बिहार विधानसभा में मॉनसून सत्र के चौथे दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष में एक बार फिर से भिड़ंत देखने को मिली। इस बात सम्राट चौधरी और तेजस्वी यादव के बीच सदन में जमकर बहस हो गई। तेजस्वी यादव ने सदन में कहा कि वोटर वेरिफिकेशन में फर्जीवाड़ा हो रहा है। बीएलओ खुद साइन कर रहे हैं। पत्रकार पर एफआईआर करने वाले आप कौन होते हैं.
तेजस्वी के इस बयान पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भड़क गए और कहा, 'आप कौन होते हैं। जिसका बाप अपराधी है, वह क्या बोलेगा। चल हट..लुटेरा हो-लुटेरा...वो क्या बोलेगा।'
यह भी पढ़ेंः 'आप सरकार चलाएं, निशांत को सौंपे दें JDU' कुशवाहा का CM नीतीश से आग्रह
‘गीला हो जाएगा’
इसके बाद सदन में काफी हंगामा होने लगा। सम्राट चौधरी के बयान पर तेजस्वी ने कहा, 'इतना तेज बोलोगे तो गीला हो जाएगा।' बाद में तेजस्वी ने सदन के बाहर पत्रकारों के सामने सफाई देते हुए कहा कि 'गीला हो जाएगा' अपशब्द नहीं है। उन्होंने कहा अपशब्द हमने सुना है। अपने माता-पिता की गालियां मैंने सुनी हैं। कल डिप्टी सीएम गाली दे रहे थे आज इनके चेला चपाट गाली दे रहे हैं।
तेजस्वी ने कहा कि भाजपाई गुंडों में सच सुनने की ताकत नहीं रह गई है. हम मुद्दे की बात कर रहे थे, तर्क और सबूत के साथ बात कर रहे थे, प्वाइंट टू प्वाइंट बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पहली बात देखा गया है कि सदन में सत्ता पक्ष के लोग हल्ला मचा रहे थे और हंगामा कर रहे थे.
तेज प्रताप भी बिगड़े
वहीं सम्राट चौधरी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तेज प्रताप ने कहा कि बीजेपी के लोग गुंडई करने की कोशिश कर रहे हैं। सम्राट चौधरी को निशाना बनाते हुए उन्होंने कहा, 'सम्राट चौधरी संयमित रहें और संयमित भाषा का प्रयोग करें नहीं तो जनता उनका बुखार छुड़ा देगी।'
यह भी पढ़ें: निगेटिव कैंपेनिंग: बिहार से दिल्ली तक, हिट या फ्लॉप है यह फॉर्मूला?
बुधवार को तेजस्वी और नीतीश कुमार के बीच भी नोकझोंक हुई थी। तेजस्वी विधानसभा में एसआईआर पर बहस कर रहे थे उस दौरान नीतीश ने कहा था कि अंड-बंड बोलते हो। उन्होंने भी लालू प्रसाद यादव पर ही निशाना साधा था। नीतीश ने कहा था कि तुम बच्चा थे, तुम्हारे पिता जी और माता जी के टाइम में कितना काम हुआ था। 20 साल में हमने जो किया है वह सबके सामने है।