किसानों और केंद्र सरकार के बीच एमएसपी सहित कई मांगों को लेकर बातचीत जारी है। इस बीच पंजाब के बड़े किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने रविवार को अपना आमरण अनशन खत्म कर दिया। डल्लेवाल ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर कानूनी गारंटी सहित आंदोलनकारी किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर पिछले साल 26 नवंबर को अनशन शुरू किया था।
डल्लेवाल ने पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के सरहिंद में आयोजित 'किसान महापंचायत' में घोषणा की कि वह अपना अनिश्चितकालीन अनशन समाप्त कर रहे हैं। डल्लेवाल ने महापंचायत में मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए कहा, 'आप (किसानों) सभी ने मुझसे आमरण अनशन खत्म करने को कहा है। आंदोलन को बनाए रखने के लिए मैं आपका ऋणी हूं। मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं। मैं आपके आदेश को स्वीकार करता हूं।'
यह भी पढ़ें: 'कुछ लोग बेवजह रोते हैं...,' तमिलनाडु में CM स्टालिन पर PM मोदी का तंज
कौन हैं डल्लेवाल?
डल्लेवाल संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) के संयुक्त मंच के वरिष्ठ नेता हैं। उन्होंने किसानों की मांगों को स्वीकार करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के लिए पिछले साल 26 नवंबर को आमरण अनशन शुरू किया था। जनवरी में केंद्र द्वारा किसान नेताओं को बातचीत के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद, डल्लेवाल ने खनौरी विरोध स्थल पर चिकित्सा सहायता लेने से मना कर दिया था। लेकिन अपना अनशन समाप्त नहीं किया।
कृषि मंत्री ने अनशन समाप्त करने की थी अपील
बता दें कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने शनिवार को डल्लेवाल से अनशन समाप्त करने की अपील की थी। रवनीत सिंह बिट्टू ने शनिवार को डल्लेवाल से अपील की थी कि वे अपनी भूख हड़ताल खत्म करके केंद्र सरकार के साथ आएं और बातचीत करें। एक वीडियो जारी करके बिट्टू ने कहा, 'आपका स्वास्थ्य ज्यादा जरूरी है। आपका जीवन पंजाब के लोगों के लिए कीमती है। क्योंकि किसानों और खेत मजदूरों के संघर्ष के लिए आपके नेतृत्व की हमेशा जरूरत होगी।'
इसके साथ ही कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान नेताओं से 4 मई को होने वाली सरकार के साथ में होने वाली वार्ता में भाग लेने का आग्रह किया है।