logo

ट्रेंडिंग:

मोहम्मद शमी और हसीन की लड़ाई कैसे हो गई? पढ़िए पूरी कहानी

हाई कोर्ट ने आदेश दिया है कि क्रिकेटर मोहम्मद शमी अपनी पत्नी और बेटी को हर महीने 4 लाख रुपये का गुजारा भत्ता दें। पढ़िए इसके पीछे की पूरी कहानी।

mohammed shami

मोहम्मद शमी और हसीन जहां, Photo Credit: Khabargaon

वैसे तो भारतीय स्टार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी की सधी हुई गेंदबाज़ी का जवाब क्रिकेट के मैदान पर बहुत कम बल्लेबाज़ों के पास होता है। मगर असल ज़िंदगी में उनकी लाइन लेंथ थोड़ी डगमगाई हुई है। कैसे? दरअसल अब मोहम्मद शमी को उनकी पूर्व पत्नी हसीन जहां और बेटी आयरा को हर महीने 4 लाख रुपये देने होंगे। यह फैसला कलकत्ता हाई कोर्ट ने सुनाया है।
 
यह पूरा मामला मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां से जुड़े सबसे बड़े विवाद का है, जिसमें हसीन जहां ने मोहम्मद शमी और उनके परिवार पर मारने, पीटने और प्रोस्टीट्यूशन के लिए उकसाने के आरोप लगाए थे। 23 जुलाई 2022 को शमी की ओर से हसीन जहां को  तलाक का नोटिस दिया गया था, जिसके बाद से दोनों अलग है। मामला फंस रहा था गुजारा-भत्ता की राशि की सहमति पर। जिसे लेकर अब कोलकाता हाई कोर्ट का फैसला आ गया है। कोर्ट ने शमी को आदेश दिया है कि वह हर महीने हसीन जहां को डेढ़ लाख और बेटी आयरा को ढाई लाख रुपये देंगे। शमी के इस केस में 21 अप्रैल 2025 को सुनवाई हुई थी, जिसका फैसला 1 जुलाई 2025 को आया है। कोर्ट ने निचली अदालत को यह आदेश भी दिया है कि मामला 6 महीने के अंदर सेटल हो जाना चाहिए।

 

साल 2023 में अलीपुर डिस्ट्रिक्ट सेशन कोर्ट ने मोहम्मद शमी को आदेश दिए थे कि वह अपनी पत्नी हसीन जहां को 50 हज़ार और बेटी को 80 हज़ार रुपये हर महीने देंगे। मगर हसीन जहां इससे सहमत नहीं थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें शमी की हैसियत के हिसाब से पैसा चाहिए क्योंकि वह क्रिकेटर हैं और महीने का कम से कम 7 करोड़ रुपये कमाते हैं। ऐसे में हसीन जहां ने 50 लाख रुपये की मांग की थी।

 

यह भी पढ़ें- शेख हसीना दोषी, 6 महीने की जेल, इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल का फैसला

 

हसीन जहां ने अलीपुर कोर्ट के फैसले को कलकत्ता हाई कोर्ट में चुनौती दी थी, जिसके बाद कलकत्ता हाई कोर्ट ने शमी की पत्नी और उनकी बेटी आयरा की मासिक राशि को बढ़ा दिया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शमी यह राशि पिछले 7 साल के हिसाब से देंगे। 


खैर यह तो हुई कोर्ट के फैसले की बात लेकिन लगे हाथ हमें उन आरोपों के बारे में जान लेना चाहिए जो शमी से अलग होने के बाद उनकी पत्नी हसीन जहां उनपर लगाए थे। वह कई बार अपने इंटरव्यू में इन आरोपों पर बात कर चुकी हैं। 

शमी और हसीन जहां की कहानी

 
हसीन जहां बताती हैं कि 7 अप्रैल 2014 को मोहम्मद शमी और उनकी शादी हुई थी और शमी ने ही उन्हें शादी के लिए प्रपोज़ किया था। उनका कहना है कि दोनों तब से रिलेशन में थे जब शमी कोई बड़े क्रिकेट स्टार नहीं बने थे। हसीन जहां का कहना है कि शमी की फैमिली उनकी शादी से कोई खास खुश नहीं थी। हसीन जहां एक इंटरव्यू में बताती हैं कि शमी के भाई ने उन्हें शादी की पार्टी वाले दिन ही अपनी हरकतों से काफी असहज महसूस करवाया। हसीन जहां के मुताबिक शादी के बाद उन्हें बुर्का पहनने के लिए मजबूर किया जाता और शमी के परिवार वाले उन्हें परेशान करने लगे।

 

यह भी पढ़ें: यूनुस ने PM मोदी से मांगी थी मदद, जवाब मिला तो नाराज क्यों हो गए?

 

हसीन जहां ने न सिर्फ मारपीट के आरोप लगाए थे बल्कि काफी चौंकाने वाले इल्ज़ाम भी लगाए। हसीन जहां ने आरोप लगाया कि शमी ने उन्हें अपने भाई के साथ उन्हें हम बिस्तर होने के लिए कहा और साथ ही उन्होंने शमी पर प्रोस्टीट्यूट के साथ संबंध रखने के इल्ज़ाम भी लगाए। एक इंटरव्यू में वह बताती हैं कि एक बार शमी साउथ अफ्रीका दौरे से वापस आ रहे थे तो घर लौटने की बजाए दुबई में ही रुक गए और वहां एक पाकिस्तानी प्रोस्टीट्यूट को उन्होंने अपने होटल में बुलाया था। 

शादी और विवाद 

 

आपका यह जानना भी ज़रूरी है कि हसीन जहां पहले से शादी-शुदा थीं। उनकी शादी शेख शैफुद्दीन नाम के शख्स से हुई थीं। जिनके साथ हसीन की दो बेटियां भी थीं। मगर दोनों का साल 2010 में तलाक हो गया था और दोनों अलग हो गए थे। इसके कुछ वक्त बाद हसीन जहां और मोहम्मद शमी एक पार्टी में मिले थे, जहां दोनों की दोस्ती हुई थी। हसीन बताती हैं, 'मुझे क्रिकेट में बिल्कुल इंटरेस्ट नहीं था, मैं एक अपर मिडिल क्लास फैमिली से थी जबकि शमी उस वक्त बंगाल टीम के लिए खेलते थे और बेहद गरीब परिवार से थे। इस वक्त मोहम्मद शमी का रिश्ता किसी और लड़की के साथ भी था।' हसीन जहां का कहना है कि तब उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं थी क्योंकि वह खुद तलाकशुदा थीं। अच्छी बात यह थी कि शमी ने मेरी दोनों बेटियों को स्वीकार किया था और बहुत प्यार दिखाता था। हसीन जहां एक किस्सा बताती हैं, ‘एक बार मेरी बेटी को बाथरूम में फिसलकर सर पर चोट लग गई थी। शमी पूरी रात मेरी बेटी का सर पकड़कर बैठा रहा था लेकिन इसके साथ ही हसीन जहां बताता हैं कि उन्हें बाद में पता चला कि वह सिर्फ दिखावा करता था क्योंकि शादी के बाद जब उनकी अपनी बेटी हुई तो शमी ने पहली शादी से हुई बेटियों को घर में घुसने से भी मना कर दिया था।'

 

यहां हम यह साफ कर देना चाहते हैं कि ये ऐसे इल्ज़ाम हैं जो हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर लगाए थे बाकी इनमें कितनी सच्चाई है यह हसीन जहान और शमी ही जानते हैं। हालांकि, मोहम्मद शमी ने इन सारी बातों को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया था। शमी के मुताबिक, उन्हें पता ही नहीं था कि हसीन जहां की शादी हो चुकी है या उनके दो बच्चे भी हैं। हसीन ने मैरिज सर्टिफिकेट पर खुद को बैचलर दिखाया था और दोनों बेटियों को अपनी बहन की बेटियां बताया था। शमी का तर्क था कि हसीन कहती थीं कि ये बेटियां उन्हें पापा कहकर बुलाना चाहती थीं इसलिए उनका मन रखने के लिए उन्होंने मना नहीं किया।

'कैटरीना कैफ से शादी करने चाहते थे शमी'

 

रही बात हसीन जहां की तो उनका यह भी आरोप था कि शोहरत मिलने के बाद मोहम्मद शमी उनसे बेहतर किसी लड़की की तलाश में थे। एक इंटरव्यू में हसीन जहां कहती हैं, 'दरअसल शमी चाहते थे कि जिस तरह विराट कोहली की शादी अनुष्का शर्मा से हुई है, जिस तरह हरभजन सिंह की शादी गीता बसरा से हुई उसी तरह उसकी शादी कैटरीना कैफ से हो जाए।'

 

इन सभी बातों के जवाब में शमी कहते हैं कि हसीन के ये सारे आरोप सिर्फ प्रॉपर्टी के लिए हैं क्योंकि शमी ने अपना अकाउंट मैनेज करने के लिए अपने बड़े भाई की मदद ली थी जबकि हसीन चाहती थीं कि उनके भाई के हाथ से सब कुछ ले लिया जाए।' शमी के वही बड़े भाई हैं जिनपर हसीन जहां ने रेप का आरोप लगाया था। हसीन के मुताबिक, 7 दिसंबर 2017 के दिन उनके साथ रेप किया गया जबकि इसके जवाब में शमी कहते हैं, 'यह पॉसिबल ही नहीं है क्योंकि इस दिन हसीन जहां ताज होटल में थीं। 2 दिसंबर 2017 से 6 दिसंबर 2017 तक हमने दिल्ली में एक टेस्ट मैच खेला था, जिसके बाद भुवनेश्वर कुमार का रिसेस्पशन हुआ था और हसीन जहां भी मेरे साथ थीं। फिर रेप कैसे पॉसिबल हो सकता है जबकि मेरे भाई उस वक्त मुरादाबाद में थे।'

 

शमी एक बहुत गंभीर आरोप यह भी लगाते हैं, 'हसीन जहां मुझे अपने मां-बाप से बात नहीं करने देती थीं, जिसका नतीजा यह रहा कि उनकी मौत से पहले मैं उनसे बात तक नहीं कर सका। हसीन जहां ने घर में इतना क्लेश कर दिया था कि मेरे मां-बांप का चूल्हा तक अलग हो गया था।'

 

साल 2018 में हसीन जहां ने कोलकाता लाल बाज़ार पुलिस स्टेशन में दी गई अपनी शिकायत में मोहम्मद शमी और उनके भाई के खिलाफ मारपीट और शोषण जैसे आरोप लगाए। दोनों के खिलाफ चार्जशीट बनाई गई और कोर्ट ने गिरफ्तारी का वारंट जारी किया, दोनों को लिमिट दी गई कि इतने दिनों में आप बेल ले सकते हैं लेकिन हसीन जहां का आरोप है कि शमी ने पैसे के बलपर उनके ही वकीलों को मैनेज किया और गिरफ्तारी के साथ हर मामले में स्टे ले लिया और उनका केस खराब कर दिया। इसके बाद ही हसीन जहां कोलकाता हाई कोर्ट पहुंची। हसीन जहां के अनुसार जब उन्हें हाई कोर्ट से मदद नहीं मिली तब वह 2023 में सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई।

 

इसी साल सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता हाई कोर्ट को 2018 में दर्ज कराए गए मामले का निपटारा करने का निर्देश दिया। फिलहाल ये हसीन और मोहम्मद शमी के एक-दूसरे पर आरोप हैं, मगर कोलकाता हाई कोर्ट ने अपने फैसले में गुजारा भत्ते की राशि तय कर दी है। हालांकि, दोनों का तलाक अब भी लंबित है। 

Related Topic:#Mohammed Shami

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap