती है, आपके आस-पास के लोग आपको स्वीकारते हैं। लीडर बनने के लिए धैर्य जरूरी है।

PM Narendra Modi

परीक्षा पर चर्चा करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (Photo Credit: PTI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों के साथ सोमवार को परीक्षा पे चर्चा की। उन्होंने इस कार्यक्रम में छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ संवाद किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि छात्रों को तनाव से बचाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पढ़ाई का बोझ मन में नहीं पालना चाहिए। तनाव को कम करने के लिए यह तय कर लें कि आपको कितना पढ़ना है, कैसे खुद को बाहर तनाव से निकाल सकते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों से कहा, 'हमारे समाज में दुर्भाग्य से ये घुस गया कि अगर हम स्कूल में इतने नंबर नहीं लाए, दसवीं-बारहवीं में इतने नंबर नहीं आए तो जिंदगी तबाह हो जाएगी। इसलिए पूरे घर में तनाव हो जाता है, ऐसे में आपको खुद को तैयार करना है।' 


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'आप सम्मान मांग नहीं सकते, आपको सम्मान कमाना पड़ेगा। इसके लिए आपको खुद को बदलना होगा। लीडरशिप थोपी नहीं जाती, आपके आस-पास के लोग आपको स्वीकारते हैं। लीडर बनने के लिए टीमवर्क सीखना बहुत जरूरी है, धैर्य बहुत आवश्यक है।'

यह भी पढ़ें: AAP और केजरीवाल के हाथ से MCD भी जाएगी? समझिए कैसे पलट गया पूरा मामला

'शिक्षा मतलब सर्वांगीण विकास'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'शिक्षा मंतलब संपूर्ण विकास होता है। छात्रों को दीवारों में ही नहीं कैद रहना चाहिए। उन्हें अपने सपनों को आकार देना चाहिए। किसी को यह सोचकर नहीं जीना चाहिए कि परीक्षाएं ही सबकुछ हैं। हम रोबोट की तरह जी नहीं सकते, हम इंसान हैं। आखिरकार हम पढ़ाई क्यों करते हैं? आगे जाने के लिए। हम, हर स्तर पर अपने सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई करते हैं।'

'वक्त के साथ बहो'
पीएम मोदी ने छात्रों को सीख दी कि हमें वक्त के साथ जीना चाहिए। हर लम्हे का आनंद लेना चाहिए। पीएम ने कहा, 'सबसे अमूल्य टिप है- लिव इन द मोमेंट। अगर वो पल चला गया तो बीत जाएगा, लेकिन अगर उस पल को हमने जी लिया, तो वो जिंदगी का हिस्सा बन जाता है।

परीक्षा पे चर्चा करते नरेंद्र मोदी। (Photo Credit: PTI)

परीक्षा की चिंता से कैसे बचें?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'बेचैनी और चिंता से बचने के लिए अपनी भावनाओं को अपनों से साझा करें। अभिभावकों को अपने बच्चों की तुलना दूसरे बच्चों से नहीं करनी चाहिए। उनकी महत्वाकांक्षाओं को समर्थन देना चाहिए। हर बच्चे में एक अनोखा टैलेंट होता है। स्किल बढ़ाने पर जोर देना चाहिए, जिससे वे अपनी ताकत पहचान पाएं।'

यह भी पढ़ें170 NGO, जज, नेता फ्रॉड के शिकार, केरल के किस स्कैम से हिल गई पुलिस?


'फेल होने से जिंदगी अटकती नहीं'

पीएम ने कहा, 'फेल होने से जिंदगी अटक नहीं जाती है। आपको तय करना होगा कि जीवन में सफल होना है कि किताबों से सफल होना है। जीवन में सफल होने का एक उपाय ये होता है कि अपने जीवन की विफलताओं को अपना टीचर बना लें। जीवन सिर्फ प​रीक्षाएं नहीं हैं, जीवन समग्रता में देखना चाहिए।'

शिक्षकों को पीएम ने क्या दी है सलाह?
पीएम मोदी ने कहा, 'शिक्षकों से भी मेरा आग्रह ​है कि आप, एक विद्यार्थी की दूसरे विद्यार्थी से तुलना मत कीजिए। किसी विद्यार्थी को और विद्यार्थियों के बीच टोका मत कीजिए। अगर कुछ कहना है, तो उसे अलग से कहिए।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap