logo

ट्रेंडिंग:

'डेटा है, सूचना है,' कांग्रेस ने 'वोट चोरी' पोर्टल पर क्या कहा है?

वोट चोरी के खिलाफ राहुल गांधी ने एक नया कैंपेन लॉन्च किया है। उन्होंने चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी पर धांधली का नया आरोप लगाया है।

Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी। (Photo Credit: INC/X)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर लगातार वोट चोरी की आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि वोटर लिस्ट में बड़े स्तर पर धांधली की गई है। बढ़ते आरोप-प्रत्यारोप के बीच कांग्रेस ने शिकायत और समर्थन के लिए एक नया वेब पोर्टल शुरू किया है। लोग इस कथित 'वोट चोरी' के मुहिमत से जुड़कर अपनी बातें रख सकते हैं। राहुल गांधी का दावा है कि यह कवायद, चुनाव आयोग की जवाबदेही तय करने के मकसद से कांग्रेस कर रही है।

कांग्रेस के इस वेब पोर्टल पर लोग डिजिटल वोटिंग लिस्ट की मांग का समर्थन करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। कोई भी शख्स इस पोर्टल लिंक पर क्लिक करके ‘‘वोट चोरी का सबूत, निर्वाचन आयोग से जवाबदेही की मांग और वोट चोरी की रिपोर्ट' डाउनलोड कर सकता है।

यह भी पढ़ें: 'विजय सिन्हा के पास 2 EPIC,' बिहार के डिप्टी CM पर तेजस्वी का आरोप

कांग्रेस के 'वोट चोरी' पोर्टल पर क्या है?

 ‘वेब पेज’ पर गांधी का एक वीडियो भी है जिसमें वह भारतीय जनता पार्टी और निर्वाचन आयोग के बीच मिलीभगत से चुनाव में बड़ी आपराधिक धोखाधड़ी  अपने विस्फोटक दावों को दोहराते दिख रहे हैं। उन्होंने कर्नाटक के एक निर्वाचन क्षेत्र में एक विश्लेषण का हवाला देते हुए इसे संविधान के विरुद्ध अपराध बताया है।

क्या आरोप लगा रहे हैं राहुल गांधी?

कांग्रेस ने अपने वोट चोरी पोर्टल पर लिखा है, 'वोट हमारे लोकतंत्र की नींव है, लेकिन इस पर बीजेपी हमला कर रही है। चुनाव आयोग भी इस साजिश में शामिल है। बेंगलुरु सेंट्रल के सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र में हमें एक लाख से अधिक फर्जी मतदाता मिले, जिन्होंने बीजेपी को इस लोकसभा सीट को जीतने में मदद की। कल्पना कीजिए कि ऐसा 70 से 100 सीट पर हो रहा है, जो स्वतंत्र चुनाव को नष्ट कर देगा।'

कैसे यह पोर्टल काम करेगा?

राहुल गांधी के मुताबिक एक बार जब कोई व्यक्ति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा लेता है तो उसके नाम पर एक प्रमाणपत्र जारी किया जाता है। प्रमाण पत्र पर लिखा होता है कि वह  वोट चोरी के खिलाफ है। प्रमाणपत्र में लिखा है, 'मैं निर्वाचन आयोग से डिजिटल मतदाता सूची की राहुल गांधी की मांग का समर्थन करता हूं।' 

 

यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव ने 'फर्जी' वोटर कार्ड दिखाया? चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

रजिस्ट्रेशन फोन के जरिए भी हो सकता है। आप कॉल भी कर सकते हैं या लिंक को भरकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्रमाणपत्र पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और कोषाध्यक्ष अजय माकन के हस्ताक्षर हैं। कई कांग्रेस नेताओं और समर्थकों ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया और सर्टिफिकेट को सोशल मीडिया पर शेयर किया।


वोट चोरी रोकने का कांग्रेस का प्लान क्या है?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी रोकने के लिए एक प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया है। उन्होंने कहा, 'वोट चोरी ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के बुनियादी लोकतांत्रिक सिद्धांत पर हमला है। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के लिए साफ़-सुथरी मतदाता सूची अनिवार्य है।चुनाव आयोग से हमारी मांग साफ है। पारदर्शिता दिखाएं और डिजिटल मतदाता सूची सार्वजनिक करें, ताकि जनता और राजनीतिक दल उसका खुद ऑडिट कर सकें।'

कहां कॉल करें?

कांग्रेस ने इस मुहिम के लिए एक पोर्टल भी लॉन्च किया है। कांग्रेस के इस मुहिम से ww.votechori.in/ecdemand पर जाकर जुड़ सकते हैं। 9650003420 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। 

कांग्रेस-चुनाव आयोग में ठनी गई है

राहुल गांधी के वोट चोरी’ के आरोप पर चुनाव आयोग के अधिकारियों ने खारिज किया है। चुनाव आयोग का कहना है कि राहुल गांधी अपने दावों के समर्थन में एक हलफनामा दायर करें या फर्जी आरोप लगाने के लिए देश से माफी मांगे। चुनाव आयोग और कांग्रेस नेताओं के बीच इसे लेकर तीखी बहस हो रही है।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap