logo

ट्रेंडिंग:

पुणे रेप केस: दीदी कहकर ले गया, बस में किया रेप, पुलिस का दावा

पुणे रेप केस के आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे अब पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस ने कोर्ट में वारदात की कहानी बताई है।

Pune Rape Case

पुणे रेप केस का आरोपी। (Photo Credit: PTI)

पुणे रेप केस के आरोपी दत्तात्रेय गाडे ने पीड़िता को रेप से पहले दीदी कहा था। दीदी कहकर वह उसे स्वर्गेट डिपो में खाली पड़ी एक बस में ले गया, फिर वहां जाकर उसने रेप की वारदात को अंजाम दिया है। पुणे कोर्ट ने आरोपी को 12 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। 
 
पुलिस ने कोर्ट में कहा है कि रेप केस के आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे ने 26 साल की महिला को दीदी कहा था। वह उसे बुलाकर स्वारगेट डिपो में खड़ी शिवशाही बस में ले गया, वहीं रेप किया। 

दीदी कहा और रेप कर दिया!
पुलिस ने कोर्ट से कहा कि पीड़िता सुबह 5.30 पर सतारा के लिए जाना चाहती थी। वह बस पकड़ने के लिए स्वारगेट बस डिपो पर खड़ी थी। तभी वहां से आरोपी गुजरा और उसके पास आकर कहा कि दीदी कहां जा रहा हूं। उसने बताया कि सतारा जाने वाली बस दूसरी जगह खड़ी है। पुलिस के मुताबिक आरोपी उसे बार-बार दीदी कह रहा था। पीड़िता को भरोसा हुआ तो वह उसके साथ गई। वह पीड़िता को डिपो में खड़ी शिवशाही बस में ले गया, वहीं रेप किया।  

यह भी पढ़ें: पानी ने पहुंचाया जेल, ऐसे पकड़ा गया पुणे रेप केस का आरोपी

महिलाओं से बदसलूकी के कई केस
पुलिस ने कोर्ट से कहा कि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है। उसके खिलाफ 12 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वारदात वाले दिन भी वह बस टर्मिनस के CCTV फुटेज में साफ तौर पर नजर आया था। पुलिस ने कोर्ट से कहा है कि वह जिस फोन का इस्तेमाल कर रहा था, उसका डेटा नहीं मिल पाया है। पुलिस ने कहा कि दत्तात्रेय गाडे के खिलाफ दर्ज आधा दर्जन मामलों में से 5 में महिलाएं शिकायतकर्ता हैं। आरोपी को 12 मार्च तक के लिए जेल भेजा गया है।

कैसे पकड़ा गया आरोपी?
पुणे पुलिस अलर्ट पर थी। शिरुर तहसील में गुरुवार आधी रात के आसपास ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया गया। वह एक धान के खेत में छिप गया था। आरोपी को वहीं से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को पकड़ने के लिए 13 पुलिस टीमों को तैनात किया गया था। आरोपी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में थाने तक पहुंचा गया। पुलिस ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत मांगी थी।

आरोपी ने की थी आत्महत्या की कोशिश
पुलिस का दावा है कि वह पुलिस से डरकर एक सूखे पेड़ में फांसी लगाकर खुदकुशी की कोशिश भी की थी। रस्सी टूट गई और वह खुदकुशी नहीं कर पाया। पुणे पुलिस के आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा है कि आरोपी के गले पर निशान है। ऐसा हो सकता है कि उसने खुदकुशी की कोशिश की हो। पुलिस मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। 

यह भी पढ़ें: पुणे रेप केसः आधी रात को पकड़ा गया आरोपी, 3 दिन से था फरार

प्यास लगी तब जाकर पकड़ाया
पुलिस ड्रोन और डॉग स्क्वॉड के जरिए उसकी तलाशी में जुटी थी। गन्ने के खेत में रेड डाली गई, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया। आरोपी ने एक शख्स के घर जाकर खाना मांगा था। जब तक पुलिस पहुंचती, वह भाग चुका था। उसे प्यास लगी थी और वह पानी मांगने आया था। 

क्या कह रहे हैं दत्तात्रेय के वकील?
समाचार एजेंसी PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी की ओर से पेश हुए वकील वाजिद खान ने कहा कि आरोपी की मीडिया ट्रायल की जा रही है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता खुद बस के अंदर गई थी। आपसी सहमति से दोनों के बीच संबंध बने थे।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap