दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने सोमवार को विधानसभा में बोलते हुए आम आदमी पार्टी की हेल्थ सर्विसेज पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ल सरकार का पूरा का पूरा स्वास्थ्य विभाग और दिल्ली सरकार के अस्पताल खुद बीमार हैं।
उन्होंने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि दिल्ली के अस्पतालों को खुद पहले इलाज की जरूरत है। दिल्ली की सीएम ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया। यह आरोप लगाते हुए कि 'आप-दा' के पिछले दस सालों में स्वास्थ्य के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है उन्होंने कहा कि उनके कारनामे अब सामने आने लगे हैं।
यह भी पढ़ें- AAP की शराब नीति से कैसे हुआ नुकसान? CAG रिपोर्ट में खुलासा
मोहल्ला क्लीनिक को बताया फर्जी
आगे उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक को भी निशाना बनाया और कहा कि मोहल्ला क्लीनिकों की हालत ऐसी थी कि मरीज फर्जी थे, दवाइयां भी फर्जी थीं, लेकिन एक चीज असली थी, भुगतान असली था, बाकी सब फर्जी। उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिकों के नाम पर करोड़ो का भुगतान हुआ।
भाषण में डाला हंगामा
इस बात को लेकर सोमवार को सदन में जमकर हंगामा भी हुआ। सीएम के भाषण में बाधा डालने को लेकर पार्टी विधायक जरनैल सिंह को सदन में मार्शलों द्वारा बाहर निकाल दिया गया। इस बीच आप विधायक और सत्ता पक्ष में कैग रिपोर्ट को लेकर खूब नोकझोंक भी हुई। सोमवार को तीन दिन बाद सदन में आए थे।
यह भी पढ़ें- आखिरी बार 2022 में आई थी दिल्ली की CAG रिपोर्ट, आखिर उसमें था क्या?
आतिशी पर भी साधा निशाना
सीएम ने कहा, 'मुझे आतिशी की चिंता है कि केजरीवाल इनती साइड मत लीजिए। अरविंद केजरीवाल कौन से बिल में घुस गए हैं? स्वाति मालीवाल के साथ घर में मारपीट की जा सकती है तो आतिशी के साथ भी हो सकती है।'
उन्होंने आगे कहा कि अभी सिर्फ दो रिपोर्ट आई हैं और इनके काले चिट्ठे खुल रहे हैं। कुल 12 रिपोर्ट आनी हैं। कोविड के समय में बजट कम यूज हुआ। उन दिनों में परिवारजनों पर क्या गुजर रही थी? जब अशोक गोयल कोविड के समय के हालत का जिक्र कर रहे थे, तब आप विधायक हंस रहे थे। आपदा सरकार के 10 साल में भ्रष्टाचार हुआ है।